इस पोस्ट में "30 March 2022 Current affairs in Hindi | 30 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
30 March 2022 Current affairs in Hindi
30 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड्स 2022 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) प्रियंका चौपड़ा
b) दीपिका पादुकोण
c) माधुरी दीक्षित
d) ऐश्वर्या राय बच्चन
Ans :- दीपिका पादुकोण
Q. हाल ही में Step-Up to End TB - World TB Day Summit का आयोजन कब किया गया?
a) 24 मार्च
b) 26 मार्च
c) 27 मार्च
d) 28 मार्च
Ans :- 24 मार्च
Q. हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा कॉर्निश सर्किट में फॉर्मूला वन 2022 सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स का ख़िताब किसने जीता है?
a) चार्ल्स लेक्लर
b) मैक्स वर्स्टापेन
c) कार्लोस सैन्ज़ जूनियर
d) लुईस हैमिल्टन
Ans :- मैक्स वर्स्टापेन
Q. हाल ही में भारत में नेपाल के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जगमोहन राव
b) उपिंदर मथारू
c) राजेश गोपीनाथन
d) शंकर प्रसाद शर्मा
Ans :- शंकर प्रसाद शर्मा
Q. हाल ही में रॉबर्ट अबेला को किस देश का प्रधान मंत्री चुना गया हैं?
a) माल्टा
b) हंगरी
c) पुर्तगाल
d) नीदरलैंड
Ans :- माल्टा
Q. हाल ही में ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर कौन बना है?
a) जेसन होल्डर
b) रविंद्र जडेजा
c) आर अश्विन
d) शकीब अल हसन
Ans :- रविंद्र जडेजा
Q. हाल ही में फिलीपींस ने किस देश कि सेना के साथ अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास 'बालिकतन 2022' शुरू किया हैं?
a) ब्रिटेन
b) रूस
c) जापान
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. हाल ही में पेटास्केल सुपरकंप्यूटर परम शक्ति का उद्घाटन किस संस्थान द्वारा किया गया हैं?
a) IIT मद्रास
b) IIT रुड़की
c) IIT खड़गपुर
d) IIT मुंबई
Ans :- IIT खड़गपुर
Q. हाल ही में DRDO ने उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों के खिलाफ मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल उड़ान परीक्षण कहाँ किया हैं?
a) चांदीपुर (ओडिशा)
b) श्रीहरिकोटा (आन्ध्र प्रदेश)
c) नेल्लोर (आंध्र प्रदेश)
d) तिरुवनंतपुरम (केरल)
Ans :- चांदीपुर (ओडिशा)
Q. हाल ही में "राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप" का 20वां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
a) इंदौर
b) लखनऊ
c) नई दिल्ली
d) भुवनेश्वर
Ans :- भुवनेश्वर
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने BRBNMPL के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला किस शहर में रखी हैं?
a) कोलकता
b) मैसूर
c) मुंबई
d) देवास
Ans :- मैसूर
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मत्स्य पालन पर पांचवी कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित की हैं?
a) बांग्लादेश
b) मलेशिया
c) मालदीव
d) श्रीलंका
Ans :- श्रीलंका
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में MSME पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने किस राज्य के साथ भागीदारी की हैं?
a) मेघालय
b) असम
c) मणिपुर
d) सिक्किम
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में भारत का घरेलू हॉकी टूर्नामेंट "औबेदुल्लाह खान हॉकी कप" किसने जीता है?
a) ओडिशा
b) भारतीय रेलवे
c) भारतीय सेना
d) हरियाणा
Ans :- भारतीय रेलवे
Q. हाल ही में नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 'ईशान मंथन' नामक तीन दिवसीय उत्तर-पूर्व उत्सव का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) स्मृति इरानी
c) जी किशन रेड्डी
d) अमित शाह
Ans :- जी किशन रेड्डी
आप डेली करंट अफेयर्स 30 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।