15-16 December 2020 Current affairs in Hindi
15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
"15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 15-16 December 2020 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 15-16 December 2020 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15-16 December के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 15-16 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में NSDC ने शिक्षक प्रशिक्षण के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
a) वेदान्तु
b) Unacademy
c) BYJU
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- BYJU
Q.2 हाल ही में किसे TIE ग्लोबल समिट 2020 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
a) रतन टाटा
b) बिल गेट्स
c) अजीम प्रेमजी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- बिल गेट्स
Q.3 हाल ही में ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेंस 2020 क्लाइमेटस्कोप रैंकिग में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
a) तीसरे
b) पहले
c) दूसरे
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दूसरे
Q.4 हाल ही में सैमसंग को डिस्प्ले फेक्ट्री स्थापित करने के लिए किस राज्य ने वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?
a) हरियाणा
b) उतर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उतर प्रदेश
Q.5 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खाद बनाने की मशीन भू सिरी और मृदा परीक्षण उपकरण भू मित्र का अनावरण किया है ?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कर्नाटक
15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 15-16 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.6 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एयरबबल व्यवस्था के तहत उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है ?
a) भूटान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नेपाल
Q.7 हाल ही में ‘सोशल इटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार किसने जीता है?
a) श्रद्धा जोशी
b) विजय मित्तल
c) अशरफ पटेल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अशरफ पटेल
Q.8 हाल ही में जारी ‘ICC ODI रैंकिग’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a) रॉस टेलर
b) बाबर आजम
c) विराट कोहली
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- विराट कोहली
Q.9 हाल ही में चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग के लिए भारत उज्बेकिस्तान और किस देश के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित होगी ?
a) ओमान
b) पाकिस्तान
c) ईरान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ईरान
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के लिए महाशरद मंच की शुरुआत की है ?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- महाराष्ट्र
Q.11 हाल ही में किस बैंक ने विकासशील देशों के लिए एशिया पेसिफीक वेक्सीन एक्सिस फेसिलिटी की शुरुआत की है ?
a) वर्ल्ड बैंक
b) ADB
c) स्विस बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ADB
Q.12 हाल ही में किसने संचार उपग्रह CMS-01 को लांच करने की घोषणा की है ?
a) CNSA
b) NASA
c) ISRO
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ISRO
Q.13 हाल ही में एथनोलॉग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बनीं है ?
a) अंग्रेजी
b) हिन्दी
c) चीनी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हिन्दी
Q.14 हाल ही में कहाँ इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरू हुआ है ?
a) जापान
b) सर्बिया
c) चीन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सर्बिया
Q.15 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक 'धर्म : डिकोडिंग द एपिक्स फॉर ए मीनिंगफुल लाइफ' की घोषणा की है ?
a) अरविन्द अडिगा
b) चेतन भगत
c) अमीश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अमीश
15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 15-16 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.16 हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया है ?
a) 12 दिसम्बर
b) 14 दिसम्बर
c) 13 दिसम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 14 दिसम्बर
Q.17 हाल ही में किस देश की सेना ने मनोज मुकुंद नरवने को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है ?
a) नेपाल
b) जापान
c) सऊदी अरब
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- सऊदी अरब
Q.18 हाल ही में मालदीव की जगह कौनसा देश हिन्द महासागर द्वीप खेल 2023 की मेजबानी करेगा ?
a) ताइवान
b) मेडागास्कर
c) इडोनेशिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मेडागास्कर
Q.19 हाल ही में किस देश ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी है ?
a) चीन
b) जापान
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- अमेरिका
Q.20 हाल ही में ‘विद्यावाचस्पति बाणजय’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) पत्रकार
b) गायक
c) लेखक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- लेखक
15-16 दिसम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 15-16 December 2020 Current affairs in Hindi
Q.21 हाल ही में भारत ने प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
a) भूटान
b) ऑस्ट्रिया
c) बांग्लादेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ऑस्ट्रिया
Question Of The Day
Q. हाल ही में स्क्रीन शेयरिग एप ‘स्क्वाड’ का अधिग्रहण किसने किया है ?
a) गूगल
b) फेसबुक
c) ट्विटर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ट्विटर