इस पोस्ट में "9 October 2023 Current affairs in Hindi | 09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 09 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
9 October 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में नई दिल्ली में जस्ट एंड रेजिलिएंट एग्री-फूड सिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) धर्मेन्द्र प्रधान
d) ओम बिड़ला
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में जस्ट एंड रेजिलिएंट एग्री-फूड सिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- यह सम्मेलन 9 से 12 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा हैं।
- इस चार दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अंतर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान पर सलाहकार समूह जेंडर प्लेटफॉर्म सामूहिक रूप से करेगा।
- सम्मेलन का मुख्य मुख्य उद्देश्य लिंग और कृषि-खाद्य प्रणालियों में समावेशन पर अत्याधुनिक ज्ञान साझा करने को बढ़ावा देना है।
- जस्ट एंड रेजिलिएंट एग्री-फूड सिस्टम पर अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान सम्मेलन की थीम 'अनुसंधान से प्रभाव तक- उचित और लचीली कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर'।
Q. हाल ही में किस देश ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल की नई पीढ़ी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
a) चीन
b) रूस
c) जापान
d) भारत
Ans :- रूस
- रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल की नई पीढ़ी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
- इस परमाणु ऊर्जा से चलने वाली क्रूज मिसाइल की नई पीढ़ी को विकसित करने की घोषणा राष्ट्रपति पुतिन द्वरा मार्च 2018 में की गई थी।
- इस घोषणा में किंजल बैलिस्टिक मिसाइल और एवांगार्ड हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन शामिल थे।
Q. हाल ही में किस राज्य का तट मंदिर भारत का पहला हरित ऊर्जा पुरातत्व स्थल बन गया हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) आंध्रप्रदेश
d) तमिलनाडु
Ans :- तमिलनाडु
- तमिलनाडु का यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, ममल्लापुरम में तट मंदिर, भारत का पहला हरित ऊर्जा पुरातत्व स्थल बन गया है।
- यह उपलब्धि ग्रीन हेरिटेज प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से संभव हो सका है।
- इस तट मन्दिर को 1984 में महाबलीपुरम में स्मारकों के समूह के हिस्से के रूप में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।
- यह तट मन्दिर तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थित है।
Q. हाल ही में ने नई दिल्ली में आयोजित 52वीं GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की हैं?
a) पंकज चौधरी
b) अनुराग ठाकुर
c) निर्मला सीतारमण
d) सर्बानंद सोनवाल
Ans :- निर्मला सीतारमण
- केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 52वीं जीएसटी परिषद की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
- इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, वित्त विभाग संभालने वाले गोवा और मेघालय के मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा वित्त मंत्रालय और राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
Q. हाल ही में किसके द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को पीआईडीएफ योजना के तहत शामिल किया जाएगा?
a) SBI
b) RBI
c) नीती आयोग
d) वित मंत्रालय
Ans :- RBI
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को पीआईडीएफ योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने पीआईडीएफ योजना को दो साल की अवधि के लिए 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया है।
- पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड योजना जनवरी 2021 में तीन साल के लिए चालू की गई थी।
- पीएम विश्वकर्मा योजना सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई हैं।
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बस बॉडी के निर्माण के मानकों को मंजूरी दी हैं?
a) नितिन गडकरी
b) धर्मेन्द्र प्रधान
c) किरेन रिजिजू
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नितिन गडकरी
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बस बॉडी के निर्माण के मानकों को मंजूरी दी हैं
- ये मानक मूल उपकरण निर्माताओं और बस बॉडीबिल्डर दोनों पर समान रूप से लागू होंगे। जिससे भारत में बसों की गुणवत्ता में और सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Q. हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है?
a) झारखंड
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) मध्यप्रदेश
Ans :- राजस्थान
- बिहार के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है।
- इस सर्वेक्षण में नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर के संबंध में जानकारी और डेटा एकत्र किया जाएगा।
- इन आंकड़ों का अध्ययन कर समाजों के पिछड़ेपन का आकलन किया जाएगा। उसी अनुरूप सुधार योजनाएं बनाई जाएंगी।
Q. हाल ही में एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट वर्ग में किस टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) अफगानिस्तान
Ans :- भारत
- एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट वर्ग में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता है
- भारत को एशियाई खेलों के एक विशिष्ट नियम के तहत विजेता घोषित किया गया था, जहां मैच समाप्त नहीं होने पर उच्च रैंकिंग वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।
Q. प्रतिवर्ष भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 06 अक्टूबर
b) 07 अक्टूबर
c) 08 अक्टूबर
d) 09 अक्टूबर
Ans :- 08 अक्टूबर
- प्रतिवर्ष 08 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता हैं
- इस वर्ष भारत अपना 91वां इंडियन एयरफोर्स डे मना रहा है। यह दिवस भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए वायु सेना के योगदान को स्वीकार करना है।
- भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी जिसके बाद से ही प्रतिवर्ष इस दिन को 8 अक्टूबर को मनाया जाता है।
- भारतीय वायु सेना का संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है।
- भारतीय वायु सेना दिवस 2023 की थीम “IAF – Airpower Beyond Boundaries”
Q. प्रतिवर्ष विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 06 अक्टूबर
b) 07 अक्टूबर
c) 08 अक्टूबर
d) 09 अक्टूबर
Ans :- 07 अक्टूबर
- प्रतिवर्ष 07 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस मनाया जाता हैं
- यह दिवस विशेष रूप से कम विकसित देशों में रोजगार पैदा करने और अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करने में कपास के महत्व पर जोर देता है।
- विश्व कपास दिवस 2023 की थीम :- 'Making cotton fair and sustainable for all, from farm to fashion.'
आप डेली करंट अफेयर्स 09 October 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 October 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....