12 December 2023 Current affairs in Hindi | 12 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "12 December 2023 Current affairs in Hindi | 12 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

12 December 2023 Current affairs in Hindi

12 December 2023 Current affairs, 12 December 2023 Current affairs in Hindi, 12 December 2023 Current affairs mcq, 12 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) उत्तराखंड
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- मध्य प्रदेश

  • भारत सरकार ने मध्य प्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इससे मध्य प्रदेश में संतुलित आर्थिक विकास को सक्षम करने के लिए 14 जिलों में राज्य सड़क नेटवर्क में कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Q. हाल ही में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) पुष्कर सिंह धामी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया हैं। 
  • यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन है जो कि वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित किया गया।
  • उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की थीम :- "शांति से समृद्धि"


Q. हाल ही में मेरा गाँव मेरी धरोहर परियोजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई हैं?
a) a) गृह मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) संस्कृति मंत्रालय
d) पंचायती राज मंत्रालय
Ans :- संस्कृति मंत्रालय

  • संस्कृति मंत्रालय द्वारा मेरा गाँव मेरी धरोहर परियोजना शुरू की गई हैं।
  • इस मेरा गांव, मेरी धरोहर कार्यक्रम के तहत, भारत सरकार ने सभी गांवों की मैपिंग और दस्तावेज़ीकरण तैयार करने का निर्णय लिया है।
  • मेरा गांव, मेरी धरोहर कार्यक्रम भारतीय गांवों के जीवन, इतिहास और लोकाचार की विस्तृत जानकारी संकलित करने और इसे आभासी और वास्तविक समय के आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास करता है।
  • मेरा गांव, मेरी धरोहर कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य भारत की विविध सांस्कृतिक जड़ों की गहरी समझ और सराहना को बढ़ावा देते हुए, आभासी और वास्तविक समय दोनों आगंतुकों के लिए जानकारी के इस भंडार को सुलभ बनाना है।

Q. हाल ही में विश्व रेडियो संचार सम्मेलन 2023 के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) शर्म अल शेख
b) एमए यूसुफ अली
c) शेख मोहम्मद जायसी
d) मोहम्मद अल रामसी
Ans :- मोहम्मद अल रामसी

  • संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद अल रामसी को विश्व रेडियो संचार सम्मेलन 2023 के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • मोहम्मद अल रामसी, मिस्र के शर्म अल शेख का स्थान लेंगे।
  • 2023 विश्व रेडियो संचार सम्मेलन 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा हैं।
  • इस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कक्षा में रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम, भूस्थिर उपग्रहों और गैर-जियोस्थिर उपग्रहों के वैश्विक उपयोग की समीक्षा करना है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक ‘नये भारत का संवेदना’ का विमोचन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) राम नाथ कोविन्द
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- राम नाथ कोविन्द

  • पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक ‘नये भारत का संवेदना’ का विमोचन किया हैं।
  • यह एक मौलिक संग्रह है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली भाषणों पर प्रकाश डालता है, जो हमारे देश के संविधान में निहित मूल सार और मूल्यों की गहराई से पड़ताल करता है।


Q. हाल ही में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) समीर शाह
b) रिचर्ड शार्प
c) हन्ना व्याट
d) मार्था ब्रास 
Ans :- समीर शाह

  • भारतीय मूल के मीडिया कार्यकारी समीर शाह को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • समीर शाह, रिचर्ड शार्प का स्थान लेंगे।
  • मीडिया उद्योग में चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, समीर शाह ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें बीबीसी में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यकाल भी शामिल है।

Q. हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रशांत त्रिपाठी 
b) राजीव आनंद
c) सुरेन्द्र गोयल
d) अनलजीत सिंह
Ans :- राजीव आनंद

  • राजीव आनंद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • राजीव आनंद, अनलजीत सिंह का स्थान लेंगे। इससे पहले मैक्स लाइफ के गैर-कार्यकारी निदेशक थे।
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ :- प्रशांत त्रिपाठी
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के संस्थापक :- अनलजीत सिंह
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना :- 11 जुलाई 2000
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का मुख्यालय :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में नई दिल्ली में 59वें फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया वार्षिक सेमिनार 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किसने किया हैं?
a) पीयूष गोयल
b) ओम बिड़ला
c) नरेन्द्र सिंह तोमर
d) मनसुख मंडाविया
Ans :- मनसुख मंडाविया

  • केद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में 59वें फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सेमिनार 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया हैं।
  • भारत भारतीय अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से नैनो DAP और नैनो यूरिया जैसे नैनो उर्वरकों को पेश करने वाला पहला देश है।
  • सरकार ने दो लाख मॉडल रिटेल आउटलेट स्थापित किए हैं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के नाम से जाना जाता है।


Q. हाल ही में गरबा नृत्य को यूनेस्को के 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' की लिस्ट में शामिल किया गया, यह नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र 
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- गुजरात

  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घोषणा की कि यूनेस्को ने गुजरात के पारंपरिक गरबा नृत्य को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में शामिल किया है। 
  • गरबा नृत्य इस सूची में शामिल होने वाला भारत की 15वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है।

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 7 दिसंबर 
b) 8 दिसंबर 
c) 9 दिसंबर 
d) 10 दिसंबर 
Ans :- 7 दिसंबर 

  • प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस का मुख्य उद्देश्य देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने और सुदृढ़ करने में मदद करना है।
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 2023 की थीम :- "वैश्विक विमानन विकास के लिए उन्नत नवाचार"
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस 7 दिसंबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था।

आप डेली करंट अफेयर्स 12 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....