21 November 2023 Current affairs in Hindi | 21 नवम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "21 November 2023 Current affairs in Hindi | 21 नवम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

21 November 2023 Current affairs in Hindi

21 November 2023 Current affairs, 21 November 2023 Current affairs in Hindi, 21 November 2023 Current affairs mcq, 21 नवम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) अनुराग ठाकुर
c) हरदीप सिंह पुरी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- हरदीप सिंह पुरी

  • पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने शिवाजी स्टेडियम में तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2023 का उद्घाटन किया।
  • यह समारोह उस कार्यक्रम की रोमांचक शुरुआत थी जो देश भर से सर्वश्रेष्ठ महिला हॉकी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का वादा करता है।

Q. हाल ही में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी की मंत्रिस्तरीय बैठक का तीसरा संस्करण 14 नवंबर को कैलिफोर्निया के किस शहर में आयोजित किया गया था?
a) सैक्रामेंटो
b) सैन फ्रांसिस्को
c) लॉस ऐन्जेलिस
d) न्यू हेम्पशायर
Ans :- सैन फ्रांसिस्को

  • इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी की मंत्रिस्तरीय बैठक का तीसरा संस्करण 14 नवंबर को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में आयोजित किया गया।
  • इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी की मंत्रिस्तरीय बैठक के तीसरे संस्करण की बैठक की मेजबानी अमेरिका ने की।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य भागीदार देशों ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में संयुक्त रूप से आईपीईपी को 23 मई, 2022 को लॉन्च किया था।
  • आईपीईएफ में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, फिजी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।


Q. हाल ही में किसे पहले ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया हैं?
a) सुधा मूर्ति
b) चेतन भगत
c) रविकिशन वर्मा
d) सलमान रुश्दी
Ans :- सलमान रुश्दी

  • प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को पहले ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। 
  • सलमान रुश्दी को अपर ईस्ट साइड वैक्लेव हैवेल सेंटर द्वारा आयोजित एक आश्चर्यजनक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस समारोह की मेजबानी अनुभवी सीबीएस पत्रकार लेस्ली स्टाल ने हैवेल सेंटर में की थी।

Q. हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) भूटान
d) बांग्लादेश
Ans :- श्रीलंका

  • संयुक्त सैन्य अभ्यास "एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023" के 9वें संस्करण का आयोजन पुणे, भारत में किया जा रहा है।
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और श्रीलंका के बीच किया जा रहा है
  • "एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023" का आयोजन 16 से 29 नवंबर 2023 तक किया जायेगा।
  • इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है।

Q. हाल ही में भारतीय रेलवे ने किसके सहयोग से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरुआत करने जा रहा है?
a) रेल मंत्रालय
b) पर्यटन मंत्रालय 
c) मेक माई ट्रिप
d) आईआरसीटीसी
Ans :- आईआरसीटीसी

  • भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के सहयोग से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' की शुरुआत करने जा रहा है।
  • 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है।
  • यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करते हुए, सर्कुलर मार्ग मुंबई, पुणे, सोलापुर, गुंतकल, रेनिगुंटा, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, कोचुवेली जैसे प्रतिष्ठित स्थलों को कवर करेगा।


Q. हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) दीपक गुप्ता
b) अशोक वासवानी
c) उदय कोटक
d) जयशंकर शर्मा
Ans :- अशोक वासवानी

  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अशोक वासवानी को बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया हैं।
  • अशोक वासवानी, दीपक गुप्ता का स्थान लेंगे।
  • कोटक महिंद्रा बैंक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना :- 2003 
  • कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय :- मुंबई
  • कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक :- उदय कोटक


Q. हाल ही में किस बैंक ने जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में योनो ग्लोबल ऐप लॉन्च करने की घोषणा की हैं?
a) केनरा बैंक
b) बैंक ऑफ़ इंडिया
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक

  • भारतीय स्टेट बैंक ने जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में योनो ग्लोबल ऐप लॉन्च करने की घोषणा की हैं।
  • इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटलीकृत प्रेषण और अन्य सेवाएं भी प्रदान करेगा।
  • वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक 9 देशों में अपनी योनो ग्लोबल सेवाएं प्रदान करता है।

Q. हाल ही में किसी एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
a) क्विंटन डी कॉक
b) रोहित शर्मा 
c) रचिन रविन्द्र
d) विराट कोहली
Ans :- विराट कोहली

  • भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
  • विराट कोहली वर्तमान में क्रिकेट विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • 11 मैचों में 765 रन के साथ, कोहली ने एक संस्करण में सर्वाधिक रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
a) यस बैंक
b) ऐक्सिस बैंक
c) एचडीएफसी बैंक
d) आईडीएफसी बैंक
Ans :- ऐक्सिस बैंक

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक पर केवाईसी, आचार संहिता दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने पर  90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
  • एक्सिस बैंक आरबीआई द्वारा 'भारतीय रिजर्व बैंक केवाईसी दिशानिर्देश, 2016' और 'ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध' पर जारी निर्देशों का पालन करने में विफल रहा।
  • इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने मणप्पुरम फाइनेंस पर भी 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Q. प्रतिवर्ष विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 18 नवंबर
b) 19 नवंबर
c) 20 नवंबर
d) 21 नवंबर
Ans :- 20 नवंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता हैं।
  • विश्व बाल दिवस 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाने और बाल अधिकारों की घोषणा का प्रतीक माना जाता है।
  • विश्व बाल दिवस अंतर्राष्ट्रीय भाईचारे को बढ़ावा देने और बाल कल्याण और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व बाल दिवस 2023 की थीम :- 'हर बच्चे के लिए, हर अधिकार'

आप डेली करंट अफेयर्स 21 November 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 No 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....