11 December 2023 Current affairs in Hindi | 11 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "11 December 2023 Current affairs in Hindi | 11 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

11 December 2023 Current affairs in Hindi

11 December 2023 Current affairs, 11 December 2023 Current affairs in Hindi, 11 December 2023 Current affairs mcq, 11 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भौगोलिक सूचना प्रणाली एप्लिकेशन "ग्राम मानचित्र" लॉन्च किया गया हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) पंचायती राज मंत्रालय
d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Ans :- पंचायती राज मंत्रालय

  • पंचायती राज मंत्रालय द्वारा भौगोलिक सूचना प्रणाली एप्लिकेशन "ग्राम मानचित्र" लॉन्च किया गया हैं।
  • पंचायती राज मंत्रालय द्वारा यह भौगोलिक सूचना प्रणाली ग्राम पंचायत द्वारा स्थानिक योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • यह एप्लिकेशन भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके ग्राम पंचायत स्तर पर योजना बनाने में ग्राम पंचायतों को सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह एप्लिकेशन प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, जल संचयन, सूखा निवारण, स्वच्छता, कृषि, चेक डैम और सिंचाई माध्यम आदि से संबंधित सभी कार्यों और संपत्तियों के बारे में जानकारी का भंडार प्रदान करेगा।

Q. हाल ही में किस बैंक ने जल, साफ़-सफ़ाई और स्वच्छता ऋण प्रदान करने के लिए Water.org के साथ साझेदारी की हैं?
a) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
b) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 
c) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
d) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
Ans :- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किफायती वित्तपोषण के माध्यम से सुरक्षित पानी और स्वच्छता तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था Water.org के साथ साझेदारी की है।
  • यह साझेदारी दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में पानी और स्वच्छता के गंभीर मुद्दे को संबोधित करने का महत्वपूर्ण वादा करता है।


Q. हाल ही में इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 किस राज्य में आयोजित किया गया था?
a) गोवा
b) मुंबई
c) नई दिल्ली
d) गुरुग्राम
Ans :- नई दिल्ली

  • इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
  • इंटरनेट गवर्नेंस फोरम एक बहु-हितधारक मंच है जो इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीति मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाता है।
  • इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 की थीम :- "भारत के डिजिटल एजेंडे को समायोजित करते हुए आगे बढ़ना"

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश को कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की हैं?
a) केन्या
b) फिजी
c) नामीबिया
d) दक्षिण सूडान
Ans :- केन्या

  • भारत सरकार ने केन्या को कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने की घोषणा की हैं।
  • केन्याई राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों का विस्तार करने के उद्देश्य से 3 दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे थे। 

Q. हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्लेटिनम जुबली मेमोरियल बिल्डिंग के बेसमेंट में संग्रहालय का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) सौरव गांगुली
c) ममता बनर्जी
d) सी. वी. आनंद बोस
Ans :- ममता बनर्जी

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्लेटिनम जुबली मेमोरियल बिल्डिंग के बेसमेंट में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया हैं। 
  • यह संग्रहालय विधानसभा के इतिहास, स्वतंत्रता-पूर्व दिनों में विधान परिषद के कामकाज और अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण को दर्शाता है। यह संग्रहालय 2000 वर्ग फुट में फैला है।


Q. हाल ही में केरल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में किसे प्रतिष्ठित 35वें जिमी जॉर्ज फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) रॉबर्ट बॉबी
b) सुमित अंतिल
c) मुरली श्रीशंकर
d) अविनाश साबले
Ans :- मुरली श्रीशंकर

  • केरल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए लॉन्ग-जम्पर मुरली श्रीशंकर को 35वें जिमी जॉर्ज फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • मुरली श्रीशंकर, लंबी कूद में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता हैं। इसके साथ ही  चीन में एशियाई खेलों और थाईलैंड में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीते हैं।
  • 22 दिसंबर को कन्नूर में जिमी जॉर्ज स्पोर्ट्स अकादमी में मुरली श्रीशंकर को जिमी जॉर्ज पुरस्कार दिया जायेगा।

Q. हाल ही में भारतीय मूल के किस उपन्यासकार को सिंगापुर के सर्वोच्च कला सम्मान से सम्मानित किया गया हैं?
a) दीपा मलिक
b) मीरा चंद
c) अलका नंदा
d) सुमित्रा कुमारी
Ans :- मीरा चंद

  • सिंगापुर में भारतीय मूल की लेखिका 81 वर्षीय मीरा चंद को कलात्मक उत्कृष्टता और देश की कला और संस्कृति परिदृश्य को समृद्ध बनाने में उनके योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित कला सम्मान कल्चरल मेडलियन से सम्मानित किया गया हैं।
  • राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने मीरा चंद को साथी उपन्यासकार सुचेन क्रिस्टीन लिम और मलय नृत्य के दिग्गज उस्मान अब्दुल हामिद के साथ यह अवार्ड दिया हैं।

Q. हाल ही में भारत के 84वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
a) कोनेरू हम्पी
b) आर. प्रागनानंद
c) हरिका द्रोणावल्ली
d) वैशाली रमेशबाबू
Ans :- वैशाली रमेशबाबू

  • चेन्नई की वैशाली रमेशबाबू भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर बनीं हैं।
  • बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित 2023 IV एलोब्रेगेट ओपन के दौरान 2500 एलो रेटिंग को पार करने के बाद वैशाली रमेशबाबू ग्रैंडमास्टर बन गईं।
  • वैशाली रमेशबाबू और उनके छोटे भाई आर. प्राग्नानंद अब आधिकारिक तौर पर ग्रैंडमास्टर बनने वाली भारत की पहली भाई-बहन की जोड़ी हैं।
  • कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर हैं।


Q. हाल ही में किस देश में सबसे बड़े और सबसे उन्नत परमाणु संलयन रिएक्टर, जेटी-60एसए का परिचालन शुरू किया गया हैं?
a) रूस
b) जापान
c) भारत
d) अमेरिका
Ans :- जापान

  • जापान जापान के इबाराकी प्रान्त में सबसे बड़े और सबसे उन्नत परमाणु संलयन रिएक्टर, जेटी-60एसए का परिचालन शुरू किया गया हैं।
  • यह यूरोपीय संघ और जापान के बीच एक संयुक्त पहल है। यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रायोगिक परमाणु संलयन रिएक्टर है।

Q. प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 5 दिसंबर
b) 6 दिसंबर
c) 7 दिसंबर
d) 8 दिसंबर
Ans :- 7 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता हैं। इसे भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
  • सशस्त्र सेना झंडा दिवस शहीदों और मातृभूमि की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

आप डेली करंट अफेयर्स 11 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....