12 March 2022 Current affairs in Hindi | 12 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "12 March 2022 Current affairs in Hindi | 12 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 March 2022 Current affairs in Hindi

12 March 2022 Current affairs in Hindi,12 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,12 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi

12 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक में किन देशों के एथलीटों पर प्रतिबंध लगाया हैं?
a) रूस
b) बेलारूस
c) युक्रेन
d) a & b दोनों
Ans :- रूस और बेलारूस

Q. हाल ही में 10 और 11 मार्च, 2022 को तीसरा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (NYPF) कहाँ शुरू हुआ हैं?
a) गुरुग्राम
b) जयपुर
c) नई दिल्ली
d) रायपुर
Ans :- नई दिल्ली में

Q. हाल ही में विश्व किडनी दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 09 मार्च
b) 10 मार्च
c) 11 मार्च
d) 12 मार्च
Ans :- 10 मार्च

Q. हाल ही में रत्नाकर शेट्टी की आत्मकथा "ऑन बोर्ड : माई इयर्स इन बीसीसीआई" का अनावरण किसने किया हैं?
a) उद्धव ठाकरे
b) सौरव गांगुली
c) अनुराग ठाकुर
d) शरद पवार
Ans :- शरद पवार

Q. हाल ही में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किये गये हैं?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) भूपेंद्र यादव
d) राजनाथ सिंह
Ans :- भूपेंद्र यादव

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'महिला @ कार्य' कार्यक्रम शुरू किया हैं?
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडू
d) गुजरात
Ans :- कर्नाटक

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया हैं?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) महाराष्ट्र
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में भारत का पहला महिला-स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क किस शहर में खोला गया है?
a) सूरत
b) पुणे
c) मुंबई
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में किस स्थान पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO GCTM) की स्थापना को मंजूरी दे दी है?
a) सोलन
b) सूरत
c) भावनगर
d) जामनगर
Ans :- जामनगर

Q. हाल ही में ‘पूसा राष्ट्रीय कृर्षि मेला 2022’ का उद्घाटन किसने किया है? 
a) कैलाश चोधरी
b) निर्मला सीतारमण
c) अमित शाह
d) पियूष गोयल
Ans :- कैलाश चोधरी

Q. हाल ही में CISF का स्थापना दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 08 मार्च
b) 09 मार्च
c) 10 मार्च
d) 11 मार्च
Ans :- 10 मार्च

Q.  हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाडी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लिया है?
a) सुरेश रैना
b) हरभजन सिंह
c) एस श्रीसंत
d) उन्मुक्त चंद
Ans :- एस श्रीसंत

Q. हाल ही में यूं सुक-योल किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए?
a) दक्षिण कोरिया
b) उतरी कोरिया
c) मलेशिया
d) सिंगापूर
Ans :- दक्षिण कोरिया

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) उत्तरप्रदेश
d) नई दिल्ली
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में किस राज्य ने लगातार दूसरे वर्ष SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है?
a) राजस्थान
b) आंध्र प्रदेश
c) केरल
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- आंध्र प्रदेश

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....