23 April 2022 Current affairs in Hindi | 23 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "23 April 2022 Current affairs in Hindi | 23 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

23 April 2022 Current affairs in Hindi

23 April 2022 Current affairs in Hindi,23 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,23 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नई दिल्ली में NASC परिसर में खरीफ अभियान 2022-23 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) नरेंद्र सिंह तोमर
c) अमित शाह
d) कैलाश चौधरी
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर

Q. हाल ही में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट 2022 का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस कंपनी का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है?
a) ऋचा शर्मा
b) जसलीन कोहली
c) कविता जैन
d) विजय कुमार
Ans :- जसलीन कोहली

Q. हाल ही में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्ति किया गया है?
a) सतीश के रेड्डी
b) के सिवान
c) अजय कुमार सूद 
d) के विजयराघवन
Ans :- अजय कुमार सूद 

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-

Q. हाल ही में भूटान और सिंगापुर के बाद, NPCI ने UPI-आधारित भुगतान की पेशकश करने के लिए किस देश में विस्तार किया है?
a) रूस
b) कजाकिस्तान
c) इराक
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात

Q. हाल ही में सैन्य अभियान का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार
b) लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. ढिल्लों
c) लेफ्टिनेंट जनरल अनुज मुकुंद
d) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज शर्मा
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार

Q. हाल ही में  किस बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र गिफ्ट सिटी शाखा के माध्यम से 500 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए है?
a) बैंक ऑफ़ इंडिया
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c) HDFC बैंक
d) केनरा बैंक
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Q. हाल ही में पी एंड जी इंडिया के सीईओ किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) रवि किशन गोयल
b) मधुसूदन गोपालन
c) एल.वी. वैद्यनाथन
d) शांति शर्मा
Ans :- एल.वी. वैद्यनाथन


Q. हाल ही में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रख दिया गया?
a) सुषमा स्वराज हवाई अड्डा
b) वीर सावरकर हवाई अड्डा
c) बी.एस. येदुरप्पा हवाई अड्डा
d) डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम हवाई अड्डा
Ans :- बी.एस. येदुरप्पा हवाई अड्डा

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 20 अप्रैल
b) 21 अप्रैल
c) 22 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
Ans :- 22 अप्रैल

Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में स्वास्थ्य सेवा उद्योग में सबसे अधिक अरबपति हैं?
a) भारत
b) चीन
c) स्विट्जरलैंड
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans :- चीन

Q. हाल ही में तीन दिवसीय "स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण" सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ हैं?
a) मुंबई
b) सूरत
c) गुरुग्राम
d) जयपुर
Ans :- सूरत

Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर परियोजना के लिए विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया हैं?
a) विजय शर्मा
b) दीपक नेगी
c) संजय रावत
d) चंद्र प्रकाश गोयल
Ans :- चंद्र प्रकाश गोयल

Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी हैं?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) केरल
d) हरियाणा
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में किस देश में इनविक्टस गेम्स 2022 की शुरुआत की गयी है?
a) पौलैंड
b) सीरिया
c) नीदरलैंड
d) जापान
Ans :- नीदरलैंड

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 23 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....