20 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "20 April 2022 One Liner Current affairs | 20 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

20 April 2022 One Liner Current affairs

20 April 2022 One Liner Current affairs,20 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,20 April 2022 current affairs,20 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार हेतु किस योजना का चयन किया गया हैं?
Ans :- UDAN योजना

Q. हाल ही में  किस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर का निधन हो गया हैं?
Ans :- ओड़िशा

Q. हाल ही में किस देश ने खाद्य सुरक्षा का मूल्यांकन करने वाली प्रयोगशालाओं को पंजीकृत करने और विश्लेषण के प्रमाण पत्र जारी करने में विफलता का हवाला देते हुए भारत से कृषि उत्पादों के आयात को रोक दिया है?
Ans :- इंडोनेशिया

Q. हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने किस भारतीय क्रिकेटर को कर्नाटक- ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव (Ka-BHI) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
Ans :- रॉबिन उथप्पा

Q. हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गई हैं?
Ans :- अमेरिका

Q. हाल ही में डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित दानिश ओपन स्विमिंग मीट में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई का स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
Ans :- साजन प्रकाश

Q. हाल ही में भारत का पहला दृष्टिबाधित लोगों के लिए रेडियो चैनल 'रेडियो अक्ष' कहां लांच किया गया हैं?
Ans :- नागपुर

Q. हाल ही में AIMA ने किसे डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- शूजीत सरकार

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की?
Ans :- फिनलैंड

Q. हाल ही में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग (एआईएएचएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में किसे नियुक्ति किया गया हैं?
Ans :- विक्रम देव दत्त

Q. हाल ही में IISc के द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार किस नदी में माइक्रोप्लास्टिक मिला है?
Ans :- कावेरी नदी


Q. हाल ही में विश्व लीवर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 19 अप्रैल

Q. हाल ही में 'भारतीय विज्ञापन मानक परिषद’ की नई CEO किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- मनीषा कपूर

Q. हाल ही में अगले थल सेनाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धलिंग स्वामी की जयंती को 'एकीकरण दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है?
Ans :- कर्नाटक

20 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which scheme has been selected for PM Award for Excellence in Public Administration 2020?
Ans :- UDAN Scheme

Q. Which state's musician Praful Kar has passed away recently?
Ans :- Odisha

Q. Which country has recently stopped the import of agricultural products from India citing failure to register laboratories that assess food safety and issue certificates of analysis?
Ans :- Indonesia

Q. Recently which Indian cricketer has been appointed by the Karnataka state government as the brand ambassador of Karnataka- Brain Health Initiative (Ka-BHI)?
Ans :- Robin Uthappa

Q. Recently Indian Finance Minister Nirmala Sitharaman has gone on an official visit to which country?
Ans :- America


Q. Who has won the gold medal in men's 200m butterfly at the Danish Open Swimming Meet held in Copenhagen, Denmark recently?
Ans :- Sajan Prakash

Q. Where has India's first radio channel 'Radio Aksh' launched for visually impaired people recently?
Ans :- Nagpur

Q. Recently who has been honored with the Director of the Year Award by AIMA?
Ans :- Shoojit Sarkar


Q. Recently India and which country announced the decision to set up a virtual network center on quantum computing?
Ans :- Finland

Q. Who has been appointed as the Chairman and Managing Director (CMD) of Air India Asset Holding (AIAHL) recently?
Ans :- Vikram Dev Dutt

Q. According to the recent study done by IISc, in which river microplastic has been found?
Ans :- Kaveri river

Q. When has World Liver Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 19 April

Q. Recently who has been appointed as the new CEO of 'Advertising Standards Council of India'?
Ans :- Manisha Kapoor

Q. Recently who has been appointed as the next Chief of Army Staff?
Ans :- Lt Gen Manoj Pandey

Q. Recently the Chief Minister of which state Basavaraj Bommai has announced to celebrate the birth anniversary of Siddalinga Swamy as 'Unification Day'?
Ans :- Karnataka

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 20 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....