11 March 2022 One Liner Current affairs | 11 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "11 March 2022 One Liner Current affairs | 11 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 March 2022 One Liner Current affairs

11 March 2022 One Liner Current affairs,11 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में UPI के माध्यम से सार्वजनिक ऋण निवेश की सीमा SEBI ने 2 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया है?
Ans :- 5 लाख रुपये

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी खेती के लिए एक मेगा अभियान शुरू करने की घोषणा की है?
Ans :- दिल्ली सरकार

Q. हाल ही में किस सरकार द्वारा 'कौशल्या मातृत्व योजना' शुरू की गई हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसन की स्थापना कहां की जाएगी?
Ans :- जामनगर

Q. हाल ही में किस म्यूचुअल फंड ने महिलाओं के नेतृत्व वाली वित्तीय सशक्तिकरण पहल 'लक्ष्मीफॉरलक्ष्मी' शुरू की है?
Ans :- HDFC म्यूचुअल फंड

Q. हाल ही में सी-डैक ने राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत किस आईआईटी संस्थान में “परम गंगा” नाम का एक सुपर कंप्यूटर डिजाइन और स्थापित किया है?
Ans :- आईआईटी रुड़की

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मातृशक्ति उदयमिता योजना की घोषणा की हैं?
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में केद्र सरकार ने SEBI के बोर्ड में कितने नए सदस्यों की नियुक्ति की?
Ans :- 02

Q. हाल ही में दुनिया भर में नो स्मोकिंग डे  (No Smoking Day) कब मनाया गया है?
Ans :- 9 मार्च

  • दुनिया भर में हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे  (No Smoking Day) मनाया जाता है। इस साल 9 मार्च को नो स्मोकिंग डे मनाया गया हैं।

Q. हाल ही में वैश्विक फार्मा प्रमुख ल्यूपिन लिमिटेड (ल्यूपिन) ने अपने शक्ति अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे अनुबंधित किया है?
Ans :- मैरी कॉम

Q. हाल ही में किस ओलंपिक चैंपियन ने पोल वॉल्ट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं?
Ans :- आर्मंड गुस्ताव डुप्लांटिस

Q. हाल ही में इटली में आयोजित ग्रैंडिस्काची कैटोलिका इंटरनेशनल ओपन में किसे विजेता घोषित किया गया हैं?
Ans :- एस एल नारायणन

Q. हाल ही में किस बैंक ने 'हाउस वर्क इज वर्क' पहल शुरू की हैं?
Ans :- एक्सिस बैंक 

Q. हाल ही में यूएस इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड 2022 के लिए किसे चुना गया हैं?
Ans :- रिजवाना हसन

Q. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी नगर निगम के चुनावों में कागजी मतपत्रों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
Ans :- असम

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना अकादमी (IAFA) का कमांडेंट किसे बनाया गया है?
Ans :- बी चंद्रशेखर

11 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently SEBI has increased the limit of public debt investment through UPI from Rs 2 lakh to how much?
Ans :- 5 lakh rupees

Q. Recently which state government has announced to launch a mega campaign for urban farming?
Ans :- Delhi Government

Q. Recently 'Kaushalya Matritva Yojana' has been launched by which government?
Ans :- Chhattisgarh

Q. Where will the WHO Global Center for Traditional Medicine be established recently?
Ans :- Jamnagar

Q. Which mutual fund has recently launched women-led financial empowerment initiative 'LakshmiForLakshmi'?
Ans :- HDFC Mutual Fund

Q. Recently C-DAC has designed and installed a supercomputer named “Param Ganga” in which IIT institute under the National Supercomputing Mission?
Ans :- IIT Roorkee

Q. Recently which state government has announced the Matrishakti Udyamita Yojana?
Ans :- Haryana

Q. Recently, how many new members have been appointed in the board of SEBI by the central government?
Ans :- 02


Q. When has No Smoking Day been celebrated all over the world recently?
Ans :- 9 March

  • No Smoking Day is celebrated around the world every year on the second Wednesday of March. No Smoking Day is celebrated on 9th March this year.

Q. Who has been recently signed by global pharma major Lupine Limited (Lupin) as the brand ambassador for its Shakti campaign?
Ans :- Mary Kom

Q. Recently which Olympic champion has set a new world record in pole vault?
Ans :- Armand Gustave Duplantis

Q. Who has been declared the winner in the Grandiscchi Cattolica International Open held in Italy recently?
Ans :- S L Narayanan

Q. Which bank has recently launched 'House Work is Work' initiative?
Ans :- Axis Bank

Q. Recently who has been selected for the US International Woman of Courage Award 2022?
Ans :- Rizwana Hassan

Q. Recently which state's cabinet has approved the proposal to replace paper ballots with electronic voting machines in the Guwahati Municipal Corporation elections?
Ans :- Assam

Q. Recently who has been made the commandant of the Indian Air Force Academy (IAFA)?
Ans :- B Chandrashekhar


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....