21 April 2022 Current affairs in Hindi | 21 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "21 April 2022 Current affairs in Hindi | 21 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

21 April 2022 Current affairs in Hindi

21 April 2022 Current affairs in Hindi,21 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,21 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में लांच "द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टिट्यूशन" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) राजेश तलवार
b) शैलेश वर्मा
c) कविता गायकवाड
d) जगदीश शर्मा
Ans :- राजेश तलवार

Q. हाल ही में विप्रो भारत का कंट्री हेड किसे नियुक्त किया हैं?
a) अजीम प्रेमजी
b) संदीप शर्मा
c) सत्य ईश्वरन
d) d.K रावत
Ans :- सत्य ईश्वरन

Q. हाल ही में भारत के दलहन व्यापार और उद्योग के लिए शीर्ष निकाय इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स एसोसिएशन (IPGA) ने  किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) जीतू भेड़ा
b) प्रवीण डोंगरे
c) बिमल कोठारी
d) विनोद सिंघवी
Ans :- बिमल कोठारी

Q. हाल ही में तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) कीर्ति शुक्ला
b) अंजलि शर्मा
c) देविका भटनागर
d) पोमिला जसपाल
Ans :- पोमिला जसपाल

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण किस शहर में किया गया हैं?
a) सूरत
b) गांधीनगर
c) नागपुर
d) रांची
Ans :- गांधीनगर

Q. हाल ही में इथोश डिजिटल ने किस शहर में पहला आईटी प्रशिक्षण और सेवा केंद्र खोला है?
a) लेह
b) लद्दाख
c) मुंबई
d) पुणे
Ans :- लेह

Q. हाल ही में दुनिया का पहला क्रिप्टो-समर्थित भुगतान कार्ड "नेक्सो कार्ड" किसने लॉन्च किया हैं?
a) रुपे
b) नेक्सो
c) वीसा
d) मास्टर कार्ड
Ans :- नेक्सो

Q. हाल ही में भारत का पहला व्यावसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ।
a) भोपाल, मध्यप्रदेश
b) श्रीनगर, जम्मू
c) खंडवा, मध्य प्रदेश
d) जयपुर, राजस्थान
Ans :- खंडवा, मध्य प्रदेश


Q. हाल ही में किस बैंक को 'पेमेंट्स सिस्टम ट्रांसफॉर्मेशन' की श्रेणी के तहत वैश्विक 'सेलेंट मॉडल बैंक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) यस बैंक
b) यूको बैंक
c) HDFC बैंक
d) इंडसइंड बैंक
Ans :- इंडसइंड बैंक

Q. हाल ही में किसके नीति अनुसंधान कार्य पत्र के अनुसार भारत में अत्यधिक गरीबी में 12.3% की गिरावट दर्ज की गयी है?
a) विश्व बैंक
b) नीति आयोग
c) योजना आयोग
d) यूनेस्को
Ans :- विश्व बैंक

Q. हाल ही में 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किस भारतीय खिलाडी ने जीता हैं?
a) डोमाराजू गुकेश
b) रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
c) रौनक साधवानी
d) रेमन मार्टिनेज
Ans :- डोमाराजू गुकेश

Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस कम्पनी ने नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया हैं?
a) श्रष्टि पाण्डेय
b) आलोक शर्मा
c) जसलीन कोहली
d) हर्षदीप कौर
Ans :- जसलीन कोहली

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
a) 2.5 प्रतिशत
b) 3.2 प्रतिशत
c) 3.6 प्रतिशत
d) 4.2 प्रतिशत
Ans :- 3.2 प्रतिशत

Q. हाल ही में किसे लॉयड के पूर्वी भारतीय बाजार के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) सौरव गांगुली
b) सुनील गावस्कर
c) कपिल देव
d) अनिल कुंबले
Ans :- सौरव गांगुली

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 18 अप्रैल
b) 19 अप्रैल
c) 20 अप्रैल
d) 21 अप्रैल
Ans :- 20 अप्रैल

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 21 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....