22 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "22 April 2022 One Liner Current affairs | 22 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 April 2022 One Liner Current affairs

22 April 2022 One Liner Current affairs,22 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,22 April 2022 current affairs,22 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में पारंपरिक दवाओं के लिए WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला किसने रखी हैं?
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में ई-किताब कोष पहल की शुरुआत की गई हैं?
Ans :- जम्मू- कश्मीर

Q. हाल ही में यूएसए की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- शांति सेठी

Q. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल हेल्थकेयर रिच लिस्ट 2022 में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है?
Ans :- साइरस एस पूनावाला

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिक्षा गीत "इरादा कर लिया हमने" रिलीज किया गया हैं?
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 21 अप्रैल

Q. हाल ही में एल रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस 2022  कब मनाया गया हैं?
Ans :- 21 अप्रैल 

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने "National Metallurgist Award 2021" कार्यक्रम की मेजबानी की हैं?
Ans :- इस्पात मंत्रालय


Q. हाल ही में भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ हैं?
Ans :- असम

Q. हाल ही में परमाणु सक्षम मिसाइल सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किस देश ने किया है?
Ans :- रूस

Q. हाल ही में मझगांव डॉक लिमिटेड में स्कॉर्पीन श्रेणी की किस पनडुब्बी का उद्घाटन किया गया हैं?
Ans :- आईएनएस वगशीर

Q. हाल ही में विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी में 2011 की तुलना में 2019 में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
Ans :- 12.3% 

Q. हाल ही में किस राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने ई-गवर्नेंस पहल के तहत एक ऐप 'जन निगरानी' लॉन्च किया  है?
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Q. हाल ही में 71वीं राष्ट्रीय नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता हैं?
Ans :- तमिलनाडू

22 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has laid the foundation stone of WHO Global Center for Traditional Medicine for Traditional Medicine?
Ans :- Narendra Modi


Q. Recently in which union territory the e-book fund initiative has been launched?
Ans :- Jammu and Kashmir

Q. Recently who has been appointed as the Executive Secretary and Defense Advisor to the Vice President of USA, Kamala Harris?
Ans :- Shanti Sethi

Q. Who has topped the recently released Hurun Global Healthcare Rich List 2022?
Ans :- Cyrus S Poonawalla

Q. Recently which state government has released the education song "Irada Kar Liya Humne"?
Ans :- Delhi

Q. When has the World Creativity and Innovation Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 21 April

Q. Recently which state has become the first state in the country to get L Route server?
Ans :- Rajasthan

Q. When has the National Civil Services Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 21 April


Q. Which union ministry has recently hosted the "National Metallurgist Award 2021" program?
Ans :- Ministry of Steel


Q. Recently India's first pure green hydrogen plant has started in which state?
Ans :- Assam

Q. Which country has successfully test-fired the nuclear capable missile Sarmat intercontinental ballistic missile recently?
Ans :- Russia

Q. Which Scorpene class submarine has been recently inaugurated at Mazagon Dock Limited?
Ans :- INS Vagshir

Q. According to the recent World Bank report, extreme poverty in India has declined by what percentage in 2019 as compared to 2011?
Ans :- 12.3%

Q. Recently which state's Department of Rural Development and Panchayati Raj has launched an app 'Jan Surveillance' under the e-governance initiative?
Ans :- Jammu and Kashmir

Q. Who has recently won the title of 71st National Basketball Championship?
Ans :- Tamil Nadu

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....