9 December 2023 Current affairs in Hindi | 09 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "9 December 2023 Current affairs in Hindi | 09 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

9 December 2023 Current affairs in Hindi

9 December 2023 Current affairs, 9 December 2023 Current affairs in Hindi, 09 December 2023 Current affairs mcq, 09 दिसम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में कौन सा देश भारत और पेरिस क्लब समूह के ऋणदाताओं के साथ डेब्ट ट्रीटमेंट प्लान पर "सैद्धांतिक समझौते" पर पहुंचा है?
a) भूटान
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) मलेशिया
Ans :- श्रीलंका

  • श्रीलंका ने डेब्ट ट्रीटमेंट प्लान पर भारत और पेरिस क्लब ऋणदाताओं के समूह के साथ "सैद्धांतिक समझौता" हासिल किया है।
  • इस सैद्धांतिक समझौते से श्रीलंका को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के लगभग 3 बिलियन डॉलर के रिकवरी पैकेज की अगली किस्त प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इस पेरिस क्लब के अध्यक्ष के रूप में भारत, जापान और फ्रांस इसकी सह-अध्यक्षता करते हैं।

Q. हाल ही में महाराष्ट्र के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किसके द्वारा किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेंद्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) एकनाथ शिंदे
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं।
  • यह स्मारक न केवल महान मराठा योद्धा राजा को श्रद्धांजलि देता है बल्कि भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को संरक्षित करने और मनाने के महत्व पर भी जोर देता है।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री :- एकनाथ शिंदे
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल :- रमेश बैस
  • महाराष्ट्र की राजधानी :- मुंबई


Q. हाल ही में केंद्र सरकार के किस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 और राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता 2024 शुरू की गई हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) विदेश मंत्रालय
c) पर्यटन मंत्रालय
d) कोयला मंत्रालय
Ans :- पर्यटन मंत्रालय

  • पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 और राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता 2024 शुरू की गई।
  • ये प्रतियोगिताएं 7 सितंबर, 2023 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश में ग्रामीण पर्यटन के प्रचार और विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं।
  • भारत में ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने के साथ ही राष्ट्रीय कार्यनीति द्वारा ग्रामीण होमस्टे को बढा़वा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने भारत में ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए व्यापक राष्ट्रीय रणनीति और रोडमैप का शुभारंभ किया।

Q. हाल ही में सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी कौन बनी है?
a) गीतिका कौल
b) आयुषी सिंह 
c) सीमा चौधरी
d) दीपा यादव
Ans :- गीतिका कौल

  • स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है।
  • इससे पहले गीतिका कौल ने प्रतिष्ठित सियाचिन बैटल स्कूल में इंडक्शन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था।

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने दावा किया हैं कि भारत द्वीप राष्ट्र से सेना वापस बुलाने पर सहमत हो गया है?
a) फिजी
b) मालदीव
c) मलेशिया
d) सिंगापूर
Ans :- मालदीव

  • मालदीव के राष्ट्रपति ने दावा किया कि भारत द्वीप राष्ट्र से सेना वापस बुलाने पर सहमत हो गया है।
  • भारत ने मालदीव को 2010 और 2013 में दो हेलीकॉप्टर और 2020 में एक छोटा विमान उपहार में दिया। इन विमानों का इस्तेमाल राहत एवं बचाव कार्यों और चिकित्सा आपात स्थितियों में किया जाना था।
  • भारतीय सैनिक 2013 से मालदीव के लामू और अद्दू द्वीपों पर तैनात हैं।
  • वर्तमान में, डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान और दो एचएएल हेलीकॉप्टरों के साथ लगभग 75 भारतीय सैनिक मालदीव में तैनात हैं।


Q. हाल ही में भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जितेश जॉन
b) संदीप गर्ग
c) मुकेश यादव
d) अमन कुमार
Ans :- जितेश जॉन

  • भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड ने जितेश जॉन को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
  • जितेश जॉन ने इससे पहले विद्युत मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य किया था।
  • जितेश जॉन के पास वित्तीय, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है। 

Q. हाल ही में किस देश ने जेजू द्वीप के पास समुद्र के ऊपर एक ठोस ईंधन अंतरिक्ष रॉकेट की परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की हैं?
a) उत्तरी कोरिया
b) जापान
c) दक्षिण कोरिया
d) कजाकिस्तान
Ans :- दक्षिण कोरिया

  • दक्षिण कोरिया ने जेजू द्वीप के पास समुद्र के ऊपर एक ठोस-ईंधन अंतरिक्ष रॉकेट की सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान आयोजित की हैं।
  • इस प्रक्षेपण में राज्य द्वारा संचालित रक्षा विकास एजेंसी में विकसित तकनीक और एक अंतरिक्ष रॉकेट और दक्षिण कोरिया के हनवा सिस्टम्स द्वारा निर्मित एक उपग्रह भी शामिल था।

Q. हाल ही में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं?
a) भट्टी विक्रमार्क
b) रेवंत रेड्डी
c) डीके शिवकुमार
d) उत्तम कुमार रेड्डी
Ans :- रेवंत रेड्डी

  • कांग्रेस विधायक दल के नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बने हैं।
  • रेवंत रेड्डी ने गुरूवार सात दिसंबर को तेलंगाना में कांग्रेस की पहली सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं।
  • इसके साथ ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के अलावा एक उप मुख्यमंत्री सहित 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।


Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति विलियम सामोयी रुतो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये हैं?
a) केन्या 
b) युगांडा 
c) इथियोपिया
d) दक्षिण सूडान
Ans :- केन्या 

  • केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोयी रुतो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये हैं।
  • इस दौरान केन्याई राष्ट्रपति नई दिल्ली में एक व्यापार और निवेश कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। साथ ही इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने की उम्मीद है।
  • केन्या की राजधानी :- नैरोबी
  • केन्या की मुद्रा :- केन्याई शिलिंग

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 4 दिसंबर
b) 5 दिसंबर
c) 6 दिसंबर
d) 7 दिसंबर
Ans :- 5 दिसंबर

  • प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाता हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस स्वयंसेवी संगठनों और व्यक्तिगत स्वयंसेवकों को स्वयंसेवा को बढ़ावा देने और सरकारों को स्वयंसेवी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की उपलब्धि में स्वयंसेवक योगदान को भी मान्यता देता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस 2023 की थीम :- "सामूहिक कार्रवाई की शक्ति: यदि सभी ने किया" 

आप डेली करंट अफेयर्स 09 December 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 December 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....