14 December 2020 Current affairs in Hindi

14 December 2020 Current affairs in Hindi

14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


"14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 14 December 2020 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  14 December  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 December  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,14 december 2020 Current affairs in Hindi,14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug


Q.1 हाल ही में सस्टेनेवल माउंटेन डिवेलपमेंट समिट का 9वां संस्करण कहा शुरू हुआ है ?

a) श्री नगर

b) देहरादून

c) शिमला

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- देहरादून


Q.2 हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है ?

a) डेविड वार्नर

b) डेविड मिलर

c) क्विंटन डी कॉक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- क्विंटन डी कॉक


Q.3 हाल ही में वालमार्ट ने किस देश से 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है ?

a) जापान

b) भारत

c) अमेरिका

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- भारत


Q.4 हाल ही में किसे टाइम पत्रिका ने ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द इयर’ नामित किया है ?

a) रिचर्ड हैली

b) जैक डोर्सी

c) एरिक युआन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- एरिक युआन


14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में केंद्र सरकार ने देश भर  में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की घोषणा की है ?

a) 950

b) 750

c) 1000

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 1000


Q.6 हाल ही में 100% आर्गेनिक दर्जा पाने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है ?

a) चंडीगढ़

b) लक्षदीप

c) दिल्ली

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लक्षदीप


Q.7 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?

a) IDBI बैंक

b) HDFC बैंक

c) BOB

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- HDFC बैंक


  ये भी पढ़े.............   


Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्वे ऑफ़ इंडिया के साथ समझौता किया है ?

a) केरल

b) आंध्र प्रदेश

c) कर्नाटक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- आंध्र प्रदेश


Q.9 हाल ही में बांग्लादेश और किस देश ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

a) नेपाल

b) म्यांमार

c) भूटान

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- भूटान


Q.10 हाल ही में किसे ‘WTA प्लेयर् ऑफ़ द इयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

a) सेरेना विलियम्स

b) सिमोन हेलप

c) सोफिया केनिन

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- सोफिया केनिन


Q.11 हाल ही में ‘मंगलेश डबराल’ का निधन हुआ है, वे कौन थे ?

a) गायक

b) पत्रकार

c) लेखक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लेखक


14 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 14 December 2020 Current affairs in Hindi


Q.12 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है ?

a) 10 दिसम्बर

b) 12 दिसम्बर

c) 11 दिसम्बर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 12 दिसम्बर


Q.13 हाल ही में OLA के EV व्यवसाय का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

a) भावीश अग्रवाल

b) सिद्धांत बंसल

c) जुलियन गेफर्ड

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- जुलियन गेफर्ड


Q.14 हाल ही में भारतीय मूल की किस अमेरिकी सांसद को कांग्रेसनल प्रोग्रेसिव कॉकस की अध्यक्षता के लिए चुना गया है ?

a) कमला हैरिस

b) प्रमिला जयपाल

c) सुमंत जयपाल

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- प्रमिला जयपाल


 Question Of The Day 


Q. हाल ही में IUCN ने कितनी प्रजातियों को विलुप्त घोषित किया है ?

a) 27

b) 24

c) 31

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- 31