4 March 2022 One Liner Current affairs | 04 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "04 March 2022 One Liner Current affairs | 04 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

04 March 2022 One Liner Current affairs

4 March 2022 One Liner Current affairs,04 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आत्मकथा उंगलिल ओरुवन (वन अमंग यू) का पहला खंड किसने लॉन्च किया?
Ans :- राहुल गांधी

Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी विकास दर का कितने प्रतिशत अनुमान लगाया है?
Ans :- 9.5%

Q. हाल ही में सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस किस राज्य में शुरू की गई हैं?
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में मिस्र के काहिरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ विश्वकप में एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक किसने जीता?
Ans :- सौरभ चौधरी

Q. हाल ही में पौधों के महत्व को प्रचारित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में 'आरोग्य वनम' का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- राम नाथ कोविंद

Q. हाल ही में वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए ‘कमांडिंग इन चीफ’ कौन बने है ?
Ans :- श्रीकुमार प्रभाकरन

Q. हाल ही में किस संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय लॉन्च किया हैं?
Ans :- IITM, पुणे

Q. हाल ही में किस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने महासागर के नीचे तक विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है?
Ans :- चीन

Q. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 03 मार्च

Q. हाल ही में जारी‘टेनिस ATP रैंकिंग’ में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कौन बने है ?
Ans :- डेनियल मेदवेदेव

Q. हाल ही में यशराज फिल्म्स के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- अक्षय विधानी

Q. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार आद्र्भूमि के लिए पैनल बनाने का निर्देश दिया है ?
Ans :- त्रिपुरा हाईकोर्ट

Q. हाल ही में जारी नाइट फ्रैंक के द वेल्थ रिपोर्ट 2022 के नवीनतम संस्करण के अनुसार, 2021 में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत कौनसे स्थान पर है?
Ans :- तीसरे

Q. हाल ही में WHO द्वारा विश्व स्तर पर विश्व श्रवण दिवस कब मनाया गया?
Ans :- 03 मार्च

Q. हाल ही में किसने नेक्स्ट जनरेशन GOES-T मौसम उपग्रह लॉन्च किया हैं?
Ans :- नासा

04 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who launched the first volume of Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin's autobiography Ungliel Oruvan (One Among You)?
Ans :- Rahul Gandhi

Q. Recently what percentage of India's GDP growth rate has been estimated by rating agency Moody's in the current fiscal year 2022?
Ans :- 9.5%

Q. Recently in which state India's first ambulance for street animals has been started?
Ans :- Tamil Nadu

Q. Recently who won the gold medal in Air Pistol in the International Sports Federation World Cup held in Cairo, Egypt?
Ans :- Saurabh Chaudhary

Q. Who has recently inaugurated 'Arogya Vanam' in Rashtrapati Bhavan to publicize the importance of plants?
Ans :- Ram Nath Kovind

Q. Recently who has become the new 'Commanding-in-Chief' of the Western Command of the Air Force?
Ans :- Sreekumar Prabhakaran

Q. Which institute has recently launched the International Monsoon Project Office?
Ans :- IITM, Pune


Q. Recently which country's unmanned submersible has made a record for diving to the bottom of the ocean to the world's deepest point?
Ans :- China

Q. When has World Wildlife Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 03 March

Q. Who has become the world's number one male player in the recently released 'Tennis ATP Ranking'?
Ans :- Daniil Medvedev

Q. Recently who has been appointed as the new CEO of Yash Raj Films?
Ans :- Akshay Vidhi

Q. Recently which High Court has directed the state government to form a panel for wetlands?
Ans :- Tripura High Court

Q. According to the latest edition of the recently released Knight Frank's The Wealth Report 2022, what is the rank of India in terms of the largest number of billionaire population globally in 2021?
Ans :- Third

Q. Recently when was World Hearing Day celebrated globally by WHO?
Ans :- 03 March

Q. Recently who has launched the next generation GOES-T weather satellite?
Ans :- NASA


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...