17 October 2020 Current affairs in Hindi
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 17 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs GK 17 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 केंद्र सरकार द्वारा सभी FCRA खाते खोलने के लिए किस बैंक को नामित किया गया है ?
a) ICICI बैंक
b) UCO बैंक
c) HDFC बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक
Q.2 2020 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के कानून और न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक की मेजबानी किस देश द्वारा की जायेगी ?
a) चीन
b) भारत
c) तजाकिस्तान
d) रूस
Ans :- भारत
Q.3 हाल ही में किस वित्तीय संस्था ने मध्य प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए 270 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) IFCI
b) IIBIL
c) NHB
d) एडीबी
Ans :- एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
Q.4 सरकार ने भारतनेट परियोजना के तहत 5,000 ग्राम पंचायतों को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए किस कंपनी का चयन किया है ?
a) टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
b) भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड
c) ह्यूज कम्युनिकेशंस इंडिया
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- ह्यूज कम्युनिकेशंस इंडिया
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 अक्टूबर
b) 16 अक्टूबर
c) 15 अक्टूबर
d) 14 अक्टूबर
Ans :- 15 अक्टूबर
Q.6 हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस योजना के तहत केन्द्रशासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेशों में 2023-24 तक पांच सालों के लिए 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है ?
a) आयुष्मान भारत योजना
b) दीनदयाल अंत्योदय योजना
c) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
d) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Ans :- दीनदयाल अंत्योदय योजना
Q.7 हाल ही में लाइव दर्शन और ट्रांसपोर्ट बुकिंग के लिए मां वैष्णो देवी मोबाइल एप किसने लॉन्च किया ?
a) राजनाथ सिंह
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) मनोज सिन्हा
Ans :- मनोज सिन्हा
Q.8 हाल ही में T20 क्रिकेट इतिहास में बाउंड्री के जरिए 10000 रन पूरे करने वाले प्रथम बल्लेबाज कौन बने हैं ?
a) विराट कोहली
b) क्रिस गेल
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans :- क्रिस गेल
Q.9 हाल ही में भारतीय मूल की यूके की पुलिस अधिकारी मनजीत अटवाल को किस शाही सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ?
a) किंग्स पुलिस मेडल
b) क्वींस फायर सर्विस मेडल
c) विशिष्ट सेवा मेडल
d) क्वींस पुलिस मेडल
Ans :- क्वींस पुलिस मेडल
Q.10 हाल ही में पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की मंजूरी दी है ?
a) 30%
b) 25%
c) 33%
d) 35%
Ans :- 33%
Q.11 हाल ही में भारत सरकार ने चीन से आयातित होने वाली किस चीज पर रोक लगा दी है ?
a) एयर कंडीशनर (AC)
b) रेफ्रिजरेटर
c) एयर प्यूरिफायर
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- एयर कंडीशनर (AC)
Q.12 हाल ही में किस वरिष्ठ खेल पत्रकार एवं क्रिकेटर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
a) चेतन चौहान
b) किशोर भिमानी
c) संजय मांजरेकर
d) सैय्यद किरमानी
Ans :- किशोर भिमानी
Q.13 भारत की पहली ऑस्कर विजेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
a) भानु अथैया
b) ऋषि कपूर
c) मीना कुमारी
d) स्मिता पाटिल
Ans :- भानु अथैया
17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.14 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने किस टीम का कप्तानी छोड़ दी है ?
a) राजस्थान रॉयल्स
b) दिल्ली कैपिटल
c) कोलकाता नाइट राइडर
d) सनराइजर हैदराबाद
Ans :- कोलकाता नाइट राइडर
Question Of The Day
Q. हाल ही में विश्व हैंडवॉश दिवस कब मनाया गया है ?
a) 11 अक्टूबर
b) 15 अक्टूबर
c) 16 अक्टूबर
d) 14 अक्टूबर
Ans :- 15 अक्टूबर