27 October 2020 Current affairs in Hindi
27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 27 October 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में NHAI ने राजमार्ग बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
a) IIT दिल्ली
b) IIT जोधपुर
c) IIT कानपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- IIT जोधपुर
Q.2 हाल ही में किस कंपनी ने दुनिया का पहला रोल करने योग्य टीवी लांच किया है ?
a) SONY
b) सैमसांग
c) LG
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- LG
Q.3 हाल ही में किस नेता के बौद्ध धर्म अपनाए जाने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जाता है ?
a) लालबहादुर शास्त्री
b) बी आर अम्बेडकर
c) राजेन्द्र प्रसाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बी आर अम्बेडकर
Q.4 हाल ही में किस शहर की पुलिस ने महिला सशक्तीकरण पर ‘अम्मे’ नामक फिल्म लांच की है ?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) चेन्नई
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हैदराबाद
27 October 2020 Current affairs in Hindi | 27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.5 हाल ही में ‘ली कुन ही’ का निधन हुआ है वे किस कम्पनी के चेयरमैन थे ?
a) LG
b) SONY
c) सैमसंग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सैमसंग
Q.6 हाल ही में किसने 60 स्टारलिंक उपग्रहों का एक नया बैच लांच किया है ?
a) ISRO
b) NASA
c) स्पेस एक्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- स्पेस एक्स
Q.7 हाल ही में महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की नींव पंजाब के किस शहर में रखी गयी है ?
a) अमृतसर
b) लुधियाना
c) पटीयाला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पटीयाला
Q.8 हाल ही में वैश्विक मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिन्ग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) फ्रांस
b) दक्षिण कोरिया
c) ब्राजील
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दक्षिण कोरिया
Q.9 हाल ही में प्रधानमांत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे लम्बे मंदिर रोप वे का उद्घाटन कहा किया है ?
a) ओडीशा
b) गुजरात
c) आन्ध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई-वाहन सब्सिडी के लिए वेब पोर्टल लांच किया है ?
a) राजस्थान
b) दिल्ली
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दिल्ली
Q.11 हाल ही में विराट कोहली के संग U-19 वर्ल्डकप जिताने वाले किस खिलाड़ी ने सन्यास लिया है ?
a) अजितेश अर्गल
b) तरुवर कोहली
c) तन्मय श्रीवास्तव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तन्मय श्रीवास्तव
Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला शिकायत कर्ताओं के लिए एक ‘ग्लास रूम’ स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) तेलांगाना
b) तमिलनाडु
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
27 October 2020 Current affairs in Hindi | 27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स
Q.13 हाल ही में हरियाणा लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) अनिल जेन
b) ऋषी गुप्ता
c) आलोक वर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- आलोक वर्मा
Q.14 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस किले में शहीद अशफाक उल्लाह प्राणी उद्यान का निर्माण कर रही है ?
a) लखनऊ
b) गोरखपुर
c) झाांसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोरखपुर
Question Of The Day
Q. हाल ही में सूडान और किस देश के बीच रिश्ते सुधारने के लिए एतिहासिक समझौता हुआ है ?
a) कुवैत
b) उत्तर कोरिया
c) इजराइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इजराइल