Chemistry (रसायन विज्ञान)
रसायन विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। रसायन विज्ञान में हम अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, वैश्लेषिक रसायन, औद्योगिक रसायन, नाभिकीय रसायन आदि का अध्ययन करते हैं। आज कल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न रसायन विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए रसायन विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने रसायन विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Chemistry quiz In Hindi - Chemistry GK Question
रसायन विज्ञान क्विज - रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Part: 11
Chemistry Question Answer In Hindi
Q.301 निम्न में से किसमे शून्य इलेक्ट्रोन सजातीयता होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) फ़्लोरिन
(c) नाईट्रोजन
(d) निओन
Answer:- निओन
Q.302 प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है?
(a) एक धातु
(b) एक उपधातु
(c) एक अक्रिय गैस
(d) एक क्षार धातु
Answer:- एक क्षार धातु
Q.303 प्रत्येक आवृत का अंतिम सदस्य होता है?
(a) एक धातु
(b) एक हेलोजन
(c) एक अक्रिय गैस
(d) एक उपधातु
Answer:- एक अक्रिय गैस
Q.304 संक्रमण तत्व की विशेषता है?
(a) अपूर्ण d-ऑर्बिटल
(b) अपूर्ण f-ऑर्बिटल
(c) अपूर्ण p-ऑर्बिटल
(d) अपूर्ण s-ऑर्बिटल
Answer:- अपूर्ण d-ऑर्बिटल
Q.305 पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है?
(a) लोहा
(b) एलुमिनियम
(c) केल्सियम
(d) ये सभी
Answer:- एलुमिनियम
Q.306 पृथ्वी के पटल का 97.2% भाग कितने तत्वों से बना है?
(a) 5
(b) 8
(c) 9
(d) 2
Answer:- 8
Q.307 पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकन
(c) लोहा
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- ऑक्सीजन
Q.308 निम्न में से कोन तत्व का मोलिक गुण है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु भार
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
Answer:- परमाणु संख्या
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q.309 निम्न में से कोनसा तत्व सर्वाधिक विधुत ऋणात्मक है?
(a) ऑक्सीजन
(b) फ्लुओरिन
(c) सोडियम
(d) क्लोरिन
Answer:- फ्लुओरिन
Q.310 सबसे हल्का तत्व है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) लिथियम
(d) ये सभी
Answer:- हाइड्रोजन
Q.311 बेंकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम बाईकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम नाइट्रेट
Answer:- सोडियम बाईकार्बोनेट
Q.312 फोटोग्राफी में सामान्यता प्रयोग किय जाने वाले हाइपो का रासायनिक नाम है?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सिल्वर नाइट्रेट
(c) सोडियम नाइट्रेट
(d) सिल्वर आयोडाइड
Answer:- सोडियम थायोसल्फेट
Q.313 साधारण नमक का रासायनिक नाम निम्न में से क्या है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) केल्सियम कार्बोनेट
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सोडियम क्लोराइड
Q.314 आजकल सड़क की रोशनी में पीछे लेम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे है इन लेम्पो में निम्न मे से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) सोडियम
(b) नियोन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Answer:- सोडियम
Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.315 सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह?
(a) डूब जाएगा
(b) तेरता हुआ जलने लगेगा
(c) तेरता रहेगा
(d) धुँआ देगा
Answer:- तेरता हुआ जलने लगेगा
Q.316 सोडियम धातु का संग्रहण किसमे किया जाना चाहिए?
(a) मिटटी के तेल में
(b) जल में
(c) एल्कोहल में
(d) HCI
Answer:- मिटटी के तेल में
Q.317 चाक़ू से काटी जा सकने वाली धातु है?
(a) सोडियम
(b) तांबा
(c) लोहा
(d) सीसा
Answer:- सोडियम
Q.318 आधुनिक आवर्त सारणी के पांचवे आवर्त में कितने तत्व है?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 36
Answer:- 18
Q.319 आवर्त सारणी के दुसरे आवर्त में तत्वों की संख्या कितनी होती है?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 11
Answer:- 8
Physics Question Answer पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q.320 तीसरे और चोथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?
(a) बेसिक
(b) एसिडिक
(c) बेसिक और एसिडिक
(d) उदासीन
Answer:- बेसिक और एसिडिक
Q.321 सोडियम कार्बोनेट आमतोर पर इस नाम से जाना जाता है?
(a) कास्टिक सोडा
(b) बेंकिंग सोडा
(c) बेंकिंग सोडा
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- कास्टिक सोडा
Q.322 निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?
(a) केल्सियम सल्फेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सोडियम क्लोराइड
Q.323 सोडियम बाईकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी क्योकि?
(a) गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाईऑक्साइड उत्पन्न करता है
(b) यह आग के लिए आवरण की तरह कार्य करता है
(c) यह पानी छोड़ता है जिससे आग बुझ जाती है
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाईऑक्साइड उत्पन्न करता है
Topic Wise Chemistry Question Answer In Hindi
Q.324 डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेंकिंग पाउडर क्या होता है?
(a) सोडियम बाईकार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सोडियम बाईकार्बोनेट
Q.325 आटे में खाने वाला सोडा मिलाया जाता है क्योकि?
(a) इससे रोटिया स्वादिष्ट बनती है
(b) आटे को गुथने पर कम पानी की आवश्यकता होती है
(c) खाने वाला सोडा कार्बनडाई ऑक्साइड मुक्त करता है जिससे रोटी फूलती है?
(d) ये सभी
Answer:- खाने वाला सोडा कार्बनडाई ऑक्साइड मुक्त करता है जिससे रोटी फूलती है|
Q.326 साल्वे प्रक्रम द्वारा ओद्योगिक निर्माण किया जाता है?
(a) अमोनिया
(b) सोडियम कार्बोनेटस
(c) क्लोरिन
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer:- सोडियम कार्बोनेटस
Q.327 NaoH सूत्र वाले रासायनिक योगिक का सामान्य नाम है?
(a) कास्टिक सोडा
(b) कास्टिक पोटाश
(c) सोडा एस
(d) सोडियम हाइड्रोक्साइड
Answer:- कास्टिक सोडा
Q.328 समुंद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सोडियम क्लोराइड
Chemistry GK Question And Answer In Hindi
Q.329 सोडियम थायोसल्फेट का फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाता है?
(a) चित्र को काला करने में
(b) चित्र को सफेद करने में
(c) सिल्वर ब्रोमाइड को घोलकर पृथक करने में
(d) चित्र को धब्बा रहित करने में
Answer:- सिल्वर ब्रोमाइड को घोलकर पृथक करने में
Q.330 धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है?
(a) केल्सियम कार्बोनेट
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(d) इनमे से कोई नही
Answer:- सोडियम कार्बोनेट