इस पोस्ट में "23 April 2022 One Liner Current affairs | 23 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
23 April 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में नई दिल्ली में NASC परिसर में खरीफ अभियान 2022-23 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किसने किया हैं?
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर
Q. हाल ही में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट 2022 का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस कंपनी का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- जसलीन कोहली
Q. हाल ही में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्ति किया गया है?
Ans :- अजय कुमार सूद
Q. हाल ही में भूटान और सिंगापुर के बाद, NPCI ने UPI-आधारित भुगतान की पेशकश करने के लिए किस देश में विस्तार किया है?
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात
Q. हाल ही में सैन्य अभियान का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार
Q. हाल ही में किस बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र गिफ्ट सिटी शाखा के माध्यम से 500 मिलियन अमरीकी डालर जुटाए है?
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q. हाल ही में पी एंड जी इंडिया के सीईओ किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- एल.वी. वैद्यनाथन
Q. हाल ही में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रख दिया गया?
Ans :- बी.एस. येदुरप्पा हवाई अड्डा
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 22 अप्रैल
Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में स्वास्थ्य सेवा उद्योग में सबसे अधिक अरबपति हैं?
Ans :- चीन
Q. हाल ही में तीन दिवसीय "स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण" सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ हैं?
Ans :- सूरत
Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर परियोजना के लिए विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया हैं?
Ans :- चंद्र प्रकाश गोयल
Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी हैं?
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में किस देश में इनविक्टस गेम्स 2022 की शुरुआत की गयी है?
Ans :- नीदरलैंड
23 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Who has recently launched the National Conference on Agriculture for Kharif Campaign 2022-23 at NASC campus in New Delhi?
Ans :- Narendra Singh Tomar
Q. Who has recently inaugurated the Global Ayush Investment and Innovation Summit 2022?
Ans :- Narendra Modi
Q. Who has been appointed as the new Managing Director (MD) and Chief Executive Officer (CEO) of Digit Insurance Company recently?
Ans :- Jasleen Kohli
Q. Recently who has been appointed as the Principal Scientific Adviser to the Government of India?
Ans :- Ajay Kumar Sood
Q. Recently after Bhutan and Singapore, NPCI has expanded to offer UPI-based payments in which country?
Ans :- United Arab Emirates
Q. Recently who has been appointed as the next Director General of Military Operations?
Ans :- Lt Gen Manoj Kumar Katiyar
Q. Which bank has recently raised USD 500 million through International Financial Services Center GIFT City branch?
Ans :- State Bank of India
Q. Recently who has been appointed as the CEO of P&G India?
Ans :- L.V. Vaidyanathan
Q. What was the name of Shivamogga airport recently changed to?
Ans :- B.S. Yeddyurappa Airport
Q. When has International Mother Earth Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 22 April
Q. According to the recently released report, which country has the highest number of billionaires in the healthcare industry?
Ans :- China
Q. Recently in which city the three-day "Smart Cities, Smart Urbanization" conference has started?
Ans :- Surat
Q. Recently, who has been appointed by the Supreme Court as the chairman of the expert committee for the Delhi-Dehradun corridor project?
Ans :- Chandra Prakash Goyal
Q. Recently in which state Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of various projects worth Rs 22,000 crore?
Ans :- Gujarat
Q. Recently in which country Invictus Games 2022 has been started?
Ans :- Netherlands
आप डेली करंट अफेयर्स 23 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।