11 August 2022 Current affairs in Hindi | 11 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "11 August 2022 Current affairs in Hindi | 11 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 August 2022 Current affairs in Hindi

11 August 2022 Current affairs in Hindi,11 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,11 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में 2021-22 सीजन के लिए AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है ?
a) सुनील छेत्री
b) मनीषा कल्याण
c) बाइचुंग भूटिया
d) a व b दोनों
Ans :- सुनील छेत्री एवं मनीषा कल्याण

Explanation:-
  • मनीषा कल्याण और सुनील छेत्री को 2021-22 सीज़न के लिए क्रमशः AIFF महिला और पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है ।
  • मनीषा कल्याण के लिए , यह उनका पहला महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर पुरस्कार था ।
  • जबकि सुनील छेत्री को इस पुरस्कार से सातवीं बार सम्मानित किया गया है ।
  • सुनील छेत्री को पहली बार 2007 में इस पुरस्कार के लिए नामित किया के गया था ।

Q. हाल ही में जम्मू में 11 वर्षीय छात्र सन्निध्य शर्मा द्वारा लिखित 'रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स' नामक एक कविता पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) डॉ जितेंद्र सिंह
c) द्रौपदी मुर्मू
d) राजनाथ सिंह
Ans :- डॉ जितेंद्र सिंह

Explanation:-
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने जम्मू 11 वर्षीय छात्र सन्निध्य शर्मा द्वारा लिखित 'रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स' नामक एक कविता पुस्तक का विमोचन किया।
  • केंद्रीय मंत्री ने इस छोटी सी उम्र में अपनी कविताओं के संग्रह और उनकी दुर्लभ उपलब्धि के रूप में अपने विचारों को क्रिस्टलीकृत करने में छोटे लेखक के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Q. हाल ही में छोटे उद्योगों के लिए ई-कॉमर्स में तेजी लाने के लिए किस कंपनी ने SIDBI के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a) ONGC
b) HPCL
c) ONDC
d) IOCL
Ans :- ONDC

Explanation:-
  • ONDC ने समान गतिविधियों में लगे संस्थानों के कार्यों के समन्वय के लिए SIDBI के साथ एक समझौता ज्ञापन ( MoU ) पर हस्ताक्षर किए हैं ।
  • साझेदारी का उद्देश्य MSME को ONDC नेटवर्क में लाकर और ई-कॉमर्स में उनकी भागीदारी को तेज करके उनके परिदृश्य को बदलना है ।
  • SIDBI के अध्यक्ष और MD :- शिवसुब्रमण्यम रमन 
  • ONDC के MD और CEO :- टी . कोशी


Q. राष्ट्रमंडल खेल 2022 के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक किसे बनाया गया?
a) मीराबाई चानू और लक्ष्य सेन
b) साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया
c) पी.वी. सिंधु और नीरज चोपड़ा
d) निखत ज़रीन और अचंत शरत कमल
Ans :- निखत ज़रीन और अचंत शरत कमल

Explanation:-
  • विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निखत जरीन और टेबल टेनिस स्टार अचंत शरत कमल सोमवार को बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक बने।
  • निखत ने रविवार को महिला लाइट फ्लाईवेट वर्ग में कार्ली मैकनौल को हराकर सोने का तमगा जीता था। यह उनका साल का दूसरा बड़ा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने मई में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीता था।
  • अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत ने रविवार को स्वर्ण और रजत दोनों पदक जीते। उन्होंने श्रीजा अकुला के साथ मिश्रित युगल खिताब जीता, जबकि सत्यन ज्ञानसेकरन के साथ पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच हारने के बाद रजत से संतोष किया।

Q. प्रतिवर्ष विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 8 अगस्त
b) 9 अगस्त
c) 10 अगस्त
d) 11 अगस्त
Ans :- 10 अगस्त

Explanation:-
  • विश्व जैव ईंधन दिवस हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है।
  • यह पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व जैव ईंधन दिवस इस वर्ष "कार्बन न्यूट्रल वर्ल्ड की ओर जैव ईंधन" थीम के तहत मनाया गया।
  • यह सर रूडोल्फ डीजल के सम्मान में भी मनाया जाता है, जिन्होंने वर्ष 1893 में मूंगफली के तेल से इंजन चलाया था।
  • भारत सरकार ने जून 2018 में जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति को मंजूरी दी।
  • जैव ईंधन से कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। इससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी।

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ( GeM ) पोर्टल पर सहकारी समितियों की ऑनबोर्डिंग की शुरुआत की है ?
a) अमित शाह
b) पीयुष गोयल
c) कैलाश चौधरी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- अमित शाह

Explanation:-
  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 9 अगस्त 2022 को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ( GeM ) पोर्टल पर सहकारी समितियों की ऑनबोर्डिंग की शुरुआत की ।
  • इस कदम से सहकारी समितियों को अन्य सरकारी खरीदारों की तरह GeM पोर्टल के माध्यम से खरीदारी करने की अनुमति मिलेगी ।
  • GeM पोर्टल पर 300 से अधिक सहकारी समितियों को खरीदार के रूप में शामिल किया गया है ताकि वे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सामान और सेवाओं की खरीद कर सकें ।
  • यह पोर्टल अगस्त 2016 में सरकार द्वारा शुरू किया गया था, जो कि आम तौर पर उपयोग की जाने वाली सेवाओं और सामानों की कुशल और पारदर्शी ई-खरीद की सुविधा के उद्देश्य से एक एंड-टू-एंड ई-मार्केटप्लेस के रूप में शुरू किया गया था। 
  • GeM एक गवर्नमेंट-टू-बिजनेस प्लेटफॉर्म है।


Q. प्रतिवर्ष विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 अगस्त
b) 8 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 10 अगस्त
Ans :- 10 अगस्त

Explanation:-
  • विश्व शेर दिवस (World Lion Day) हर साल 10 अगस्त को शेरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन शेर के संरक्षण के लिए समर्थन जुटाने का भी प्रयास करता है। 
  • यह दिन शेर के संरक्षण के लिए समर्थन जुटाने का भी प्रयास करता है।
  • साल 2013 में विश्व शेर दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी, ताकि शेर की दुर्दशा और उनके विषय में विश्व स्तर पर बात की जा सके एवं लोगों को इनके लिए जागरूकता फैलाए जा सके। 
  • जो लोग जंगली शेर के आस-पास रहते हैं उन्हें उनके विषय में शिक्षित किया जा सके और उनकी विलुप्त हो रही प्रजातियों को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सके। 
  • प्रतिवर्ष विश्वभर में 2013 से लेकर अब तक 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाता है।

Q. हाल ही में किस संस्थान ने अंतरिक्ष में योग करने के लिए एक एंटी-ग्रेविटी बॉडी सूट विकसित किया है?
a) भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान
b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
c) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
Ans :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

Explanation:-
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फिजियोलॉजी विभाग ने एक एंटी-ग्रेविटी बॉडी सूट विकसित किया है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में योग करने की अनुमति देगा।
  • स्क्वाट और स्टेपिंग करने के लिए इस सूट का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
  • यह अंतरिक्ष यात्रियों को गुरुत्वाकर्षण विरोधी मांसलता को मजबूत करने और माइक्रोग्रैविटी वातावरण में एट्रोफी को रोकने में मदद करेगा।
  • यह अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों के वजन में 70% की वृद्धि करेगा और उन्हें तैरने से रोकेगा। इस सूट की मदद से अंतरिक्ष यात्री वेल्क्रो-चुंबकीय बल द्वारा अंतरिक्ष में सतह से चिपके रहेंगे।
  • भविष्य में इस सूट का उपयोग अंतरिक्ष पर्यटन में भी किया जाएगा। यह लोगों को परिवर्तन के अनुकूल होने और पृथ्वी की तरह अपने शरीर विज्ञान को बनाए रखने में मदद करेगा।
  • अंतरिक्ष में योग अंतरिक्ष के कठोर वातावरण में जीवित रहने की पहल का एक हिस्सा है।

Q. हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किस शहर में 22वें 'भारत रंग महोत्सव' का उद्घाटन किया हैं?
a) पुणे
b) मुंबई
c) नासिक
d) नागपुर
Ans :- मुंबई

Explanation:-
  • पांच दिवसीय नाटक महोत्सव 'भारत रंग महोत्सव' का आयोजन 9 से 13 अगस्त तक मुंबई के रवींद्र नाट्य मंदिर में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और पीएल देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
  • 22वें 'भारत रंग महोत्सव' में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और बलिदान पर आधारित नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • महोत्सव का समापन भोपाल स्थित कारवां थिएटर ग्रुप के हिंदी नाटक 'रंग दे बसंती चोल' के साथ होगा।
  • 22वें भारत रंग महोत्सव, 2022 के हिस्से के रूप में 16 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक दिल्ली, भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, बेंगलुरु और मुंबई में 30 नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के लिए नेथन्ना बीमा योजना की शुरुआत की गई हैं?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) झारखंड
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना

Explanation:-
  • तेलंगाना राज्य सरकार ने नेथन्ना बीमा योजना के तहत हथकरघा और बिजली करघा बुनकरों के लिए 5 लाख रुपये के बीमा कवरेज को किसानों की रायथू बीमा योजना के बराबर बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। 
  • बीमा कवरेज 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के बुनकरों तक बढ़ाया जाएगा। 
  • तेलंगाना राज्य सरकार ने अपने नवीनतम बजट में, कपड़ा क्षेत्र के लिए 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और इनमें से 300 करोड़ रुपये हथकरघा बुनकरों के लिए आवंटित किए गए थे।

Q. अमेरिका में ‘हेरिटेज वॉल ऑफ फ़ेम’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय मनोवैज्ञानिक कौन बने हैं?
a) प्रो. ए.के. मलिक
b) प्रो. रामाधर सिंह
c) प्रो. कामना छिब्बर
d) प्रो. सुबीन वज़ा 
Ans :- प्रो. रामाधर सिंह

Explanation:-
  • अहमदाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामाधर सिंह को अमेरिका में सोसाइटी फॉर पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी (SPSP) की ‘हेरिटेज वॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।
  • इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाले भारत के एकमात्र सामाजिक मनोवैज्ञानिक बन गए हैं।
  • सामाजिक मनोविज्ञान और प्रबंधन में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें SPSP द्वारा सम्मानित किया गया है।

Q. अगस्त 2022 में 44 वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष वर्ग में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है? 
a) भारत
b) इंग्लैंड
c) उज़्बेकिस्तान
d) कजाखस्तान
Ans :- उज़्बेकिस्तान

Explanation:-
  • 44 वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 9 अगस्त 2022 को चेन्नई में संपन्न हुआ ।
  • भारत 'B' टीम ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि भारत 'A' की महिला टीम तीसरे स्थान पर रही ।
  • पुरुष वर्ग में उज्बेकिस्तान की टीम ने स्वर्ण पदक जीता ।
  • ओपन सेक्शन में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराया। डी. गुकेश और निहाल सरीन ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते।
  • शतरंज ओलंपियाड का अगला संस्करण 2024 में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित किया जाएगा ।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 11 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....