इस पोस्ट में "10 March 2022 Current affairs in Hindi | 10 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
10 March 2022 Current affairs in Hindi
10 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
b) न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल
c) न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े
d) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
Ans :- न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल
Q. हाल ही में 2041 जलवायु बल अंटार्कटिका अभियान में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है?
a) मयुरिका वर्मा
b) रानी यादव
c) अंजू कुमारी
d) आरुषि वर्मा
Ans :- आरुषि वर्मा
Q. हाल ही में भारत की तेईसवीं महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनीं हैं?
a) भावना अग्रवाल
b) हर्षिता सिंह
c) प्रियंका नुटक्की
d) चेतना पाठक
Ans :- प्रियंका नुटक्की
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा PM-SYM योजना के तहत दान-ए-पेंशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई?
a) श्रम मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) कृषि मंत्रालय
Ans :- श्रम मंत्रालय
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कहाँ पर किया हैं?
a) अमरावती
b) मुंबई
c) नासिक
d) पुणे
Ans :- पुणे
Q. हाल ही में किसने गुल्लागुडा और चिटगिड्डा रेलवे स्टेशनों के बीच “कवच” कार्यप्रणाली के परीक्षण की जांच की है?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अश्विनी वैष्णव
c) पियूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans :- अश्विनी वैष्णव
Q. हाल ही में किसे दुनिया की एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और एंटी-टेररिज्म फाइनेंसिंग एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष बनाया गया है?
a) टी राजा कुमार
b) डॉ मार्कस प्लीयर
c) विन्सेंट श्मोल
d) एलिसा डी आंदा मद्राज़ो
Ans :- टी राजा कुमार
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूल हेल्थ क्लिनिक्स का उद्घाटन किया हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) दिल्ली
c) केरल
d) पंजाब
Ans :- दिल्ली
Q. हाल ही में किसने वर्ष 2020 और 2021 के लिए 29 महिलाओं को 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किये?
a) वेकैया नायडू
b) राम नाथ कोविंद
c) नरेन्द्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- राम नाथ कोविंद
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में मेट्रो की शुरुआत की हैं?
a) सूरत
b) जोधपुर
c) पुणे
d) सोनीपत
Ans :- पुणे
Q. हाल ही में किस देश ने अपने दूसरे सैन्य उपग्रह नूर-2 का सफल परीक्षण किया हैं?
a) सऊदी अरब अमीरात
b) ईराक
c) ईरान
d) पाकिस्तान
Ans :- ईरान
Q. हाल ही में स्कूल न जाने वाली किशोरियों को औपचारिक शिक्षा में वापस लाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
a) बेटी बचाओ बेटी पढाओ
b) कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
c) महिला शक्ति केंद्र
d) कन्या अनिवार्य शिक्षा अभियान
Ans :- कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने अखिल भारतीय कार्यक्रम "झरोखा" का आयोजन किया ?
a) वित मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) वाणिज्य मंत्रालय
d) संस्कृति मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय
Ans :- संस्कृति मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आमा योजना एवं बहिनी योजना शुरू की हैं?
a) असम
b) मणिपुर
c) सिक्किम
d) त्रिपुरा
Ans :- सिक्किम
Q. हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
a) गुरुग्राम
b) नई दिल्ली
c) नोएडा
d) कलकत्ता
Ans :- नई दिल्ली
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....