4 March 2022 Current affairs in Hindi | 4 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "04 March 2022 Current affairs in Hindi | 04 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

04 March 2022 Current affairs in Hindi

4 March 2022 Current affairs in Hindi,4 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,4 March 2022 Current affair quiz

04 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आत्मकथा उंगलिल ओरुवन (वन अमंग यू) का पहला खंड किसने लॉन्च किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) एमके स्टालिन
c) राहुल गाँधी
d) सोनिया गाँधी
Ans :- राहुल गांधी

Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर का कितने प्रतिशत अनुमान लगाया है?
a) 6.8%
b) 7.3%
c) 8.2%
d) 9.5%
Ans :- 9.5%

Q. हाल ही में सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस किस राज्य में शुरू की गई हैं?
a) तमिलनाडु
b) केरल
c) कर्नाटक
d) राजस्थान
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में मिस्र के काहिरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ विश्वकप में एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक किसने जीता?
a) मनु भाकर
b) सौरभ चौधरी
c) अवनी लेखरा
d) रजत सिन्हा
Ans :- सौरभ चौधरी

Q. हाल ही में पौधों के महत्व को प्रचारित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में 'आरोग्य वनम' का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) राम नाथ कोविंद
b) नरेन्द्र मोदी
c) अमित शाह
d) वेकैया नायडू
Ans :- राम नाथ कोविंद

Q. हाल ही में वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए ‘कमांडिंग इन चीफ’ कौन बने है ?
a) अमित देव
b) विक्रम सिंह
c) दिलिप कुमार पटनायक
d) श्रीकुमार प्रभाकरन
Ans :- श्रीकुमार प्रभाकरन



Q. हाल ही में किस संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लॉन्च किया हैं?
a) ISRO, बेंगलूरु
b) IITM, पुणे
c) DRDO, नई दिल्ली
d) IISC, बेंगलूरु
Ans :- IITM, पुणे

Q. हाल ही में किस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने महासागर के नीचे तक विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है?
a) रूस
b) जापान
c) अमेरिका
d) चीन
Ans :- चीन

Q. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 02 मार्च
b) 03 मार्च
c) 04 मार्च
d) 05 मार्च
Ans :- 03 मार्च

Q. हाल ही में जारी‘टेनिस ATP रैंकिंग’ में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कौन बने है ?
a) डेनियल मेदवेदेव
b) नोवाक जोकोविच
c) राफेल नडाल
d) रोजर फेडरर
Ans :- डेनियल मेदवेदेव


Q. हाल ही में यशराज फिल्म्स के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) करण सिंघल
b) अक्षय विधानी
c) आदित्य शर्मा
d) संजय गुप्ता
Ans :- अक्षय विधानी

Q. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार आद्र्भूमि के लिए पैनल बनाने का निर्देश दिया है ?
a) कोलकाता हाइकोर्ट
b) चंडीगढ़ हाइकोर्ट
c) त्रिपुरा हाईकोर्ट
d) मद्रास हाईकोर्ट
Ans :- त्रिपुरा हाईकोर्ट

Q. हाल ही में जारी नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नवीनतम संस्करण के अनुसार, 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत कौनसे स्थान पर है?
a) दुसरे
b) तीसरे
c) चौथे
d) पांचवे
Ans :- तीसरे

Q. हाल ही में WHO द्वारा विश्व स्तर पर विश्व श्रवण दिवस कब मनाया गया?
a) 01 मार्च
b) 02 मार्च
c) 03 मार्च
d) 04 मार्च
Ans :- 03 मार्च

Q. हाल ही में किसने नेक्स्ट जनरेशन GOES-T मौसम उपग्रह लॉन्च किया हैं?
a) सी एन एस ए
b) रॉसकॉसमॉस
c) इसरो
d) नासा
Ans :- नासा

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 4 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....