इस पोस्ट में "6 April 2022 One Liner Current affairs | 6 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 6 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
6 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में श्रीराम चौलिया की एक नई किताब "क्रंच टाइम: नरेंद्र मोदीज नेशनल सिक्योरिटी क्राइसिस" का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- मीनाक्षी लेखी
Q. हाल ही में लॉन्च "क्वीन ऑफ़ फायर" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- देविका रंगाचारी
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री बगवानी बीमा योजना' का फसल बीमा पोर्टल लॉन्च किया हैं?
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में किस बैंक को DAY-NRLM द्वारा SHG लिंकेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बैंक घोषित किया गया हैं?
Ans :- HDFC बैंक
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धताओं पर उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- अरुणाभा घोष
Q. हाल ही में जारी रिपोर्टों के अनुसार भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शीर्ष पर कौनसा राज्य रहा हैं?
Ans :- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 5 अप्रैल
Q. हाल ही में किस राज्य ने राज्य जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना (SBSAP) विकसित करने के लिए WWF इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
Also Read :-
Q. हाल ही में विक्टर ओर्बन को किस देश के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से चुना गया हैं?
Ans :- हंगरी
Q. हाल ही में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं?
Ans :- गौतम अडानी
Q. हाल ही में किसने पूर्ण-सेवा हाइब्रिड कार्य पारिस्थितिकी तंत्र प्रदाता बनने के लक्ष्य के साथ Poly का अधिग्रहण किया हैं?
Ans :- HP
Q. हाल ही में कौन सी भारतीय महिला अरबपति देश में ‘Hurun Richest Self-Made Women in the World 2022’ में शीर्ष पर है?
Ans :- फाल्गुनी नायर
Q. हाल ही में किसने प्रतिभूति कारोबार में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आइडियाथॉन मंथन की घोषणा की हैं?
Ans :- सेबी
Q. हाल ही में भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI ने वॉल्यूम के मामले में कितने करोड़ का आंकड़ा पार किया है?
Ans :- 500 करोड़
Q. हाल ही में किस राज्य में 13 नए और जिले बनाए गए हैं?
Ans :- आंध्र प्रदेश
6 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Who has recently released a new book "Crunch Time: Narendra Modi's National Security Crisis" by Shriram Chaulia?
Ans :- Meenakshi Lekhi
Q. Who is the author of the recently launched book titled "Queen of Fire"?
Ans :- Devika Rangachari
Q. Which state government has recently launched the crop insurance portal of 'Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana'?
Ans :- Haryana
Q. Recently which bank has been declared the best performing bank in SHG linkage by DAY-NRLM?
Ans :- HDFC Bank
Q. Recently who has been appointed by the UN chief to the High Level Expert Group on Net-Zero Emissions Commitments?
Ans :- Arunabha Ghosh
Q. According to the recently released reports, which state has been on the top among the states with the lowest unemployment rate in India?
Ans :- Chhattisgarh
Q. When has the National Maritime Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 5 April
Q. Recently which state signed an agreement with WWF India to develop the State Biodiversity Strategy and Action Plan (SBSAP)?
Ans :- Arunachal Pradesh
Q. Recently Viktor Orban has been re-elected as the Prime Minister of which country?
Ans :- Hungary
Q. Who has become the richest person in India and Asia recently?
Ans :- Gautam Adani
Q. Recently who has acquired Poly with the goal of becoming a full-service hybrid work ecosystem provider?
Ans :- HP
Q. Which Indian female billionaire has topped the 'Hurun Richest Self-Made Women in the World 2022' in the country recently?
Ans :- Falguni Nair
Q. Recently who has announced Ideathon brainstorming to promote innovation in securities business?
Ans :- SEBI
Q. Recently, India's Unified Payments Interface (UPI) has crossed the figure of how many crores in terms of volume?
Ans :- 500 crores
Q. Recently in which state 13 new districts have been created?
Ans :- Andhra Pradesh
आप डेली करंट अफेयर्स 6 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।