इस पोस्ट में "26-27 April 2022 One Liner Current affairs | 26-27 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26-27 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
26-27 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में पावर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड बिजली क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए किसके साथ समझौता किया हैं?
Ans :- IIT दिल्ली
Q. हाल ही में "जॉन एफ कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड 2022" से किस देश के राष्ट्रपति को सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- यूक्रेन
Q. हाल ही में किस राज्य के खोंगजोम युद्ध स्मारक परिसर में खोंगजोम दिवस मनाया गया हैं?
Ans :- मणिपुर
Q. हाल ही में पेरिस बुक फेस्टिवल 2022 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में किस देश ने भाग लिया हैं?
Ans :- भारत
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 24 अप्रैल
Q. हाल ही में डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना हैं?
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में एलन मस्क ने Twitter को कितने बिलियन डॉलर में खरीदने की घोषणा की हैं?
Ans :- 44 बिलियन डॉलर
Q. हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 26 अप्रैल
Also Read :-
Q. हाल ही में "द मैजिक ऑफ मंगलाजोड़ी" और "द सिख हिस्ट्री ऑफ ईस्ट इंडिया" नामक पुस्तकों का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- नवीन पटनायक
Q. हाल ही में विश्व मलेरिया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 25 अप्रैल
Q. हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 भारत-पाक के युद्ध के दिग्गजों को किस राज्य में सम्मानित किया हैं?
Ans :- असम
Q. हाल ही में भारत की किस संघ के साथ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद पर द्विपक्षीय वार्ता दिल्ली में संपन्न हुई हैं?
Ans :- यूरोपीय संघ
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस केंद्र शासित प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपए की परियोजना की शुरुआत की गई हैं?
Ans :- जम्मू- कश्मीर
Q. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी के परसेवेरांस ने मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण का वीडियो कैप्चर किया है?
Ans :- नासा
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 25 अप्रैल
26-27 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently Power System Operation Corporation Limited has tied up with whom to encourage research on issues related to the power sector?
Ans :- IIT Delhi
Q. Recently the President of which country has been honored with the "John F. Kennedy Profile in Courage Award 2022"?
Ans :- Ukraine
Q. Recently Khongjom Day has been celebrated in which state's Khongjom War Memorial Complex?
Ans :- Manipur
Q. Which country has recently participated in the Paris Book Festival 2022 as guest of honor?
Ans :- India
Q. When has the National Panchayati Raj Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 24 April
Q. Recently which state has become the first state in India to start a digital ticketing system equipped bus service?
Ans :- Maharashtra
Q. Recently, Elon Musk has announced to buy Twitter for how many billion dollars?
Ans :- 44 billion dollars
Q. When has the World Intellectual Property Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 26 April
Q. Recently who has released the books named "The Magic of Mangalajodi" and "The Sikh History of East India"?
Ans :- Naveen Patnaik
Q. When has World Malaria Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 25 April
Q. Recently in which state Home Minister Rajnath Singh has honored the veterans of the 1971 Indo-Pak war?
Ans :- Assam
Q. With which association of India, bilateral talks on Council of Trade and Technology have been concluded in Delhi recently?
Ans :- European Union
Q. Recently in which union territory a project worth Rs 20,000 crore has been started by Prime Minister Narendra Modi?
Ans :- Jammu and Kashmir
Q. Recently which space agency's Parseverance has captured the video of solar eclipse on Mars?
Ans :- NASA
Q. When has the International Representative Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 25 April
आप डेली करंट अफेयर्स 26-27 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।