23 June 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "23 June 2022 One Liner Current affairs | 23 जून एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 June के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

23 June 2022 One Liner Current affairs

23 June 2022 One Liner Current affairs,23 जून  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,23 June 2022 current affairs,23 June 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. निम्नलिखित में से किसके सहयोग से मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग महू में भारतीय 5G टेस्ट बेड स्थापित किया जाएगा?
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास

Q. निम्नलिखित में से "गौतम अडानी: द मैन हू चेंजेड इंडिया" नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans :- आर. एन. भास्कर

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- रुचिरा कंबोज

Q. हाल ही में ग्रीष्मकालीन संक्रांति किस दिन मनाई गई?
Ans :- 21 जून
Q. हाल ही में आयोजित फॉर्मूला वन रेसिंग कनाडाई ग्रांड प्रिक्स का खिताब किसने जीता है?
Ans :- मैक्स वेरस्टापेन

Q. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 वैश्विक स्वर्ण पुनर्चक्रण में निम्नलिखित में से भारत का स्थान कौन सा है?
Ans :- 4


Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ‘ज्योतिर्गमय महोत्सव’ का उद्घाटन किसने किया?
Ans :- जी. किशन रेड्डी 

Q. हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्‍सी एरियनस्पेस भारत और किस देश के दूरसंचार उपग्रहों को भू-स्थिर कक्षा में स्‍थापित करेगी?
Ans :- मलेशिया
Q. हाल ही में किर्गिजस्तान में आयोजित अंडर-17 कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब किस देश ने जीता?
Ans :- भारत 

Q. निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश के किस शहर में 'जेंडर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस' कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है?
Ans :- धर्मशाला

23 June 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. In collaboration with which of the following Indian 5G test bed will be set up at Military College of Telecommunication Engineering Mhow?
Ans :- Indian Institute of Technology, Madras

Q. Who among the following is the author of the book "Gautam Adani: The Man Who Changed India"?
Ans :- R. N. Bhaskar


Q. Recently who has been appointed as the next Permanent Representative of India to the United Nations?
Ans :- Ruchira Kamboj

Q. Recently on which day was the summer solstice celebrated?
Ans :- 21 June

Q. Who has won the recently held Formula One Racing Canadian Grand Prix title?
Ans :- Max Verstappen
Q. According to a report by the World Gold Council, which of the following is India's rank in the 2021 global gold recycling?
Ans :- 4

Q. Who inaugurated the 'Jyotirgamaya Mahotsav' held in New Delhi recently?
Ans :- G. Kishan Reddy


Q. Recently the European space agency Arianespace will put India and which country's telecommunications satellites into geostationary orbit?
Ans :- Malaysia

Q. Which country won the title of Under-17 Wrestling Asian Championship held in Kyrgyzstan recently?
Ans :- India

Q. In which of the following city of Himachal Pradesh 'Gender Responsible Governance' workshop is being organized?
Ans :- Dharamshala

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 23 June की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 June 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....