3 April 2024 Current affairs in Hindi | 03 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "3 April 2024 Current affairs in Hindi | 03 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

April 2024 Current affairs in Hindi

3 April 2024 Current affairs, 3 April 2024 Current affairs in Hindi, 3 April 2024 Current affairs mcq, 03 अप्रैल 2024 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस देश की नौसेना ने अरब सागर में समुद्री डाकुओं से एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज और उसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी दल को सफलतापूर्वक बचाया है?
a) रूसी नौसेना
b) जापानी नौसेना
c) भारतीय नौसेना
d) अमेरिकी नौसेना
Ans :- भारतीय नौसेना

  • भारतीय नौसेना ने अरब सागर में समुद्री डाकुओं से एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज और उसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी दल को सफलतापूर्वक बचाया है।
  • भारतीय नौसेना के गहन अभियान के बाद, अपहृत मछली पकड़ने वाले जहाज पर सवार समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
  • भारतीय नौसेना ने 'ऑपरेशन संकल्प' के तहत पिछले 100 दिनों में समुद्री डकैती विरोधी और अन्य समुद्री सुरक्षा अभियान चलाए हैं।

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) कमल किशोर
b) सुमित शर्मा
c) विष्णुदत्त मीणा
d) सुधीर वर्मा
Ans :- कमल किशोर

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी कमल किशोर को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
  • कमल किशोर ने यूएनडीआरआर में जापान के मामी मिज़ुटोरी का स्थान लिया।


Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा एफसीआरए-पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गई है?
a) रक्षा मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) वित मंत्रालय
d) शिक्षा मंत्रालय
Ans :- गृह मंत्रालय

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन सभी एफसीआरए-पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी, जिनके लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो रहे हैं।
  • कानून के अनुसार, विदेशी योगदान प्राप्त करने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों को विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

Q. हाल ही में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) अर्नब बनर्जी
b) प्रतापसिंह चोयल
c) चरण कौर
d) दिनेश कुमार शर्मा
Ans :- अर्नब बनर्जी

  • CEAT लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अर्नब बनर्जी को ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • ATMA भारत में ऑटोमोटिव टायर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला राष्ट्रीय उद्योग निकाय है।

Q. हाल ही में किस संगठन ने उभरते कोरोना वायरस की निगरानी के लिए एक वैश्विक प्रयोगशाला की शुरुआत की?
a) संयुक्त राष्ट्र संगठन
b) यूरोपीय संघ
c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
d) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Ans :- विश्व स्वास्थ्य संगठन

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उभरते कोरोना वायरस की निगरानी के लिए एक वैश्विक प्रयोगशाला की शुरुआत की।
  • वैश्विक प्रयोगशाला कोविनेट (CoViNet) के पास सभी छह विश्व स्वास्थ्य संगठन क्षेत्रों में 21 देशों की 36 प्रयोगशालाएँ हैं, जिनमें तीन भारतीय प्रयोगशालाएँ भी शामिल हैं।


Q. हाल ही में किस राज्य के माताबारी पेरा और पचरा को प्रतिष्ठित जीआई टैग मिला हैं?
a) असम
b) त्रिपुरा 
c) मेघालय
d) मणिपुर
Ans :- त्रिपुरा 

  • त्रिपुरा के माताबारी पेरा और पचरा को प्रतिष्ठित जीआई टैग मिला हैं।
  • माताबारी पेरा, एक डेयरी आधारित मीठी वस्तु जो परंपरागत रूप से गोमती जिले के त्रिपुरसुंदरी मंदिर में प्रसाद के रूप में परोसी जाती है।
  • पचरा, राज्य के स्वदेशी समुदायों द्वारा उपयोग किया जाने वाला हाथ से बुना हुआ कपड़ा है।

Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा अवैध ऋण देने वाले ऐप्स पर नजर रखने के लिए एक डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी की स्थापना की जाएगी?
a) RBI
b) SBI
c) PNB
d) HDFC
Ans :- RBI ( भारतीय रिज़र्व बैंक )

  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अवैध ऋण देने वाले ऐप्स पर नजर रखने के लिए एक डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी की स्थापना की जाएगी।
  • यह डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी (डिजिटा) डिजिटल ऋण देने वाले ऐप्स का सत्यापन करेगी और सत्यापित ऐप्स का एक सार्वजनिक रजिस्टर बनाए रखेगी।
  • इस डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी के हस्ताक्षर के बिना ऐप्स को कानून प्रवर्तन के उद्देश्य से अनधिकृत माना जाएगा।

Q. हाल ही में आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर कौन बने हैं?
a) अब्दुल रजाक
b) समीर इकबाल
c) मोहम्मद रफीक 
d) शरफुद्दौला
Ans :- शरफुद्दौला

  • शरफुद्दौला आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर बने हैं।
  • शरफुद्दौला 2006 से अंतर्राष्ट्रीय पैनल में हैं और अंपायर के रूप में उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय नियुक्ति जनवरी 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मीरपुर में एकदिवसीय मैच में हुई थी।

Q. हाल ही में टाइम्स पावर आइकन 2024 पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) अदा शर्मा
b) कैलाश चौधरी
c) विजय जैन 
d) कमल किशोर सैन
Ans :- विजय जैन 

  • द टाइम्स ग्रुप द्वारा नोएडा में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में, स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक विजय जैन को प्रतिष्ठित टाइम्स पावर आइकन 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • विजय जैन के नेतृत्व में, स्टार एस्टेट ने भारत में सबसे विश्वसनीय और विश्वसनीय रियल एस्टेट परामर्श फर्मों में से एक के रूप में एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है।

Q. प्रतिवर्ष उत्कल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 01 अप्रैल
b) 02 अप्रैल
c) 03 अप्रैल
d) 04 अप्रैल
Ans :- 01 अप्रैल

  • प्रतिवर्ष 01 अप्रैल को उत्कल दिवस मनाया जाता हैं।
  • 01 अप्रैल को ओडिशा के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष ओडिशा ने अपना 89वां स्थापना दिवस मनाया।
  • ओडिशा दिवस को विशुवा मिलन भी कहा जाता है। प्राचीन इतिहास में कलिंग, उत्कल, उद्र, तोशाली और कोशल ओडिशा के नाम हैं।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 April 2024 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....