15 March 2022 Current affairs in Hindi | 15 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "15 March 2022 Current affairs in Hindi | 15 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

15 March 2022 Current affairs in Hindi

15 March 2022 Current affairs in Hindi,15 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,15 March 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,current affairs today

15 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 12 मार्च
b) 13 मार्च
c) 14 मार्च
d) 15 मार्च
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में किस संस्थान ने ‘भारत के विकास में श्रम की भूमिका’ नामक पुस्तक का विमोचन किया?
a) एसोचैम
b) गृह मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) श्रम और रोजगार मंत्रालय
Ans :- श्रम और रोजगार मंत्रालय

Q. हाल ही में गेब्रियल बोरिक फॉन्ट किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?
a) स्पेन
b) चिली 
c) घाना
d) लीबिया
Ans :- चिली

Q. हाल ही में विश्व रोटरैक्ट दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 12 मार्च
b) 13 मार्च
c) 14 मार्च
d) 15 मार्च
Ans :- 13 मार्च

Q. हाल ही में  किसने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘जीवा कार्यक्रम’ शुरू किया है ?
a) कृषि मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) नाबार्ड
d) गृह मंत्रालय
Ans :- नाबार्ड


Q. हाल ही में किसने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (Rashtriya Raksha University) राष्ट्र को समर्पित किया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) रामनाथ कोविंद
Ans :- नरेंद्र मोदी

Q. हाल ही में ‘पाई दिवस’ कब मनाया गया है?
a) 12 मार्च
b) 13 मार्च
c) 14 मार्च
d) 15 मार्च
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजीव रेड्डी
b) रामकिशोर शर्मा
c) भारत भूषण
d) अजय भूषण पांडे
Ans :- अजय भूषण पांडे

Q. हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चलते युद्ध के कारण यूक्रेन में स्थित भारत दूतावास को कहां पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है?
a) पोलैंड
b) हंगरी
c) जर्मनी
d) फ्रांस
Ans :- पोलैंड

Q. हाल ही में भारत का पहला मेडिकल सिटी 'इंद्रायणी मेडिसिटी' किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है?
a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) नई दिल्ली
d) कर्नाटक
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में ‘ICC महिला विश्व कप’ के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी कौन बनी है ?
a) मिताली राज
b) बेलिंडा क्लार्क
c) झूलन गोस्वामी
d) अलिसा पैरी
Ans :- मिताली राज


Q. हाल ही में कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए मंत्रालय के अटल मिशन तहत 'इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल चैलेंज' किसने लाँच किया हैं?
a) अमित शाह
b) धर्मेन्द्र प्रधान
c) हरदीप सिंह पुरी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- हरदीप सिंह पुरी

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया हैं?
a) अहमदाबाद
b) वड़ोदरा
c) आनंद
d) सूरत
Ans :- अहमदाबाद

Q. हाल ही में डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) पहले
b) दूसरे 
c) तीसरे
d) चौथे
Ans :- दूसरे 

Q. हाल ही में किस बैंक ने SHG बैंक लिंकेज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं?
a) कर्नाटक बैंक 
b) जम्मू-कश्मीर बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) यस बैंक
Ans :- जम्मू-कश्मीर बैंक

  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....