27 February 2022 Current affairs in Hindi | 27 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

 "27 February 2022 Current affairs in Hindi | 27 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 27 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

27 February 2022 Current affairs in Hindi

27 February 2022 Current affairs in Hindi,27 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,

27 February 2022 Current affairs


Q. हाल ही में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर द्वारा जारी अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 40वें
b) 42वें
c) 43वें
d) 45वें
Ans :- 43वें

Q. हाल ही में आइकिया इंडिया ने किसे पहली महिला CEO नियुक्त की है?
a) वी आर वनिता
b) सुजैन पुलवार
c) रीता सिंह
d) कविता चौहान
Ans :-  सुजैन पुलवार

Q. हाल ही में किस बैंक ने 'यूनियन MSMERuPay क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया हैं?
a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
b) यूको बैंक
c) यूनियन बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- यूनियन बैंक

Q. हाल ही में विश्व का कौन सा एयरपोर्ट लगातार 8वें साल भी सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना?
a) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
b) दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
c) बीजिंग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
d) न्यूयार्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Ans :- दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

Q. हाल ही में जेट एयरवेज ने किस देश की एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुला गुणातिलेका को नया CFO नियुक्त किया है?
a) दुबई
b) श्रीलंका
c) फ्रांस
d) जापान
Ans :- श्रीलंका

Q. हाल ही में भारत और  किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "पूर्व धर्म गार्जियन (EX DHARMA GARDIAN-2022)" का तीसरा संस्करण बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा?
a) जापान
b) जर्मनी
c) रूस
d) अमेरिका
Ans :- जापान

Q. हाल ही में हाल ही में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
a) लोकेश राहुल
b) श्रेयस अय्यर
c) रोहित शर्मा
d) ऋषभ पन्त
Ans :- रोहित शर्मा

Q. हाल ही में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अनुराग सिंह
b) अभिषेक सिंह
c) दीपक रावत
d) संदीप राय
Ans :- अभिषेक सिंह

Q. हाल ही में  किस राज्य का चंबा जिला देश का 100वां हर घर जल जिला बना है?
a) राजस्थान
b) उत्तराखंड
c) पंजाब
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में सिंगापुर भारोत्तोलन इंटरनेशनल 2022 में 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
a) स्वाती सिंह
b) मीराबाई चानू
c) विकास ठाकुर
d) संतोषी मत्स
Ans :- मीराबाई चानू

Q. हाल ही में हाल ही में “बांग्लादेश फिल्म महोत्सव” के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है?
a) दिसपुर
b) इम्फाल
c) कोलकत्ता
d) अगरतला
Ans :- अगरतला

Q. हाल ही में भारत के किस राज्य में SAAF और नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी?
a) हिमाचल प्रदेश
b) नागालैंड
c) मणिपुर
d) सिक्किम
Ans :- नागालैंड

Q. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a) हरियाणा
b) उत्तरप्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) दिल्ली
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में “उड़ान एक मजदूर बच्चे की” नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
a) अनूप जलोटा
b) उषा शर्मा
c) किरण बेदी
d) अमित शाह
Ans :- अनूप जलोटा

Q. हाल ही में पादप आधारित कोविड-19 वैक्सीन को प्रमाणित करने वाला पहला देश कौन बन गया?
a) भारत
b) अमेरिका
c) कनाडा
d) नीदरलैंड
Ans :- कनाडा

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....