21 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "21 April 2022 One Liner Current affairs | 21 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

21 April 2022 One Liner Current affairs

21 April 2022 One Liner Current affairs,21 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,21 April 2022 current affairs,21 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में लांच "द बॉय हू रोट ए कॉन्स्टिट्यूशन" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- राजेश तलवार

Q. हाल ही में विप्रो भारत का कंट्री हेड किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- सत्य ईश्वरन

Q. हाल ही में भारत के दलहन व्यापार और उद्योग के लिए शीर्ष निकाय इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स एसोसिएशन (IPGA) ने  किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
Ans :- बिमल कोठारी

Q. हाल ही में तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- पोमिला जसपाल

Q. हाल ही में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण किस शहर में किया गया हैं?
Ans :- गांधीनगर

Q. हाल ही में इथोश डिजिटल ने किस शहर में पहला आईटी प्रशिक्षण और सेवा केंद्र खोला है?
Ans :- लेह

Q. हाल ही में दुनिया का पहला क्रिप्टो-समर्थित भुगतान कार्ड "नेक्सो कार्ड" किसने लॉन्च किया हैं?
Ans :- नेक्सो

Q. हाल ही में भारत का पहला व्यावसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ।
Ans :- खंडवा, मध्य प्रदेश

Q. हाल ही में किस बैंक को 'पेमेंट्स सिस्टम ट्रांसफॉर्मेशन' की श्रेणी के तहत वैश्विक 'सेलेंट मॉडल बैंक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans :- इंडसइंड बैंक

Q. हाल ही में किसके नीति अनुसंधान कार्य पत्र के अनुसार भारत में अत्यधिक गरीबी में 12.3% की गिरावट दर्ज की गयी है?
Ans :- विश्व बैंक

Q. हाल ही में 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किस भारतीय खिलाडी ने जीता हैं?
Ans :- डोमाराजू गुकेश


Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस कम्पनी ने नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- जसलीन कोहली

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
Ans :- 3.2 प्रतिशत

Q. हाल ही में किसे लॉयड के पूर्वी भारतीय बाजार के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans :- सौरव गांगुली

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 20 अप्रैल

21 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Who is the author of the recently launched book titled "The Boy Who Wrote a Constitution"?
Ans :- Rajesh Talwar

Q. Recently who has been appointed as the country head of Wipro India?
Ans :- Satya Easwaran

Q. Recently who has been appointed as its new president by the India Pulses and Grains Association (IPGA), the apex body for India's pulses trade and industry?
Ans :- Bimal Kothari

Q. Recently who has been appointed by the Oil and Natural Gas Corporation as the Director and Chief Financial Officer?
Ans :- Pomila Jaspal

Q. Recently India's first portable solar rooftop system has been unveiled in which city?
Ans :- Gandhinagar


Q. Recently in which city Ethosh Digital has opened the first IT training and service center?
Ans :- Leh

Q. Who has recently launched the world's first crypto-backed payment card "Nexo Card"?
Ans :- Nexo

Q. Where will India's first commercial scale biomass based hydrogen plant be set up recently?
Ans :- Khandwa, Madhya Pradesh


Q. Recently which bank has been awarded the global 'Cellent Model Bank' award under the category of 'Payments System Transformation'?
Ans :- IndusInd Bank

Q. According to whose policy research work paper recently, 12.3% decline has been registered in extreme poverty in India?
Ans :- World Bank

Q. Which Indian player has recently won the 48th La Roda International Open Chess Tournament title?
Ans :- Domaraju Gukesh

Q. Recently who has been appointed as the new MD and CEO of Digit Insurance Company?
Ans :- Jasleen Kohli

Q. Recently the World Bank has reduced the growth rate of the global economy to what percent?
Ans :- 3.2 percent

Q. Recently who has been appointed as the brand ambassador of Lloyd's East Indian market?
Ans :- Sourav Ganguly

Q. When has the United Nations Chinese Language Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 20 April

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 21 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....