24 June 2022 Current affairs in Hindi | 24 जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "24 June 2022 Current affairs in Hindi | 24 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

24 June 2022 Current affairs in Hindi

24 June 2022 Current affairs in Hindi,24 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,24 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में कौन सा राज्य एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना को लागू करने वाला 36वां राज्य बन गया है?
a) झारखंड
b) असम
c) छतीसगढ़
d) केरल
Ans :- असम

Explanation:-
  • असम एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना को लागू करने वाला 36वां राज्य बन गया है।
  • यह योजना अब पूरे देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू की गई है।
  • योजना को और अधिक निर्बाध बनाने के लिए मेरा राशन मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया गया था। यह एप्लिकेशन 13 भाषाओं में उपलब्ध है।

Q. हाल ही में किस कंपनी ने अपने पेटेंट स्वदेशी सोलर कुक टॉप "सूर्य नूतन" का अनावरण किया है?
a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
b) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
c) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Ans :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

Explanation:-
  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने पेटेंट स्वदेशी सोलर कुक टॉप, "सूर्य नूतन" का अनावरण किया है।
  • इसे तेल रिफाइनर के फरीदाबाद R & D केंद्र द्वारा विकसित किया गया है। 
  • सूर्य नूतन भारत के CO2 उत्सर्जन को भारी रूप से कम करने में मदद करेगा। 

Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 'सिंगल-यूज प्लास्टिक' पर कब से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा?
a) 1 जुलाई 2022 से
b) 1 अगस्त 2022 से
c) 1 सितंबर 2022 से
d) 1 अक्टूबर 2022 से
Ans :- 1 जुलाई 2022 से

Explanation:-
  • केंद्र सरकार द्वारा 'सिंगल-यूज प्लास्टिक' पर 1 जुलाई 2022 से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा।
  • सिंगल-यूज प्लास्टिक, विशेष रूप से पॉलीस्टाइनिन और विस्तारित पॉलीस्टाइनिन से बने प्लास्टिक 1 जुलाई 2022 से पूरे देश में उत्पादन, आयात, स्टॉक, वितरण, बिक्री और उपयोग के लिए अवैध होंगे। 
  • इस क्षेत्र में समन्वित प्रयास करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय कार्य समूह भी स्थापित किया गया है।
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जून 2018 की घोषणा के अनुसार भारत 2022 तक एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद कर देगा।


Q. हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं?
a) बेथ मूनी
b) मिताली राज
c) लिसा स्टालेकर
d) नताली साइवर
Ans :- लिसा स्टालेकर

Explanation:-
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं।
  • स्विट्जरलैंड के न्योन में आयोजित FICA कार्यकारी समिति की बैठक में उनको यह पद देने का फैसला किया गया।
  • लिसा स्टालेकर ने 2001 से 2013 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट, 125 ODI और 54 T20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने विश्वकप जीत के साथ अपने करियर का अंत किया। 


Q. हाल ही में किसके द्वारा आधार हाउसिंग फाइनेंस में व्यवसाय प्रक्रिया परिवर्तन को चलाने के लिए समझौता किया गया है?
a) TRAI
b) RBI
c) BHEL
d) TCS
Ans :- TCS

Explanation:-
  • TCS ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में बिजनेस प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया है।
  • आधार हाउसिंग बाजार विस्तार के लिए टाटा समूह की कंपनी के ऋण और प्रतिभूतिकरण मंच को तैनात करेगा।


Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की 26वीं बैठक किस देश में आयोजित की जा रही है?
a) रवांडा
b) बरमुडा
c) जापान
d) अमेरिका
Ans :- रवांडा

Explanation:-
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की 26वीं बैठक में भाग लेने के लिए 22 जून 2022 से रवांडा के किगाली के चार दिवसीय दौरे पर हैं।
  • शिखर सम्मेलन का विषय – डिलीवरिंग ए कॉमन फ्यूचर : कनेक्टिंग, इनोवेटिंग, ट्रांसफॉर्मिंग है।
  • यह बैठक कोविड महामारी के कारण दो बार स्थगित हो चुकी है।

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया हैं? 
a) 22 जून
b) 23 जून
c) 24 जून
d) 25 जून
Ans :- 23 जून

Explanation:-
  • सार्वजनिक संस्थानों और लोक सेवकों के मूल्य की सराहना करने के उद्देश्य से 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दुनिया भर के सभी क्षेत्रों के विकास में सार्वजनिक सेवा के योगदान और भूमिका पर प्रकाश डालता है। 
  • इस वर्ष के आयोजन का विषय "कोविड-19 से बेहतर तरीके से निर्माण करना: सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नवीन साझेदारी को बढ़ाना" है।

Q. निम्नलिखित में से प्रति वर्ष 23 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
a) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
b) संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
d) उपरोक्त सभी
Ans :- उपरोक्त सभी

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस 23 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष की थीम - "विधवाओं की वित्तीय स्वतंत्रता के लिए सतत समाधान" है।
  • 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष के आयोजन का विषय "कोविड-19 से बेहतर तरीके से निर्माण करना: सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नवीन साझेदारी को बढ़ाना" है।
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस प्रत्येक वर्ष 23 जून को आयोजित किया जाता है। यह दिन मुख्य रूप से आधुनिक ओलंपिक खेलों के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 
  • वर्ष 2022 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की थीम "एक साथ शांतिपूर्ण विश्व के लिए" है।


Q. हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन किसने किया?
a) अश्वनी वैष्णव
b) धर्मेंद्र प्रधान
c) नरेंद्र मोदी
d) पीयूष गोयल
Ans :- नरेंद्र मोदी

Explanation:-
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए कार्यालय परिसर "वाणिज्य भवन" और "राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड" (NIRYAT) पोर्टल (जो भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर डेटा प्रदान करेगा) दोनों का आधिकारिक उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। 
  • यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा, जिसका उपयोग वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा किया जाएगा।

Q. हाल ही में किसके द्वारा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी गई है? 
a) विश्व बैंक
b) नाबार्ड
c) रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया
d) आयात-निर्यात बैंक
Ans :- विश्व बैंक

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है। 
  • वाटरशेड विभाग द्वारा उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट लागू की जाएगी।
  • उत्तराखंड सरकार ने परियोजना का प्रस्ताव रखा था जिसका उद्देश्य विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषण के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना है। इस परियोजना को विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा। 


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 24 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....