16 September 2023 Current affairs in Hindi | 16 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "16 September 2023 Current affairs in Hindi | 16 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

16 September 2023 Current affairs in Hindi

16 September 2023 Current affairs,16 September 2023 Current affairs in Hindi,16 September 2023 Current affairs mcq,16 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,16 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में अमेज़ॅन के AWS ने क्लाउड टेक्नोलॉजीज के साथ AI क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किसके साथ साझेदारी की हैं?
a) ISRO
b) BARC
c) SPACE-X
d) NASA
Ans :- ISRO

Explanation:-
  • अमेज़ॅन के AWS ने क्लाउड टेक्नोलॉजीज के साथ AI क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इसरो के साथ साझेदारी की हैं।
  • इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से अंतरिक्ष तकनीक नवाचारों का समर्थन करना है, जिससे अंतरिक्ष क्षेत्र में रोमांचक संभावनाएँ खुलती हैं।
  • ISRO, इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन और ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe), और AWS वित्तीय क्षेत्र के स्टार्टअप समुदाय को बढ़ावा देने और विस्तारित करने के लिए सहयोग करेंगे।

Q. हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर में एक औपचारिक समारोह में सारागढ़ी स्मारक की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई हैं? 
a) अमित शाह
b) सत्यपाल मलिक
c) अरविन्द केजरीवाल
d) भगवंत सिंह मान
Ans :- भगवंत सिंह मान

Explanation:-
  • मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के फिरोजपुर में एक औपचारिक समारोह में सारागढ़ी स्मारक की आधारशिला रखी। 
  • सारागढ़ी स्मारक उन बहादुर सिख योद्धाओं के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने सारागढ़ी की लड़ाई के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया था।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सद्भाव को बढ़ावा देने और संपत्ति से संबंधित पारिवारिक विवादों को कम करने के प्रयास में एक विशेष उपहार विलेख (गिफ्ट डीड) योजना शुरू की है?
a) हरियाणा
b) उत्तर प्रदेश 
c) राजस्थान 
d) मध्यप्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश 

Explanation:-
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सद्भाव को बढ़ावा देने और संपत्ति से संबंधित पारिवारिक विवादों को कम करने के प्रयास में एक विशेष उपहार विलेख (गिफ्ट डीड) योजना शुरू की है।
  • योगी सरकार ने सद्भाव को बढ़ावा देने और संपत्ति संबंधी पारिवारिक विवादों को कम करने के प्रयास में यह योजना शुरू की है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फुटबॉल के विकास के लिए स्पेन की ला लीगा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) असम
b) पश्चिम बंगाल
c) सिक्किम
d) महाराष्ट्र
Ans :- पश्चिम बंगाल

Explanation:-
  • पश्चिम बंगाल सरकार और लीगा नैशनल डी फुटबॉल प्रोफेशनल ने आपसी सहयोग के माध्यम से भारत और स्पेन में फुटबॉल के खेल को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस सहयोग के हिस्से के रूप में पश्चिम बंगाल में एक नई फुटबॉल अकादमी स्थापित की जाएगी।
  • पश्चिम बंगाल सरकार और LALIGA के बीच समझौता ज्ञापन का उद्देश्य फुटबॉल को उत्साही प्रशंसकों के करीब लाना और इतिहास बनाना है।

Q. हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने "मिशन इंटेंसिव इंद्रधनुष 5.0" का उद्घाटन किया हैं?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- पंजाब

Explanation:-
  • पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने “मिशन इंटेंसिव इंद्रधनुष 5.0" का उद्घाटन मोहाली में डॉ. बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में किया हैं।
  • इस मिशन इंटेंसिव इंद्रधनुष 5.0 का मुख्य उद्देश्य उन गर्भवती महिलाओं को कवर करना है जिन्होंने आंशिक टीकाकरण प्राप्त किया है या जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।
  • इसके अतिरिक्त, यह मिशन 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों तक पहुंचने का प्रयास करता है जो अपने टीकाकरण से चूक गए हैं।


Q. हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर कौन बने हैं?
a) रवीन्द्र जड़ेजा
b) अक्षर पटेल
c) युजवेंद्र चहल
d) कुलदीप यादव
Ans :- कुलदीप यादव

Explanation:-
  • कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
  • कुलदीप यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी हैं।
  • इसके साथ ही सकलैन मुश्ताक (78 मैच), राशिद खान (80) और अजंता मेंडिस (84) के बाद कुलदीप यादव वनडे में 150 विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं।

Q. हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) नजमा अख्तर
b) अरुण कुमार शर्मा
c) लियाकत अली
d) अमित कुमार भारद्वाज
Ans :- नजमा अख्तर

Explanation:-
  • जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर को शिक्षा के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
  • यह पुरस्कार नजमा अख्तर को टीमलीज़ एडटेक द्वारा आयोजित "मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयेबल" ग्रैंड कॉन्फ्रेंस और पुरस्कार समारोह के दौरान पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर द्वारा प्रदान किया गया।
  • नजमा अख्तर को उनके “शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए महान प्रयासों” के लिए पुरस्कृत किया गया है।
  • नजमा अख्तर के नेतृत्व में, जामिया मिलिया इस्लामिया ने लगातार दो वर्षों तक विश्वविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2023) रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अभियंता दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 13 सितंबर
b) 14 सितंबर
c) 15 सितंबर
d) 16 सितंबर
Ans :- 15 सितंबर

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 15 सितंबर को राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया जाता हैं।
  • यह भारत के महानतम इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • यह दिवस इंजीनियरों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाने के लिए समर्पित है।
  • राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस 2023 की थीम :- 'स्थायी भविष्य के लिए इंजीनियरिंग'।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्लेटफॉर्म आधारित गिग श्रमिकों के लिए 4 लाख रुपये का बीमा कवर शुरू किया गया हैं?
a) असम
b) कर्नाटक 
c) केरल
d) तमिलनाडू
Ans :- कर्नाटक 

Explanation:-
  • कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा प्लेटफॉर्म आधारित गिग श्रमिकों के लिए 4 लाख रुपये का बीमा कवर शुरू किया गया हैं।
  • इसमें 2 लाख रुपये की जीवन बीमा और एक अतिरिक्त 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा शामिल है।
  • ‘कर्नाटक स्टेट गिग वर्कर्स इंश्योरेंस स्कीम’ नामक नई शुरू की गई पहल को कर्नाटक राज्य असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
  • इस महत्वपूर्ण कदम का अपेक्षित फायदा लगभग 2.3 लाख गिग वर्कर्स को मिलेगा, जो Swiggy, Zomato जैसे विभिन्न प्लेटफ़ॉर्मों और अमेज़न, फ्लिपकार्ट, और बिगबास्केट जैसे अग्रणी ई-कॉमर्स दिग्गज के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 सितंबर
b) 13 सितंबर
c) 14 सितंबर
d) 15 सितंबर
Ans :- 15 सितंबर

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है।
  • इस दिवस को लोकतंत्र दिवस के नाम से भी जाना जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी आवाज़ सुन सकें।
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2023 का विषयकी थीम :- 'अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना'।

आप डेली करंट अफेयर्स 16 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....