21 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "21 July 2022 One Liner Current affairs | 21 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

21 July 2022 One Liner Current affairs

21 July 2022 One Liner Current affairs,21 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,21 July 2022 current affairs,21 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष रोबोट के लिए जैव-प्रेरित कृत्रिम मांसपेशी विकसित की है?
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर 

Q. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- प्रमोद राव

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने जुलाई 2022 में वन्यजीव संरक्षण और सतत् जैव विविधता उपयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- नामीबिया

Q. हाल ही में भारत की पहली आधुनिक डिजिटल लोक अदालत का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? 
Ans :- उदय उमेश ललित 

Q. हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड (OVL) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- राजर्षि गुप्ता

Q. प्रतिवर्ष 20 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस & विश्व शतरंज दिवस 


Q. 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएंगे?
Ans :- लॉस एंजिल्स 

Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया है। 
Ans :- विनीत सरन

Q. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान में जनगणना डेटा वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया गया है?
Ans :- आईआईटी दिल्ली 

Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक समिति का गठन किया गया?
Ans :- संजय अग्रवाल


Q. हाल ही में जारी फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में गौतम अडानी का स्थान कौन सा है?
Ans :- चौथा स्थान 

Q. हाल ही में कौन सा शत-प्रतिशत लैंडलॉर्ड पोर्ट बनने वाला देश का पहला प्रमुख बंदरगाह बन गया है?
Ans :- जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

Q. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
Ans :- दिनेश रामदीन 

21 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which Indian Institute of Technology has developed a bio-inspired artificial muscle for the next generation of space robots?
Ans :- Indian Institute of Technology, Kanpur

Q. Recently who has been appointed as the Executive Director of Securities and Exchange Board of India (SEBI)?
Ans :- Pramod Rao


Q. Recently India and which country have signed an MoU on Wildlife Conservation and Sustainable Biodiversity Use in July 2022?
Ans :- Namibia

Q. By whom was India's first modern digital Lok Adalat inaugurated recently?
Ans :- Uday Umesh Lalit

Q. Recently who has been appointed as the Managing Director of ONGC Videsh Limited (OVL)?
Ans :- Rajarshi Gupta

Q. Which day is celebrated every year on 20th July?
Ans :- International Moon Day & World Chess Day

Q. Where will the 2028 Summer Olympic and Paralympic Games be held?
Ans :- Los Angeles

Q. Recently who has been appointed by the Board of Control for Cricket in India as the Ethics Officer and Ombudsman.
Ans :- Vineet Saran

Q. In which IIT institute Census Data Workstation has been inaugurated recently?
Ans :- IIT Delhi


Q. Recently under whose chairmanship a committee on Minimum Support Price was constituted?
Ans :- Sanjay Agarwal

Q. What is the place of Gautam Adani in the recently released Forbes list of world's richest people?
Ans :- Fourth place

Q. Recently which has become the first major port in the country to become 100% Landlord Port?
Ans :- Jawaharlal Nehru Port

Q. Recently which former West Indies captain has announced his retirement from international cricket?
Ans :- Dinesh Ramdin

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 21 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....