16 August 2023 Current affairs in Hindi | 16 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "16 August 2023 Current affairs in Hindi | 16 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

16 August 2023 Current affairs in Hindi

16 August 2023 Current affairs,16 August 2023 Current affairs in Hindi,16 August 2023 Current affairs mcq,16 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,august 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,16 August 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग ने किसके साथ मिलकर नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 लॉन्च किया हैं?
a) ISRO
b) BARC
c) HAL
d) DRDO
Ans :- ISRO

  • अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग ने इसरो के सहयोग से स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज (एनएसआईसी) 2023 लॉन्च किया हैं।
  • यह एनएसआईसी अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष उत्साही लोगों का समर्थन करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। 
  • नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बढ़ती भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के प्रति प्रोत्साहित करना है।
  • नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज उन्हें अपना नवाचार दिखाने और आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाने का अवसर देगा।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में 9वें इंडिया- इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) मनोज सिन्हा
d) राजनाथ सिंह
Ans :- मनोज सिन्हा

  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा नई दिल्ली में 9वां इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई एक्सपो और सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया गया।
  • यह प्रतिष्ठित सम्मेलन, एमएसएमई विकास मंच द्वारा आयोजित किया गया, नीति निर्माताओं और छोटे, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम क्षेत्र के उद्यमियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के रूप में काम करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जो राष्ट्र की आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।


Q. हाल ही में नागालैंड की पहली नागा परम्परागत भोजन प्रयोगशाला किस जिले के जपफू क्रिश्चियन कॉलेज में शुरू हुई?
a) कोहिमा
b) नोक्लाक
c) दीमापुर
d) मोकोकचुंग
Ans :- कोहिमा

  • नागालैंड की पहली नागा परंपरागत भोजन प्रयोगशाला कोहिमा जिले के जपफू क्रिश्चियन कॉलेज में शुरू हुई हैं।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, जपफू क्रिश्चियन कॉलेज नागालैंड विश्वविद्यालय के तहत नागा परंपरागत भोजन प्रयोगशाला कौशल को एक संवर्धन पाठ्यक्रम के रूप में शुरू कर रहा है।
  • इसमें नागालैंड की 15 मूल जनजातियों के मुख्य व्यंजनों का अध्ययन, पकाना और नागा खाद्य सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और प्रसारित करने के लिए विश्लेषण किया जाएगा।
  • अपने 16 एकड़ के परिसर में, कॉलेज कई देशी फलों के पेड़ों के साथ-साथ अन्य मौसमी फलों को भी संरक्षित कर रहा है जो इसके पर्यावरण के अनुकूल हैं।

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया गया है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) वित मंत्रालय
d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Ans :- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज लॉन्च किया गया है।
  • इस भारतीय वेब ब्राउज़र डेवलपमेंट चैलेंज का नेतृत्व एमईआईटीवाई, सीसीए और सी-डैक बैंगलोर द्वारा किया गया।
  • इस चैलेंज में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से सरकारी विभागों, उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा जगत से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Q. हाल ही में किस राज्य ने भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडेक्स) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क (एडीएमएफ) लॉन्च किया है?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) कर्नाटक
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना

  • भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडेक्स) और कृषि डेटा प्रबंधन फ्रेमवर्क (एडीएमएफ) तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के तारक रामाराव द्वारा हैदराबाद में लॉन्च किया गया।
  • इस एडेक्स को कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के रूप में विकसित किया गया है।
  • यह तेलंगाना राज्य सरकार, विश्व आर्थिक मंच और भारतीय विज्ञान संस्थान के बीच एक सहयोग है।


Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा भारत का पहला पर्यावरण-अनुकूल डेबिट कार्ड लॉन्च किया गया है?
a) IDFC बैंक
b) पेटीएम पेमेंट बैंक
c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans :- एयरटेल पेमेंट्स बैंक

  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा भारत का पहला पर्यावरण-अनुकूल डेबिट कार्ड लॉन्च किया गया हैं।
  • यह डेबिट कार्ड पुनर्चक्रित पॉलीविनाइल क्लोराइड (आर-पीवीसी) से बना हैं।
  • पॉलीविनाइल क्लोराइड एक उच्च शक्ति वाला थर्मोप्लास्टिक पदार्थ है। यह दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पॉलिमर में से एक है।
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक की स्थापना :- जनवरी, 2017
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय :- नई दिल्ली
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ :- अनुब्रत बिस्वास

Q. हाल ही में 24×7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक कौनसा बना हैं?
a) HDFC बैंक
b) IDFC बैंक
c) पंजाब नेशनल बैंक
d) AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
Ans :- AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक सातों दिन चौबीस घंटे (24×7) वीडियो बैंकिंग सेवा देने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।
  • यह सेवा आमने-सामने बातचीत जैसी सुविधा वाला एक वर्चुअल मंच है। इसमें ग्राहक वीसी जैसे वीडियो कॉल के माध्यम से कभी भी कहीं भी वीडियो बैंकर के साथ बातचीत कर सकते हैं।
  • AU बैंक ने उन्नत एन्क्रिप्शन, AI-आधारित चेहरे की पहचान, OTP, हस्ताक्षर सत्यापन और वीडियो सत्यापन के साथ उच्चतम मानक स्थापित किए हैं।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में ईआरएमईडी कंसोर्टियम के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) डॉ. हर्ष वर्धन
c) डॉ भारती पवार
d) डॉ मनसुख मंडाविया
Ans :- डॉ भारती पवार

  • औषधि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन संघ के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन 11 अगस्त 2023 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती पवार द्वारा नई दिल्ली में किया गया।
  • डॉ भारती पवार ने राष्ट्रीय औषधि पुस्तकालय के ईआरएमईडी एक्सेस बुकलेट और न्यूज़लेटर भी लॉन्च किया।
  • राष्ट्रीय औषधि पुस्तकालय का इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज इन मेडिसिन (एनएमएल-ईआरएमईडी) कंसोर्टियम प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रव्यापी इलेक्ट्रॉनिक सूचना संसाधन विकसित करने की एक पहल है।


Q. हाल ही में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का टाइटल किस देश ने जीता हैं?
a) भारत
b) मलेशिया
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans :- भारत

  • चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया।
  • भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चार जीत के साथ सबसे सफल टीम बन गई है। पाकिस्तान तीन खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां संस्करण 3-12 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित हुआ। इसका आयोजन एशियाई हॉकी महासंघ द्वारा किया गया था।

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस स्थान पर इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी हैं?
a) लखनऊ
b) गुरुग्राम
c) गांधीधाम
d) जयपुर
Ans :- गांधीधाम

  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 12 अगस्त को कच्छ के गांधीधाम में इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी हैं।
  • यह संयंत्र उर्वरकों के आयात को कम करने और भारत को उर्वरकों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • नैनो यूरिया मिट्टी के पोषक तत्वों के संरक्षण और उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग को सुनिश्चित करने में भी मदद करेगा।

आप डेली करंट अफेयर्स 16 August 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 August  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....