11 March 2022 Current affairs in Hindi | 11 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "11 March 2022 Current affairs in Hindi | 11 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 March 2022 Current affairs in Hindi

11 March 2022 Current affairs in Hindi,11 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,11 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

11 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में UPI के माध्यम से सार्वजनिक ऋण निवेश की सीमा SEBI ने 2 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया है?
a) 4 लाख रुपये
b) 5 लाख रुपये
c) 7 लाख रुपये
d) 10 लाख रुपये
Ans :- 5 लाख रुपये

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी खेती के लिए एक मेगा अभियान शुरू करने की घोषणा की है?
a) हरियाणा सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) दिल्ली सरकार
d) केरल सरकार
Ans :- दिल्ली सरकार

Q. हाल ही में किस सरकार द्वारा 'कौशल्या मातृत्व योजना' शुरू की गई हैं?
a) मध्यप्रदेश
b) झारखण्ड
c) छत्तीसगढ़
d) बिहार
Ans :- छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसन की स्थापना कहां की जाएगी?
a) सोनीपत
b) नोएडा
c) जामनगर
d) जयपुर
Ans :- जामनगर

Q. हाल ही में किस म्यूचुअल फंड ने महिलाओं के नेतृत्व वाली वित्तीय सशक्तिकरण पहल 'लक्ष्मीफॉरलक्ष्मी' शुरू की है?
a) HDFC म्यूचुअल फंड
b) SBI म्यूचुअल फंड
c) ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
d) रिलायंस म्यूचुअल फंड
Ans :- HDFC म्यूचुअल फंड

Q. हाल ही में सी-डैक ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत किस आईआईटी संस्थान में “परम गंगा” नाम का एक सुपर कंप्यूटर डिजाइन और स्थापित किया है?
a) आईआईटी दिल्ली
b) आईआईटी रुड़की
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी मद्रास
Ans :- आईआईटी रुड़की

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मातृशक्ति उदयमिता योजना की घोषणा की हैं?
a) गुजरात
b) मध्यप्रदेश
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में केद्र सरकार ने SEBI के बोर्ड में कितने नए सदस्यों की नियुक्ति की?
a) 01
b) 02
c) 03
d) 04
Ans :- 02

Q. हाल ही में दुनिया भर में नो स्मोकिंग डे  (No Smoking Day) कब मनाया गया है?
a) 8 मार्च
b) 9 मार्च
c) 10 मार्च
d) 11 मार्च
Ans :- 9 मार्च

  • दुनिया भर में हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे  (No Smoking Day) मनाया जाता है। इस साल 9 मार्च को नो स्मोकिंग डे मनाया गया हैं।

Q. हाल ही में वैश्विक फार्मा प्रमुख ल्यूपिन लिमिटेड (ल्यूपिन) ने अपने शक्ति अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे अनुबंधित किया है?
a) मैरी कॉम
b) अवनी लेखरा
c) ऋतू फोगाट
d) हिमा दास
Ans :- मैरी कॉम

Q. हाल ही में किस ओलंपिक चैंपियन ने पोल वॉल्ट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं?
a) सर्गेई बुबका
b) टोरून
c) रेनॉड लैविलीन
d) आर्मंड गुस्ताव डुप्लांटिस
Ans :- आर्मंड गुस्ताव डुप्लांटिस

Q. हाल ही में इटली में आयोजित ग्रैंडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन में किसे विजेता घोषित किया गया हैं?
a) आर नारायण
b) आर प्रज्ञानानंद
c) एस एल नारायणन
d) पियूष शर्मा
Ans :- एस एल नारायणन

Q. हाल ही में किस बैंक ने 'हाउस वर्क इज वर्क' पहल शुरू की हैं?
a) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
b) HDFC बैंक
c) एक्सिस बैंक 
d) ICICI बैंक
Ans :- एक्सिस बैंक 

Q. हाल ही में यूएस इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड 2022 के लिए किसे चुना गया हैं?
a) रीता शर्मा
b) रिजवाना हसन
c) निर्मला सीतारमण
d) सीमा वर्मा
Ans :- रिजवाना हसन

Q. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी नगर निगम के चुनावों में कागजी मतपत्रों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
a) असम
b) केरल
c) मेघालय
d) सिक्किम
Ans :- असम

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना अकादमी (IAFA) का कमांडेंट किसे बनाया गया है?
a) बी चंद्रशेखर
b) रामगोपाल शर्मा
c) प्रद्युमन जोशी
d) बीके तिवारी
Ans :- बी चंद्रशेखर

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....