17 September 2023 Current affairs in Hindi | 17 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "17 September 2023 Current affairs in Hindi | 17 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

17 September 2023 Current affairs in Hindi

17 September 2023 Current affairs,17 September 2023 Current affairs in Hindi,17 September 2023 Current affairs mcq,17 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,17 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी सर्टिफिकेट जारी करने वाला 13वां देश कौन बना हैं?
a) भारत
b) कम्बोडिया
c) जापान
d) तंजानिया
Ans :- भारत

Explanation:-
  • भारत इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी सर्टिफिकेट जारी करने वाला 13वां देश बना हैं।
  • यह घोषणा केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा 14 सितंबर को नई दिल्ली में की गई थी, जो भारत की मेट्रोलॉजिकल क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है।

Q. हाल ही में आईसीसीआर ने बिहार में किस विश्वविद्यालय में 'वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी' का आयोजन किया हैं?
a) नालंदा विश्वविद्यालय
b) मगध विश्वविद्यालय
c) पटना विश्वविद्यालय
d) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
Ans :- नालंदा विश्वविद्यालय

Explanation:-
  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं को दिखाने के लिए बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में 'वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी' का आयोजन किया हैं।
  • आईसीसीआर द्वारा विश्वविद्यालय को इसके अत्यधिक महत्व और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की उपस्थिति के कारण आयोजन स्थल के रूप में चुना गया हैं।
  • बिहार के वैशाली को दुनिया का पहला गणतंत्र माना जाता है। यह वह स्थान है जहां लोकतंत्र की जड़ों का पता लगाया जा सकता है।
  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) एक स्वायत्त संगठन है जिसकी स्थापना 1950 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने की थी।


Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश में दिव्य कला मेला किस स्थान पर आयोजित किया जा रहा हैं?
a) मथुरा
b) वाराणसी 
c) वृन्दावन
d) लखनऊ
Ans :- वाराणसी 

Explanation:-
  • उत्तर प्रदेश में दिव्य कला मेला 15-24 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा हैं। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद शामिल होंगे।
  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांग कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए ‘दिव्य कला मेला’ नामक एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य PwD/ दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितनी वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) पीठ स्थापित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है?
a) 25
b) 28
c) 31
d) 33
Ans :- 31

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) की 31 पीठ स्थापित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
  • केंद्र सरकार का यह निर्णय व्यवसायों को विभिन्न विवादों को कुशलतापूर्वक हल करने में मदद करेगा।
  • उत्तर प्रदेश में तीन जीएसटीएटी पीठ तथा गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में प्रत्येक में दो-दो बेंच स्थापित की जाएंगी।

Q. हाल ही में मास्टरकार्ड इंडिया के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) संजय सिन्हा
b) रजनीश कुमार
c) गौतम अग्रवाल
d) कैलाश चौधरी
Ans :- रजनीश कुमार

Explanation:-
  • भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को गुरुवार को क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड इंडिया का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैं। 
  • यह कदम भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और घरेलू भुगतान के गतिशील परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए मास्टरकार्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
  • रजनीश कुमार मास्टरकार्ड की दक्षिण एशिया कार्यकारी टीम को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे। इस टीम का नेतृत्व गौतम अग्रवाल कर रहे हैं, जो दक्षिण एशिया के डिवीजन प्रेसिडेंट और कंट्री कॉर्पोरेट ऑफिसर, भारत हैं।


Q. हाल ही में किसे डॉ. एएम गोखले पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
a) डॉ. रविकुमार सिहाग
b) डॉ. चेतन शर्मा
c) डॉ. केशव पंवार
d) डॉ. संजय कुमार मिश्रा
Ans :- डॉ. संजय कुमार मिश्रा

Explanation:-
  • भारतीय सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में कार्यरत प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा को पुणे में प्रतिष्ठित "डॉ एएम गोखले पुरस्कार" प्राप्त हुआ।
  • डॉ. एएम गोखले एक प्रसिद्ध नेत्र विज्ञान शिक्षक थे, जिनके नाम पर इस पुरस्कार का नाम रखा गया है। 
  • ब्रिगेडियर डॉ. संजय कुमार मिश्रा भारतीय सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में सबसे उच्च पदस्थ अधिकारियों में से एक हैं।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना शुरू की गई हैं?
a) केरल
b) ओडिशा
c) झारखण्ड
d) बिहार
Ans :- ओडिशा

Explanation:-
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माताओं, किशोरियों और बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ‘मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना’ शुरू की हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत 15 से 19 वर्ष की आयु की लड़कियों को पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ओडिशा 2020-21 के लिए पोषण बजट डिजाइन करने वाला देश का पहला राज्य है।

Q. हाल ही में असम के राजभवन में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विकसित 'सरपंच संवाद' मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) गुलाब चंद कटारिया
d) हिमंत बिस्वा सरमा
Ans :- गुलाब चंद कटारिया

Explanation:-
  • असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विकसित 'सरपंच संवाद' मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण किया।
  • यह मोबाइल एप्लिकेशन नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और सरपंचों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक मंच के रूप में कार्य करता है।
  • असम के मुख्यमंत्री :- हिमंत बिस्वा सरमा
  • असम के राज्यपाल :- गुलाब चंद कटारिया
  • असम की राजधानी :- दिसपुर


Q. हाल ही में लुब्रिकेंट ब्रांड मोबिल ने किसे अपने नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना हैं?
a) वरुण धवन
b) हृतिक रोशन
c) आयुष्मान खुराना
d) पंकज त्रिपाठी
Ans :- हृतिक रोशन

Explanation:-
  • लुब्रिकेंट ब्रांड मोबिल ने बॉलीवुड के सुपरस्टार हृतिक रोशन को अपने नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चुना हैं।
  • हृतिक रोशन ने मोबिल को मानव प्रगति में आगे बढ़ने, विश्वास और ग्राहक संतुष्टि के क्षेत्र में ब्रांड की अद्वितीयता को पुनर्जीवित किया है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 12 सितंबर
b) 13 सितंबर
c) 14 सितंबर
d) 15 सितंबर
Ans :- 15 सितंबर

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस 15 सितंबर को मनाया जाता हैं
  • यह लिम्फोमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, रक्त कैंसर का एक समूह जो लसीका प्रणाली को प्रभावित करता है, हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

आप डेली करंट अफेयर्स 17 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....