28 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "28 April 2022 One Liner Current affairs | 28 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 April 2022 One Liner Current affairs

28 April 2022 One Liner Current affairs,28 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,28 April 2022 current affairs,28 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में आदित्य बिड़ला कैपिटल के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- विशाखा मूले

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा "किसान भागीदारी, प्राथमिक हमारी" अभियान शुरू किया गया है?
Ans :- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

Q. हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
Ans :- अर्जेंटीना

Q. हाल ही में यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले द्वारा मेक्सिको के किस शहर को वर्ष 2022 के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल नामित किया गया है?
Ans :- ग्वाडलजारा

Q. हाल ही में दिल्ली सरकार ने किस राज्य के साथ में ज्ञान साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- पंजाब

Q. हाल ही में इंटरनेशनल चेरनोबिल डिजास्टर रिमेंबरेंस डे 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 26 अप्रैल

Q. हाल ही में इटली में आयोजित F1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स 2022 का ख़िताब किसने जीता है?
Ans :- मैक्स वर्स्टापेन


Q. हाल ही में किस राज्य ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की है?
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में सर्बिया ओपन 2022 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
Ans :- आंद्रे रुबलेव


Q. हाल ही में  एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खाद्य मेला आहार 2022 किस शहर में शुरू हुआ हैं?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निमोनिया को सफलतापूर्वक रोकने हेतु सामाजिक जागरूकता अभियान "SAANS" शुरू किया हैं?
Ans :- कर्नाटक 

Q. हाल ही में किस बैंक ने करो के संग्रह के लिए सीबीडीटी और सीबीआईसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- धनलक्ष्मी बैंक

Q. हाल ही में भारत के किस शहर ने एक साथ सबसे अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है?
Ans :- जगदीशपुर

Q. हाल ही में SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
Ans :- अमेरिका

28 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently Prime Minister Narendra Modi has inaugurated a community radio station named Doodh Vani during his visit to which state?
Ans :- Gujarat

Q. Recently who has been appointed as the next Chief Executive Officer (CEO) of Aditya Birla Capital?
Ans :- Visakha Mule


Q. Recently by which ministry the "Kisan Bhagidari, Primary Hamari" campaign has been started?
Ans :- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare

Q. Recently Prasar Bharati has signed a memorandum of understanding with which country's public broadcaster?
Ans :- Argentina

Q. Which city of Mexico has been named the World Book Capital for the year 2022 by UNESCO Director-General Audrey Azoulay recently?
Ans :- Guadalajara

Q. Recently with which state the Delhi government has signed a knowledge sharing agreement?
Ans :- Punjab

Q. When has the International Chernobyl Disaster Remembrance Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 26 April


Q. Who has recently won the title of F1 Emilia Romagna Grand Prix 2022 held in Italy?
Ans :- Max Verstappen

Q. Recently which state has announced to celebrate Minority Rights Day on 18th December?
Ans :- Tamil Nadu


Q. Recently who has won the title of Serbia Open 2022?
Ans :- Andre Rublev

Q. In which city Asia's largest international food fair Aahar 2022 has started recently?
Ans :- New Delhi

Q. Recently which state government has launched a social awareness campaign "SAANS" to successfully prevent pneumonia?
Ans :- Karnataka

Q. Recently which bank has signed MoU with CBDT and CBIC for collection of taxes?
Ans :- Dhanalakshmi Bank

Q. Recently which city of India has created the Guinness Book of World Record for the highest number of simultaneous national flag hoisting?
Ans :- Jagdishpur

Q. According to the report recently released by SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute), which country has topped the global military?
Ans :- America

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....