26 October 2020 Current affairs in Hindi

26 October 2020 Current affairs in Hindi

26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 26 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 26 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  26 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 26 October  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,26 October 2020 Current affairs in Hindi,26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में किसने शहरी शिक्षा नीति में सुधार के लिए पैनल का गठन किया हैं ?
a) सुप्रीम कोर्ट
b) शिक्षा मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नीति आयोग

Q.2 हाल ही में विश्व पोलियो दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 24 अक्टूबर
b) 25 अक्टूबर
c) 21 अक्टूबर
d) 22 अक्टूबर
Ans :- 24 अक्टूबर

Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान' चलाने कि घोषणा की हैं ?
a) तेलंगाना
b) छतीसगढ़
c) तमिलनाडू
d) कर्नाटक
Ans :- छतीसगढ़

Q.4 हाल ही में IMF में शामिल होने वाला 190वा सदस्य देश कौन बना हैं ?
a) अंडोरा
b) लीबिया
c) सूडान
d) नाइजीरिया
Ans :- अंडोरा

26 October  2020 Current affairs in Hindi | 26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2020-2025 की घोषणा की हैं ?
a) आन्ध्र प्रदेश
b) कर्नाटक
c) ओडिशा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कर्नाटक

Q.6 हांल ही में किस रेलवे जॉन ने बैग ओन व्हील्स सेवा शुरू की हैं ?
a) उत्तर रेलवे
b) मध्य रेलवे
c) पूर्व मध्य रेलवे
d) दक्षिण रेलवे
Ans :- उत्तर रेलवे

Q.7 हाल ही में NATO ने किस देश में अन्तरिक्ष केंद्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की हैं ?
a) जर्मनी
b) फ्रांस
c) ब्राजील
d) सीरिया
Ans :- जर्मनी

Q.8 हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बैंक के साथ समझोता किया हैं ?
a) ICICI बैंक
b) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
c) यस बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- बैंक ऑफ़ बड़ोदा

Q.9 हाल ही में किस बैंक ने '129 करोड़ रूपये' का शुद्ध लाभ दर्ज किया हैं ?
a) HDFC बैंक
b) यस बैंक
c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
d) ICICI बैंक
Ans :- यस बैंक



Q.10 हाल ही में किस देश ने चीन से Covid-19 टीके की खरीद को ख़ारिज क्र दिया हैं ?
a) फ्रांस
b) इटली
c) रूस
d) ब्राजील
Ans :- ब्राजील

Q.11 हाल ही में किस राज्य कि पुलिस ने क्षेत्रीय बोलियों में बात करने की घोषणा की हैं ?
a) बिहार
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) हरियाणा
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q.12 हाल ही में कितने सालों बाद भारत को ILO गवर्निग बॉडी की चेयरमैनशिप मिली हैं ?
a) 25
b) 35
c) 20
d) 15
Ans :- 35

26 October  2020 Current affairs in Hindi | 26 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.13 हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सफल क्रियान्वन में कोनसा जिला शीर्ष पर रहा हैं ?
a) मंडी
b) शिमला
c) कांगड़ा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मंडी

Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुनंदा सम्मान की स्थापना की हैं ?
a) केरल
b) ओडिशा
c) तमिलनाडु
d) कर्नाटक
Ans :- ओडिशा

  Question Of The Day   

Q. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित 'वर्ल्ड बेस्ट एम्पलायर 2020' के तहत सार्वजनिक उपक्रम कि सूची में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?
a) HPCL
b) BPCL
c) NTPC
d) इनमे से कोई नही
Ans :- NTPC