7 April 2022 Current affairs in Hindi | 7 अप्रैल 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "7 April 2022 Current affairs in Hindi | 7 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 7 April  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

7 April 2022 Current affairs in Hindi

7 April 2022 Current affairs in Hindi,7 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,7 April 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,today current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एक आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (IndAus ECTA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) मलेशिया
b) ऑस्ट्रेलिया
c) जापान
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए किसने 'स्कूल चलो अभियान (School Chalo Abhiyan)' शुरू किया है?
a) केशव प्रसाद मौर्य
b) योगी आदित्यनाथ 
c) अमित शाह
d) अखिलेश यादव
Ans :- योगी आदित्यनाथ 

Q. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) कब मनाया गया है?
a) 04 अप्रैल
b) 05 अप्रैल
c) 06 अप्रैल
d) 07 अप्रैल
Ans :- 06 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में 'हॉबी हब' स्थापित करने की योजना शुरू की हैं?
a) दिल्ली सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) हरियाणा सरकार
d) पंजाब सरकार
Ans :- दिल्ली सरकार

Q. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने भारतीय हिमालयी क्षेत्र में कितने भूवैज्ञानिक विरासत स्थलों की पहचान की है?
a) 2 (दो)
b) 4 (चार)
c) 5 (पांच)
d) 7 (सात)
Ans :- 2 (दो)

Q. हाल ही में विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 04 अप्रैल
b) 05 अप्रैल
c) 06 अप्रैल
d) 07 अप्रैल
Ans :- 06 अप्रैल

  • विकास और शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 की वैश्विक थीम :- "सभी के लिए एक सतत और शांतिपूर्ण भविष्य की सुरक्षा: खेल का योगदान"

Q. हाल ही में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UN Women के लिए किस देश द्वारा 5,00,000 अमरीकी डॉलर का योगदान दिया गया है?
a) भारत
b) जापान
c) अमेरिका
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- भारत

Q. हाल ही में "बिरसा मुंडा-जनजाति नायक" नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) पीयूष गोयल
c) धर्मेंद्र प्रधान
d) कैलाश चौधरी
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा  'मंदिर 360' वेबसाइट लॉन्च की गयी है?
a) गृह मंत्रालय
b) वित् मंत्रालय
c) संस्कृति मंत्रालय
d) महिला बाल विकास मंत्रालय
Ans :- संस्कृति मंत्रालय


Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 04 अप्रैल
b) 05 अप्रैल
c) 06 अप्रैल
d) 07 अप्रैल
Ans :- 05 अप्रैल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा कक्षा 9 से श्रीमद्भागवत गीता पढाये जाने की घोषणा की गई हैं?
a) कर्नाटक
b) उतराखंड
c) उत्तरप्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारत सरकार ने नया विदेश सचिव किसे नियुक्त किया हैं?
a) श्रुति अग्रवाल
b) हर्षवर्धन श्रृंगला
c) राजीव गर्ग
d) विनय मोहन क्वात्रा
Ans :- विनय मोहन क्वात्रा

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान जनता के लिए काउवी उथवी नामक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया हैं?
a) पंजाब
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) हरियाणा
Ans :- तमिलनाडु

Q. हाल ही में किस बैंक ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) योजना के माध्यम से बीएसएफ कर्मियों को वित्तीय सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए समझौता किया है?
a) HDFC बैंक
b) यूको बैंक
c) एक्सिस बैंक
d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा विनय सामरस्य पहल की शुरुआत की गई हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
Ans :- कर्नाटक

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।


  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 7 April 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....