इस पोस्ट में "4 April 2022 One Liner Current affairs | 4 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 4 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
4 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक क्रूज शिप ने किस देश में अपनी पहली यात्रा की हैं?
Ans :- चीन
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 'Emmett Till Antilynching Act' पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस देश की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गये हैं?
Ans :- तुर्कमेनिस्तान
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के बजट में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के लिए राशि आवंटित की गई हैं?
Ans :- गोवा
Q. हाल ही में किस राज्य के लिविंग रूट ब्रिज को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया हैं?
Ans :- मेघालय
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना की गई हैं?
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में किस भारतीय नदी से 9वीं शताब्दी की 'भगवान विष्णु की तीन सिरों वाली मूर्ति' प्राप्त हुई है?
Ans :- झेलम नदी
Q. हाल ही में किस देश ने 36 साल बाद पहली बार कतर में होने वाले फुटबाल विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है।
Ans :- कनाडा
Also Read :-
Q. हाल ही में 'इफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021' में कौन सा शीर्ष पर रहा हैं?
Ans :- विराट कोहली
Q. हाल ही में फार्मइज़ी के नए ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- आमिर खान
Q. हाल ही में किस देश में आर्थिक संकट की वजह से सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की गई है ?
Ans :- श्रीलंका
Q. हाल ही में मटुआ धर्म महामेला 2022 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में भारत के पहले स्नो मैराथन का आयोजन कहां हुआ हैं?
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अगले 5 वर्षों में व्यापार को दोगुना करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में एन मारिया एमटी ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
Ans :- स्वर्ण पदक
4 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently in which country has the world's largest electric cruise ship made its first voyage?
Ans :- China
Q. Recently the President of which country has signed 'Emmett Till Antilynching Act'?
Ans :- America
Q. Recently President Ram Nath Kovind has gone on a three-day official visit to which country?
Ans :- Turkmenistan
Q. Recently, the Chief Minister of which state government has allocated the amount for free LPG cylinder in the state budget?
Ans :- Goa
Q. Recently which state's Living Root Bridge has been included in the UNESCO World Heritage List?
Ans :- Meghalaya
Q. Recently which state government has established Nandini Ksheera Samridhi Sahakari Bank?
Ans :- Karnataka
Q. Recently from which Indian river the 9th century 'three-headed idol of Lord Vishnu' has been found?
Ans :- Jhelum river
Q. Recently which country has qualified for the Football World Cup 2022 to be held in Qatar for the first time after 36 years.
Ans :- Canada
Q. Who has topped the 'If and Phelps Celebrity Brand Valuation Report 2021' recently?
Ans :- Virat Kohli
Q. Who has been appointed as the new brand ambassador of Farmeasy recently?
Ans :- Aamir Khan
Q. Recently in which country a public emergency has been declared due to economic crisis?
Ans :- Sri Lanka
Q. In which state is the Matua Dharma Mahamela 2022 being organized recently?
Ans :- West Bengal
Q. Where has India's first Snow Marathon been organized recently?
Ans :- Himachal Pradesh
Q. Recently with which country India has signed an agreement to double the trade in the next 5 years?
Ans :- Australia
Q. Which medal has Ann Maria MT won in the National Weightlifting Championship recently?
Ans :- Gold Medal
आप डेली करंट अफेयर्स 4 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।