12 March 2022 One Liner Current affairs | 12 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "12 March 2022 One Liner Current affairs | 12 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 March 2022 One Liner Current affairs

12 March 2022 One Liner Current affairs,12 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक में किन देशों के एथलीटों पर प्रतिबंध लगाया हैं?
Ans :- रूस और बेलारूस

Q. हाल ही में 10 और 11 मार्च, 2022 को तीसरा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (NYPF) कहाँ शुरू हुआ हैं?
Ans :- नई दिल्ली में

Q. हाल ही में विश्व किडनी दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 10 मार्च

Q. हाल ही में रत्नाकर शेट्टी की आत्मकथा "ऑन बोर्ड : माई इयर्स इन बीसीसीआई" का अनावरण किसने किया हैं?
Ans :- शरद पवार

Q. हाल ही में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किये गये हैं?
Ans :- भूपेंद्र यादव

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'महिला @ कार्य' कार्यक्रम शुरू किया हैं?
Ans :- कर्नाटक

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में भारत का पहला महिला-स्वामित्व वाला औद्योगिक पार्क किस शहर में खोला गया है?
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में किस स्थान पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (WHO GCTM) की स्थापना को मंजूरी दे दी है?
Ans :- जामनगर

Q. हाल ही में ‘पूसा राष्ट्रीय कृर्षि मेला 2022’ का उद्घाटन किसने किया है? 
Ans :- कैलाश चोधरी

Q. हाल ही में CISF का स्थापना दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 10 मार्च

Q.  हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाडी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लिया है?
Ans :- एस श्रीसंत

Q. हाल ही में यूं सुक-योल किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए?
Ans :- दक्षिण कोरिया

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ की घोषणा की?
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में किस राज्य ने लगातार दूसरे वर्ष SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है?
Ans :- आंध्र प्रदेश

12 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently, the International Paralympic Committee has banned athletes from which countries in the Beijing Winter Paralympics?
Ans :- Russia and Belarus

Q. Where has the 3rd National Youth Parliament Festival (NYPF) started recently on March 10 and 11, 2022?
Ans :- New Delhi

Q. When has World Kidney Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 10 March

Q. Who has recently unveiled Ratnakar Shetty's autobiography "On Board: My Years in BCCI"?
Ans :- Sharad Pawar

Q. Recently Vishwakarma National Awards have been given by whom?
Ans :- Bhupendra Yadav

Q. Which state government has recently launched 'Women @ Work' program?
Ans :- Karnataka

Q. Which state government has recently inaugurated India's largest floating solar power project?
Ans :- Tamil Nadu

Q. In which city India's first woman-owned industrial park has been opened recently?
Ans :- Hyderabad


Q. Recently at which place Prime Minister Narendra Modi has approved the establishment of the World Health Organization Global Center for Traditional Medicine (WHO GCTM)?
Ans :- Jamnagar

Q. Who has recently inaugurated the 'Pusa National Agriculture Fair 2022'?
Ans :- Kailash Chowdhury

Q. When was the Raising Day of CISF celebrated recently?
Ans :- 10 March

Q. Which Indian cricket player has recently retired from all forms of first-class cricket?
Ans :- S Sreesanth

Q. Recently Yun Suk-yol was elected as the new President of which country?
Ans :- South Korea

Q. Recently which state government has announced 'Sushma Swaraj Puraskar' for women?
Ans :- Haryana

Q. Recently which state has retained its number one position in the SKOCH State of Governance Ranking for the second consecutive year?
Ans :- Andhra Pradesh


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....