November 2020 1st week Current affairs in Hindi

November 2020 1st week Current affairs in Hindi

November 2020 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी


 "November 2020 1st week करेंट अफेयर्स | November 2020 1st week Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi, weekly current affairs in Hindi  | November 2020 1st week Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए  november 2020 1st week के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं । 


November 2020 1st week करेंट अफेयर्स | November 2020 1st week Current affairs in Hindi


current affairs,weekly current affairs,current gk, gktoday,November 2020 1st week Current affairs in Hindi,नवम्बर 2020 1st week करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug




Q.1 हांल ही में राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया गया हैं ?
a) 29 अक्तूबर
b) 31 अक्तूबर
C) 30 अक्तूबर
d) 26 अक्तूबर
Ans :- 31 अक्तूबर

Q.2 हाल ही में मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण किस शहर के तट पर आयोजित किया जाएगा ?
a) कोलकत्ता
b) विशाखापट्टनम
C) कोच्ची 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- विशाखापट्टनम

Q.3 हाल ही में रंजना कला को किस राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया हैं ?
a) उत्तराखंड
b) हरियाणा
C) राजस्थान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तराखंड

Q.4 हाल ही में रेलवे सुरक्षा बलों ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोनसी पहल शुरू कि हैं ?
a) मेरी सखी
b) मेरी मित्र
C) मेरी सहेली
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मेरी सहेली

Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई 'इलेक्ट्रिक वाहन नीति' कि शुरुआत की हैं ?
a) हरियाणा
b) तेलंगाना
C) राजस्थान
d) इनमे से कोई नही 
Ans :- तेलंगाना

Q.6 हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नये अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं ?
a) एडिले सुमिरवाला
b) यशवर्धन कुमार सिन्हा
C) डॉ सतीश कुमार
d) इनमे से कोई नही
Ans :- एडिले सुमिरवाला


नवम्बर 2020 1st week करेंट अफेयर्स | November 2020 1st week Current affairs in Hindi


Q.7 हाल ही में भारत का पहला 'टायर पार्क' कहाँ बनेगा ?
a) राजस्थान
b) गुजरात
C) उत्तराखंड
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- पश्चिम बंगाल

Q.8 हाल ही में IIFFB 2020 में किसे मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) ऋषि कपूर
b) इरफ़ान खान
C) ओम पुरी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- ओम पुरी

Q.9 हाल ही में TATA समूह ने किस राज्य में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है ?
a) राजस्थान
b) तमिलनाडु
C) हिमाचल प्रदेश
d) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु

Q.10 हाल ही में सर्वश्रेष्ट शासित राज्य का दर्जा किसे दिया गया हैं ?
a) केरल
b) राजस्थान
C) हरियाणा
d) गुजरात
Ans :- केरल

Q.11 हाल ही में विश्व की पहली वैज्ञानिक बुक ‘Bye Bye Corona’ का विमोचन किसने किया है ?
a) ग्रेटा थुम्बर्ग
b) मलाला युसुफाई
C) आनंदीबेन पटेल
d) इनमे से कोई नही
Ans :- आनंदीबेन पटेल

Q.12 हाल ही में T-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं ?
a) रोहित शर्मा
b) क्रिस गेल
C) शिखर धवन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- क्रिस गेल

Q.13 हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा प्लास्टिक कचरे का निर्माता कौन बना है ?
a) चीन
b) अमेरिका
C) जापान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अमेरिका

Q.14 हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में पहली बार महिलाओं को गाइड के तौर पर नियुक्त किया गया है ?
a) कान्हा टाइगर रिजर्व
b) दुधवा टाइगर रिजर्व
C) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

Q.15 हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में ट्रासजेंडर को शामिल करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
C) असम
d) इनमे से कोई नही
Ans :- असम


Q.16 हाल ही में 200 किलोमीटर का वाकथान ‘फिट इंडिया’ कहाँ शुरू हुआ है ?
a) गुजरात
b) राजस्थान
C) उत्तराखंड
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान

Q.17 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मोटर वाहन कर 100% माफ कर दिया है ?
a) पंजाब
b) राजस्थान
C) हरियाणा
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पंजाब

Q.18 हाल ही में ‘तूफ़ान गोनी’ किस देश को अपनी चपेट में लिया है ?
a) अमेरिका
b) जापान
C) फिलीपिंस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- फिलीपिंस

Q.19 हाल ही में किस देश ने रग्बी विश्विकप जीता है ?
a) फ़्रांस
b) जापान
C) दक्षिण अफ्रीका
d) इनमे से कोई नही
Ans :- दक्षिण अफ्रीका

Q.20 हाल ही में SCO सयुक्त अभ्यास का उद्घाटन किसने किया है ?
a) रामनाथ कोविंद
b) अमित शाह
C) नरेन्द्र मोदी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- अमित शाह

Q.21 हाल ही में ‘द ट्रू मीनिग ऑफ़ योगा’ पुस्तक का अनावरण किया गया है इसके लेखक कोन हैं ?
a) बाबा रामदेव
b) आचार्य बालकृष्ण
C) श्री श्री रविशंकर
d) आत्मन इन रवि
Ans :- आत्मन इन रवि

Q.22 हाल ही में भारत के किस शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है ?
a) मुंबई
b) दिल्ली
C) जयपुर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली

Q.23 हाल ही में 16 वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता किसने की ?
a) रामनाथ कोविंद
b) नरेन्द्र मोदी
C) एम वेंकैया नायडू
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नरेन्द्र मोदी

नवम्बर 2020 1st week करेंट अफेयर्स | November 2020 1st week Current affairs in Hindi


Q.24 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता किया है ?
a) रूस
b) चीन
C) उज्बेकिस्तान
d) इनमे से कोई नही
Ans :- उज्बेकिस्तान

Q.25 हाल ही में नई दिल्ली में रोबोट सर्जरी का शुभारम्भ किसने किया है ?
a) नरेन्द्र मोदी
b) रामनाथ कोविंद 
C) डॉ हर्षवर्धन सिंह
d) इनमे से कोई नही
Ans :- डॉ हर्षवर्धन सिंह

Q.26 हाल ही में पवन कपूर को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) जर्मनी
b) UAE
C) फ़्रांस
d) इनमे से कोई नही
Ans :- UAE

Q.27 हाल ही में न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की पहली मंत्री कोन बनी हैं ?
a) संगीता सिंह
b) ललिता जोशी
C) प्रियंका राधाकृष्णन
d) इनमे से कोई नही
Ans :- प्रियंका राधाकृष्णन

Q.28 हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को कर्नाटक सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
a) विराट कोहली
b) के. एल. राहुल
C) शिखर धवन 
d) इनमे से कोई नही
Ans :- के. एल. राहुल

Q.29 हाल ही में थलसेना प्रमुख ‘एमएम नरवने’ किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ?
a) भूटान
b) नेपाल
C) श्रीलंका
d) इनमे से कोई नही
Ans :- नेपाल

Q.30 हाल ही में ‘प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ’ नामक पहल किसने शुरू की है ?
a) मुंबई
b) देहरादून
C) नई दिल्ली
d) इनमे से कोई नही
Ans :- देहरादून

Q.31 हाल ही में ज्वाला गुट्टा अकेडमी ऑफ़ एक्सीलेंस कहाँ स्थापित की गयी है ?
a) चेन्नई
b) पुणे
C) नई दिल्ली
d) हेदराबाद
Ans :- हेदराबाद

weekly current affairs in Hindi 

Q.32 हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने SMILE के दुसरे संस्करण को शुरू करने की घोषणा की है ?
a) राजस्थान
b) महाराष्ट्र
C) गुजरात
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राजस्थान

Q.33 हाल ही में युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
a) 04 नवम्बर
b) 07 नवम्बर
C) 06 नवम्बर
d) 08 नवम्बर
Ans :- 06 नवम्बर

Q.34 हाल ही में किस बैंक ने दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52% की वृद्धि दर्ज की है ?
a) PNB
b) BOB
C) SBI
d) इनमे से कोई नही
Ans :- SBI

Q.35 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने निगरानी उपग्रह ‘प्रहरी 6’ को लांच करने की घोषणा की है ?
a) NASA
b) CNSA
C) ISRO
d) इनमे से कोई नही
Ans :- NASA

Q.36 हाल ही में किसने मलयालम सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए JC डैनियल पुरस्कार जीता है ?
a) अभय चौधरी
b) हरिहरन
C) रणदीप गुलेरिया
d) इनमे से कोई नही
Ans :- हरिहरन

Q.37 हाल ही में कौनसा मंत्रालय वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन कर रहा है ?
a) विदेश मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
C) वित मंत्रालय
d) इनमे से कोई नही
Ans :- वित मंत्रालय

Q.38 हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड के MD&CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) गुरदीप सिंह
b) अनिल चौधरी
C) ए के गुप्ता
d) इमने से कोई नही
Ans :- ए के गुप्ता

Q.39 हाल ही में भारत के किस एयरबेस में तीन राफेल फाइटर जेट्स की दूसरी खेप पहुची है ?
a) अम्बाला
b) दरभंगा
C) जामनगर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- जामनगर

Q.40 हाल ही में अक्टूबर 2022 में किस खाड़ी देश में पहली बार चुनाव होंगे ?
a) कुवैत
b) सऊदी अरब
C) क़तर
d) इनमे से कोई नही
Ans :- क़तर

Q.41 हाल ही में ओपन इरा में 1000 मैच की जीत दर्ज करवाने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं ?
a) नोवोक जोकोविच
b) राफेल नडाल
C) डोमिनिक थिएम
d) इनमे से कोई नही
Ans :- राफेल नडाल

Q.42 हाल ही में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा राज्य कौन बना है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
C) दिल्ली
d) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली