27 October 2020 Current affairs in Hindi

27 October 2020 Current affairs in Hindi

27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी

"27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 27 October  2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  27 October 2020 के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 27 October  2020 Current affairs in Hindi


current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,27 October 2020 Current affairs in Hindi,27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में NHAI ने राजमार्ग बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
a) IIT दिल्ली
b) IIT जोधपुर
c) IIT कानपुर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- IIT जोधपुर

Q.2 हाल ही में किस कंपनी ने दुनिया का पहला रोल करने योग्य टीवी लांच किया है ?
a) SONY
b) सैमसांग
c) LG
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- LG

Q.3 हाल ही में किस नेता के बौद्ध धर्म अपनाए जाने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जाता है ?
a) लालबहादुर शास्त्री
b) बी आर अम्बेडकर
c) राजेन्द्र प्रसाद
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बी आर अम्बेडकर

Q.4 हाल ही में किस शहर की पुलिस ने महिला सशक्तीकरण पर ‘अम्मे’ नामक फिल्म लांच की है ?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) चेन्नई
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हैदराबाद

27 October  2020 Current affairs in Hindi | 27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.5 हाल ही में ‘ली कुन ही’ का निधन हुआ है वे किस कम्पनी के चेयरमैन थे ?
a) LG
b) SONY
c) सैमसंग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सैमसंग

Q.6 हाल ही में किसने 60 स्टारलिंक उपग्रहों का एक नया बैच लांच किया है ?
a) ISRO
b) NASA
c) स्पेस एक्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- स्पेस एक्स

Q.7 हाल ही में महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की नींव पंजाब के किस शहर में रखी गयी है ?
a) अमृतसर
b) लुधियाना
c) पटीयाला
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- पटीयाला

Q.8 हाल ही में वैश्विक मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिन्ग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) फ्रांस
b) दक्षिण कोरिया
c) ब्राजील
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दक्षिण कोरिया

Q.9 हाल ही में प्रधानमांत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे लम्बे मंदिर रोप वे का उद्घाटन कहा किया है ?
a) ओडीशा
b) गुजरात
c) आन्ध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गुजरात

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई-वाहन सब्सिडी के लिए वेब पोर्टल लांच किया है ?
a) राजस्थान
b) दिल्ली
c) बिहार
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दिल्ली

Q.11 हाल ही में विराट कोहली के संग U-19 वर्ल्डकप जिताने वाले किस खिलाड़ी ने सन्यास लिया है ?
a) अजितेश अर्गल
b) तरुवर कोहली
c) तन्मय श्रीवास्तव
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- तन्मय श्रीवास्तव

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिला शिकायत कर्ताओं के लिए एक ‘ग्लास रूम’ स्थापित करने की घोषणा की है ?
a) तेलांगाना
b) तमिलनाडु
c) उत्तर प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश

27 October  2020 Current affairs in Hindi | 27 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स


Q.13 हाल ही में हरियाणा लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) अनिल जेन
b) ऋषी गुप्ता
c) आलोक वर्मा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- आलोक वर्मा

Q.14 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस किले में शहीद अशफाक उल्लाह प्राणी उद्यान का निर्माण कर रही है ?
a) लखनऊ
b) गोरखपुर
c) झाांसी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोरखपुर

  Question Of The Day  

Q. हाल ही में सूडान और किस देश के बीच रिश्ते सुधारने के लिए एतिहासिक समझौता हुआ है ?
a) कुवैत
b) उत्तर कोरिया
c) इजराइल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- इजराइल