15 March 2022 One Liner Current affairs | 15 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "15 March 2022 One Liner Current affairs | 15 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

15 March 2022 One Liner Current affairs

15 March 2022 One Liner Current affairs,15 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में किस संस्थान ने ‘भारत के विकास में श्रम की भूमिका’ नामक पुस्तक का विमोचन किया?
Ans :- श्रम और रोजगार मंत्रालय

Q. हाल ही में गेब्रियल बोरिक फॉन्ट किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?
Ans :- चिली

Q. हाल ही में विश्व रोटरैक्ट दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 13 मार्च

Q. हाल ही में  किसने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘जीवा कार्यक्रम’ शुरू किया है ?
Ans :- नाबार्ड

Q. हाल ही में किसने गुजरात के गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (Rashtriya Raksha University) राष्ट्र को समर्पित किया हैं?
Ans :- नरेंद्र मोदी

Q. हाल ही में ‘पाई दिवस’ कब मनाया गया है?
Ans :- 14 मार्च

Q. हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- अजय भूषण पांडे


Q. हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चलते युद्ध के कारण यूक्रेन में स्थित भारत दूतावास को कहां पर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है?
Ans :- पोलैंड

Q. हाल ही में भारत का पहला मेडिकल सिटी 'इंद्रायणी मेडिसिटी' किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है?
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में ‘ICC महिला विश्व कप’ के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans :- मिताली राज

Q. हाल ही में कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए मंत्रालय के अटल मिशन तहत 'इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल चैलेंज' किसने लाँच किया हैं?
Ans :- हरदीप सिंह पुरी


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- अहमदाबाद

Q. हाल ही में डिजिटल शॉपिंग में वैश्विक निवेश 2021 भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
Ans :- दूसरे 

Q. हाल ही में किस बैंक ने SHG बैंक लिंकेज के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं?
Ans :- जम्मू-कश्मीर बैंक

15 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. When has International Mathematics Day been celebrated recently?
Ans :- 14 March

Q. Which institute has recently released a book titled 'Role of Labor in India's Development'?
Ans :- Ministry of Labor and Employment

Q. Recently Gabriel Boric Font has become the youngest President of which country?
Ans :- Chili

Q. When has the World Rotaract Day been celebrated recently?
Ans :- 13 March

Q. Recently who has started 'Jiva Program' to promote natural farming?
Ans :- NABARD

Q. Recently who has dedicated the National Defense University in Gandhinagar, Gujarat to the nation?
Ans :- Narendra Modi

Q. When has 'Pi Day' been celebrated recently?
Ans :- 14 March


Q. Recently who has been appointed as the chairman of the National Financial Reporting Authority (NFRA)?
Ans :- Ajay Bhushan Pandey

Q. Recently, due to the ongoing war between Russia and Ukraine, the decision has been taken to shift the Embassy of India located in Ukraine to where?
Ans :- Poland

Q. Recently India's first medical city 'Indrayani Medicity' has been announced to be established in which state?
Ans :- Maharashtra

Q. Recently who has become the first player in the world to captain the most matches of 'ICC Women's World Cup'?
Ans :- Mithali Raj

Q. Who has recently launched the 'India Water Pitch-Pilot-Scale Challenge' under the Ministry's Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation?
Ans :- Hardeep Singh Puri

Q. Recently in which city has Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 11th Khel Mahakumbh?
Ans :- Ahmedabad

Q. What is the rank of India in the recent global investment in digital shopping 2021?
Ans :- 2nd

Q. Which bank has recently won the National Award for SHG Bank Linkage?
Ans :- Jammu and Kashmir Bank


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....