17 October 2020 Current affairs in Hindi

 

17 October 2020 Current affairs in Hindi  

17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 17 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs GK 17 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October  2020 Current affairs in Hindi


current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,17 October 2020 Current affairs in Hindi,17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी




Q.1   केंद्र सरकार द्वारा सभी FCRA खाते खोलने के लिए किस बैंक को नामित किया गया है ?
a) ICICI बैंक
b) UCO बैंक
c) HDFC बैंक
d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक

Q.2   2020 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के कानून और न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक की मेजबानी किस देश द्वारा की जायेगी ?
a) चीन
b) भारत
c) तजाकिस्तान
d) रूस
Ans :- भारत

Q.3   हाल ही में किस वित्तीय संस्था ने मध्य प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए 270 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) IFCI
b) IIBIL
c) NHB
d) एडीबी
Ans :- एशियाई विकास बैंक (एडीबी)

Q.4   सरकार ने भारतनेट परियोजना के तहत 5,000 ग्राम पंचायतों को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए किस कंपनी का चयन किया है ?
a) टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
b) भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड
c) ह्यूज कम्युनिकेशंस इंडिया
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- ह्यूज कम्युनिकेशंस इंडिया

17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.5   हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 अक्टूबर
b) 16 अक्टूबर
c) 15 अक्टूबर
d) 14 अक्टूबर
Ans :- 15 अक्टूबर

Q.6   हाल ही में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने किस योजना के तहत केन्‍द्रशासित जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख प्रदेशों में 2023-24 तक पांच सालों के लिए 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है ?
a) आयुष्मान भारत योजना
b) दीनदयाल अंत्‍योदय योजना 
c) दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
d) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
Ans :- दीनदयाल अंत्‍योदय योजना 

Q.7   हाल ही में लाइव दर्शन और ट्रांसपोर्ट बुकिंग के लिए मां वैष्णो देवी मोबाइल एप किसने लॉन्च किया ?
a) राजनाथ सिंह
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह 
d) मनोज सिन्हा
Ans :- मनोज सिन्हा

Q.8   हाल ही में T20 क्रिकेट इतिहास में बाउंड्री के जरिए 10000 रन पूरे करने वाले प्रथम बल्लेबाज कौन बने हैं ?
a) विराट कोहली
b) क्रिस गेल
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans :- क्रिस गेल

Q.9   हाल ही में भारतीय मूल की यूके की पुलिस अधिकारी मनजीत अटवाल को किस शाही सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ?
a) किंग्स पुलिस मेडल
b) क्वींस फायर सर्विस मेडल
c) विशिष्ट सेवा मेडल
d) क्वींस पुलिस मेडल
Ans :- क्वींस पुलिस मेडल


Q.10   हाल ही में पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की मंजूरी दी है ?
a) 30%
b) 25%
c) 33%
d) 35%
Ans :- 33%

Q.11   हाल ही में भारत सरकार ने चीन से आयातित होने वाली किस चीज पर रोक लगा दी है ?
a) एयर कंडीशनर (AC)
b) रेफ्रिजरेटर
c) एयर प्यूरिफायर
d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- एयर कंडीशनर (AC)

Q.12   हाल ही में किस वरिष्ठ खेल पत्रकार एवं क्रिकेटर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
a) चेतन चौहान
b) किशोर भिमानी
c) संजय मांजरेकर
d) सैय्यद किरमानी
Ans :- किशोर भिमानी

Q.13   भारत की पहली ऑस्कर विजेता का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
a) भानु अथैया
b) ऋषि कपूर
c) मीना कुमारी
d) स्मिता पाटिल
Ans :- भानु अथैया

17 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 17 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.14   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने किस टीम का कप्तानी छोड़ दी है ?
a) राजस्थान रॉयल्स
b) दिल्ली कैपिटल 
c) कोलकाता नाइट राइडर
d) सनराइजर हैदराबाद
Ans :- कोलकाता नाइट राइडर

Question Of The Day


Q.   हाल ही में विश्व हैंडवॉश दिवस कब मनाया गया है ?
a) 11 अक्टूबर
b) 15 अक्टूबर
c) 16 अक्टूबर
d) 14 अक्टूबर
Ans :-  15 अक्टूबर