22 April 2022 Current affairs in Hindi | 22 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "22 April 2022 Current affairs in Hindi | 22 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 April 2022 Current affairs in Hindi

22 April 2022 Current affairs in Hindi,22 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,22 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में पारंपरिक दवाओं के लिए WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला किसने रखी हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) टेड्रोस घेब्रेयसस
c) प्रविंद कुमार जगन्नाथ
d) मनसुख मांडविया
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में ई-किताब कोष पहल की शुरुआत की गई हैं?
a) केरल
b) राजस्य्हन
c) हरियाणा
d) जम्मू- कश्मीर
Ans :- जम्मू- कश्मीर

Q. हाल ही में यूएसए की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुप्रिया गाँधी
b) शांति सेठी
c) शैलजा गर्ग
d) ऋतू शर्मा
Ans :- शांति सेठी

Q. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है?
a) ली ज़िटिंग और जू हैंग
b) थॉमस फ्रिस्ट जूनियर 
c) साइरस एस पूनावाला
d) दिलीप सांघवी 
Ans :- साइरस एस पूनावाला

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिक्षा गीत "इरादा कर लिया हमने" रिलीज किया गया हैं?
a) मणिपुर
b) उत्तरप्रदेश
c) दिल्ली
d) राजस्थान
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 18 अप्रैल
b) 20 अप्रैल
c) 21 अप्रैल
d) 22 अप्रैल
Ans :- 21 अप्रैल

Q. हाल ही में एल रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस 2022  कब मनाया गया हैं?
a) 18 अप्रैल
b) 19 अप्रैल
c) 20 अप्रैल
d) 21 अप्रैल
Ans :- 21 अप्रैल 

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने "National Metallurgist Award 2021" कार्यक्रम की मेजबानी की हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) इस्पात मंत्रालय
d) वाणिज्य मंत्रालय
Ans :- इस्पात मंत्रालय


Q. हाल ही में भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) गुजरात
d) मणिपुर
Ans :- असम

Q. हाल ही में परमाणु सक्षम मिसाइल सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किस देश ने किया है?
a) अमेरिका
b) रूस
c) जापान
d) भारत
Ans :- रूस

Q. हाल ही में मझगांव डॉक लिमिटेड में स्कॉर्पीन श्रेणी की किस पनडुब्बी का उद्घाटन किया गया हैं?
a) आईएनएस कलवरी
b) आईएनएस वगशीर
c) आईएनएस वगीर
d) आईएनएस वेला
Ans :- आईएनएस वगशीर

Q. हाल ही में विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी में 2011 की तुलना में 2019 में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
a) 9.2%
b) 10.5%
c) 12.3% 
d) 13.7% 
Ans :- 12.3% 

Q. हाल ही में किस राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने ई-गवर्नेंस पहल के तहत एक ऐप 'जन निगरानी' लॉन्च किया  है?
a) हरियाणा
b) जम्मू और कश्मीर
c) मणिपुर
d) केरल
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Q. हाल ही में 71वीं राष्ट्रीय नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता हैं?
a) तमिलनाडू
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) हरियाणा
Ans :- तमिलनाडू

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....