इस पोस्ट में "26-27 April 2022 Current affairs in Hindi | 26-27 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26-27 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
26-27 April 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में पावर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड बिजली क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए किसके साथ समझौता किया हैं?
a) IIT कानपूर
b) IIT दिल्ली
c) IIT मुंबई
d) IIT जोधपुर
Ans :- IIT दिल्ली
Q. हाल ही में "जॉन एफ कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड 2022" से किस देश के राष्ट्रपति को सम्मानित किया गया हैं?
a) रूस
b) अमेरिका
c) यूक्रेन
d) फ़्रांस
Ans :- यूक्रेन
Q. हाल ही में किस राज्य के खोंगजोम युद्ध स्मारक परिसर में खोंगजोम दिवस मनाया गया हैं?
a) सिक्किम
b) असम
c) मणिपुर
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- मणिपुर
Q. हाल ही में पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में किस देश ने भाग लिया हैं?
a) भारत
b) फ्रांस
c) अमेरिका
d) कनाडा
Ans :- भारत
Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 21 अप्रैल
b) 22 अप्रैल
c) 23 अप्रैल
d) 24 अप्रैल
Ans :- 24 अप्रैल
Q. हाल ही में डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना हैं?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) दिल्ली
d) गुजरात
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में एलन मस्क ने Twitter को कितने बिलियन डॉलर में खरीदने की घोषणा की हैं?
a) 34 बिलियन डॉलर
b) 44 बिलियन डॉलर
c) 48 बिलियन डॉलर
d) 54 बिलियन डॉलर
Ans :- 44 बिलियन डॉलर
Q. हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 22 अप्रैल
b) 23 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 26 अप्रैल
Ans :- 26 अप्रैल
Q. हाल ही में "द मैजिक ऑफ मंगलाजोड़ी" और "द सिख हिस्ट्री ऑफ ईस्ट इंडिया" नामक पुस्तकों का विमोचन किसने किया हैं?
a) रामनाथ कोविंद
b) नवीन पटनायक
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नवीन पटनायक
Q. हाल ही में विश्व मलेरिया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 23 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 26 अप्रैल
Ans :- 25 अप्रैल
Q. हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 भारत-पाक के युद्ध के दिग्गजों को किस राज्य में सम्मानित किया हैं?
a) असम
b) उत्तरप्रदेश
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- असम
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में भारत की किस संघ के साथ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद पर द्विपक्षीय वार्ता दिल्ली में संपन्न हुई हैं?
a) संयुक्त अरब अमीरात संघ
b) यूरोपीय संघ
c) सोवियत संघ
d) दक्षिण एशियाई संघ
Ans :- यूरोपीय संघ
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस केंद्र शासित प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपए की परियोजना की शुरुआत की गई हैं?
a) चंडीगढ़
b) लक्षद्वीप
c) जम्मू- कश्मीर
d) अंडमान - निकोबार
Ans :- जम्मू- कश्मीर
Q. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के परसेवेरांस ने मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण का वीडियो कैप्चर किया है?
a) नासा
b) इसरो
c) स्पेस एक्स
d) रॉसकॉसमॉस
Ans :- नासा
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 23 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 26 अप्रैल
Ans :- 25 अप्रैल
आप डेली करंट अफेयर्स 27 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।