10 October 2023 Current affairs in Hindi | 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 October 2023 Current affairs in Hindi | 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

10 October 2023 Current affairs in Hindi

10 October 2023 Current affairs, 10 October 2023 Current affairs in Hindi, 10 October 2023 Current affairs mcq, 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ हरित/स्वच्छ हाइड्रोजन और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) कतर
b) ओमान
c) सऊदी अरब
d) कजाकिस्तान
Ans :- सऊदी अरब

  • भारत और सऊदी अरब ने रियाद में विद्युतीय अंतर-संयोजन, हरित/स्वच्छ हाइड्रोजन और आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 
  • समझौता ज्ञापन पर भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत् और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह और सऊदी अरब सरकार के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद ने हस्ताक्षर किए। 
  • इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य विद्युत हरित/स्वच्छ हाइड्रोजन तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की सुरक्षित, विश्वसनीय और सुदृढ़ आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए एक सामान्य रूपरेखा स्थापित करना है।

Q. हाल ही में किस शहर में विकलांग कारीगरों के लिए सशक्त 'दिव्य कला मेला' का आयोजन किया जा रहा हैं?
a) चैन्नई
b) हैदराबाद
c) गाजियाबाद
d) जबलपुर
Ans :- हैदराबाद

  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा हैदराबाद के सिकंदराबाद में 'दिव्य कला मेला' का आयोजन 6 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा हैं। 
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस दिव्य कला मेला का उद्घाटन किया हैं। 
  • इस आयोजन में हस्तशिल्प, हथकरघा वस्त्र, कढ़ाई का काम और जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों के पैकेज्ड खाद्य पदार्थों सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी।


Q. हाल ही में किस राज्य/प्रदेश के याक चुरपी, खामती चावल और तांगसा टेक्सटाइल को जीआई टैग प्राप्त हुआ हैं?
a) सिक्किम
b) मणिपुर
c) मिजोरम
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

  • अरुणाचल प्रदेश के याक चुरपी, खामती चावल और तांगसा टेक्सटाइल को जीआई टैग प्राप्त हुआ।
  • याक चुरपी अरुणाचली याक के दूध से बनाई जाती है। यह एक प्राकृतिक रूप से किण्वित दूध उत्पाद है जो विशेष याक नस्लों के दूध से प्राप्त होता है।
  • खाव ताई नामसाई क्षेत्र की चबाने वाली चिपचिपी चावल की किस्म है। इसकी खेती पारंपरिक खम्पटी आदिवासी किसानों द्वारा की जाती है।
  • तांगसा टेक्सटाइल का उत्पादन तांगसा जनजाति द्वारा किया जाता है।

Q. हाल ही में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया हैं?
a) नई दिल्ली
b) देहरादून
c) हरिद्वार
d) चमोली
Ans :- देहरादून

  • उत्तराखंड पुलिस द्वारा 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में किया गया।
  • अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस 2023 का आयोजन “पुलिसिंग इन अमृत काल” की थीम पर किया गया।
  • प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के तत्वावधान में आयोजित किया जाता हैं।
  • 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए, जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित अतिथि थे।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में तीन नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचमन सिटी बनाने की घोषणा की है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- राजस्थान

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में तीन नए जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचमन सिटी के गठन की घोषणा की।
  • राजस्थान में अब कुल 53 जिले होंगे।
  • मालपुरा को मौजूदा टोंक से, सुजानगढ़ को चुरू से और कुचामन को नागौर से अलग किया जाएगा।
  • राज्य सरकार ने अगस्त 2023 में 17 नए जिलों की घोषणा की थी और दो बड़े शहरी जिलों - जयपुर और जोधपुर को फिर से रेखांकित किया था।

Q. हाल ही में चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते हैं?
a) 28
b) 38
c) 41
d) 45
Ans :- 28

  • एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है। 
  • भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए। साथ ही 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते।
  • एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • साल 1951 में आयोजित हुए पहले एश‍ियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड, 16 स‍िल्वर और 20 ब्रॉन्ज (कुल 51 मेडल) जीते थे।


Q. हाल ही में वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने का नया रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया हैं?
a) विराट कोहली
b) डेविड वार्नर
c) एडेन मार्कराम
d) लोकेश राहुल
Ans :- डेविड वार्नर

  • ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है।
  • डेविड वार्नर ने यह कारनामा मात्र 19 पारियों में किया और इसके साथ ही विश्व कप में 1,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है।
  • डेविड वार्नर से पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में यह कारनामा किया था।

Q. प्रतिवर्ष भारतीय विदेश सेवा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 06 अक्टूबर
b) 07 अक्टूबर
c) 08 अक्टूबर
d) 09 अक्टूबर
Ans :- 09 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को भारतीय विदेश सेवा दिवस मनाया जाता हैं।
  • भारतीय विदेश सेवा दिवस 09 अक्टूबर को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारतीय मंत्रिमंडल ने विदेश सेवा की स्थापना की थी।
  • यह दिवस भारत के हितों को बढ़ावा देने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में राजनयिकों और विदेश सेवा के अधिकारियों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान की याद दिलाता है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 07 अक्टूबर
b) 08 अक्टूबर
c) 09 अक्टूबर
d) 10 अक्टूबर
Ans :- 09 अक्टूबर

  • प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता हैं।
  • प्रतिवर्ष 150 से ज्यादा देश अलग-अलग तरीको से विश्व डाक दिवस मनाते हैं।
  • विश्व डाक दिवस को मनाने का मुख्य उद्धेश्य लोगों को डाक सेवा के महत्व को लेकर जागरूक करना है। लोगों को ये बताना कि किस तरह से डाक विभाग ने देश-दुनिया में हर विकास पर अहम योगदान दिया है।
  • विश्व डाक दिवस 2023 की थीम :- "Together for Trust: Collaborating for a safe and connected future"

आप डेली करंट अफेयर्स 10 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....