10 March 2022 One Liner Current affairs | 10 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "10 March 2022 One Liner Current affairs | 10 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

10 March 2022 One Liner Current affairs

10 March 2022 One Liner Current affairs,10 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल

Q. हाल ही में 2041 जलवायु बल अंटार्कटिका अभियान में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है?
Ans :- आरुषि वर्मा

Q. हाल ही में भारत की तेईसवीं महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनीं हैं?
Ans :- प्रियंका नुटक्की

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा PM-SYM योजना के तहत दान-ए-पेंशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई?
Ans :- श्रम मंत्रालय

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कहाँ पर किया हैं?
Ans :- पुणे

Q. हाल ही में किसने गुल्लागुडा और चिटगिड्डा रेलवे स्टेशनों के बीच “कवच” कार्यप्रणाली के परीक्षण की जांच की है?
Ans :- अश्विनी वैष्णव

Q. हाल ही में किसे दुनिया की एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और एंटी-टेररिज्म फाइनेंसिंग एजेंसी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष बनाया गया है?
Ans :- टी राजा कुमार

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूल हेल्थ क्लिनिक्स का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में किसने वर्ष 2020 और 2021 के लिए 29 महिलाओं को 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्रदान किये?
Ans :- राम नाथ कोविंद

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में मेट्रो की शुरुआत की हैं?
Ans :- पुणे

Q. हाल ही में किस देश ने अपने दूसरे सैन्य उपग्रह नूर-2 का सफल परीक्षण किया हैं?
Ans :- ईरान

Q. हाल ही में स्कूल न जाने वाली किशोरियों को औपचारिक शिक्षा में वापस लाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
Ans :- कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने अखिल भारतीय कार्यक्रम "झरोखा" का आयोजन किया ?
Ans :- संस्कृति मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आमा योजना एवं बहिनी योजना शुरू की हैं?
Ans :- सिक्किम

Q. हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
Ans :- नई दिल्ली

10 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been appointed as the chairman of Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal (TDSAT) by the Central Government?
Ans :- Justice Dhirubhai Naranbhai Patel

Q. Recently 2041 Climate Force has been selected to represent India in Antarctica campaign?
Ans :- Aarushi Verma

Q. Recently who has become the twenty-third female Grandmaster of India?
Ans :- Priyanka Nutki

Q. Which ministry recently launched the Donation-e-Pension program under the PM-SYM scheme?
Ans :- Ministry of Labor

Q. Where has Prime Minister Narendra Modi unveiled the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj recently?
Ans :- Pune

Q. Recently who has examined the trial of “Kavach” methodology between Gullaguda and Chitgidda railway stations?
Ans :- Ashwini Vaishnav

Q. Recently who has been appointed as the chairman of the Financial Action Task Force (FATF), the world's anti-money laundering and anti-terrorism financing agency?
Ans :- T Raja Kumar

Q. Which state government has recently inaugurated School Health Clinics?
Ans :- Delhi


Q. Recently who presented 'Nari Shakti Puraskar' to 29 women for the year 2020 and 2021?
Ans :- Ram Nath Kovind

Q. Recently in which city has Prime Minister Narendra Modi started the Metro?
Ans :- Pune

Q. Recently which country has successfully tested its second military satellite Noor-2?
Ans :- Iran

Q. Which campaign has been launched by the Ministry of Women and Child Development recently to bring back out-of-school girls to formal education?
Ans :- Girls Education Entrance Festival

Q. Recently which ministry organized the all India program "Jharokha"?
Ans :- Ministry of Culture and Ministry of Textiles

Q. Recently which state government has started Aama Yojana and Bahini Yojana?
Ans :- Sikkim

Q. Where was the commerce level meeting held between India and Bangladesh recently?
Ans :- New Delhi


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....