इस पोस्ट में "30 March 2022 One Liner Current affairs | 30 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
30 March 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड्स 2022 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans :- दीपिका पादुकोण
Q. हाल ही में Step-Up to End TB - World TB Day Summit का आयोजन कब किया गया?
Ans :- 24 मार्च
Q. हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा कॉर्निश सर्किट में फॉर्मूला वन 2022 सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स का ख़िताब किसने जीता है?
Ans :- मैक्स वर्स्टापेन
Q. हाल ही में भारत में नेपाल के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- शंकर प्रसाद शर्मा
Q. हाल ही में रॉबर्ट अबेला को किस देश का प्रधान मंत्री चुना गया हैं?
Ans :- माल्टा
Q. हाल ही में ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर कौन बना है?
Ans :- रविंद्र जडेजा
Q. हाल ही में फिलीपींस ने किस देश कि सेना के साथ अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास 'बालिकतन 2022' शुरू किया हैं?
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. हाल ही में पेटास्केल सुपरकंप्यूटर परम शक्ति का उद्घाटन किस संस्थान द्वारा किया गया हैं?
Ans :- IIT खड़गपुर
Also Read :-
Q. हाल ही में DRDO ने उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों के खिलाफ मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल उड़ान परीक्षण कहाँ किया हैं?
Ans :- चांदीपुर (ओडिशा)
Q. हाल ही में "राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप" का 20वां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
Ans :- भुवनेश्वर
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने BRBNMPL के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला किस शहर में रखी हैं?
Ans :- मैसूर
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मत्स्य पालन पर पांचवी कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित की हैं?
Ans :- श्रीलंका
Q. हाल ही में MSME पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने किस राज्य के साथ भागीदारी की हैं?
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में भारत का घरेलू हॉकी टूर्नामेंट "औबेदुल्लाह खान हॉकी कप" किसने जीता है?
Ans :- भारतीय रेलवे
Q. हाल ही में नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 'ईशान मंथन' नामक तीन दिवसीय उत्तर-पूर्व उत्सव का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- जी किशन रेड्डी
30 March 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently which Bollywood actress has been honored with the award of Time 100 Impact Awards 2022?
Ans :- Deepika Padukone
Q. When was the Step-Up to End TB - World TB Day Summit organized recently?
Ans :- 24 March
Q. Recently who has won the title of Formula One 2022 Saudi Arabian Grand Prix at Jeddah Corniche Circuit in Saudi Arabia?
Ans :- Max Verstappen
Q. Recently who has been appointed as the new Ambassador of Nepal to India?
Ans :- Shankar Prasad Sharma
Q. Recently, Robert Abela has been elected as the Prime Minister of which country?
Ans :- Malta
Q. Recently who has become the No. 1 all-rounder in the Test rankings released by the ICC?
Ans :- Ravindra Jadeja
Q. Recently the Philippines has started the biggest military exercise 'Balikatan 2022' with the army of which country?
Ans :- United States of America
Q. Recently which institute has inaugurated Petascale supercomputer Param Shakti?
Ans :- IIT Kharagpur
Q. Recently where has DRDO successfully flight tested Medium Range Surface-to-Air Missile (MRSAM) against high-speed air targets?
Ans :- Chandipur (Odisha)
Q. Where has the 20th edition of "National Para Athletics Championships" started recently?
Ans :- Bhubaneshwar
Q. Recently in which city the Governor of Reserve Bank of India Shaktikanta Das has laid the foundation stone of Learning and Development Center of BRBNMPL?
Ans :- Mysore
Q. Recently with which country India has organized the fifth working group meeting on fisheries?
Ans :- Sri Lanka
Q. Recently Small Industries Development Bank of India (SIDBI) has partnered with which state to develop the MSME ecosystem?
Ans :- Meghalaya
Q. Who has won India's domestic hockey tournament "Aubaidullah Khan Hockey Cup" recently?
Ans :- Indian Railway
Q. Who has recently inaugurated a three-day North-East festival named 'Ishaan Manthan' at Indira Gandhi National Center for the Arts in New Delhi?
Ans :- G Kishan Reddy
आप डेली करंट अफेयर्स 30 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।