11 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "11 August 2022 One Liner Current affairs | 11 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 August 2022 One Liner Current affairs

11 August 2022 One Liner Current affairs,11 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,11 August 2022 current affairs,11 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में जम्मू में 11 वर्षीय छात्र सन्निध्य शर्मा द्वारा लिखित 'रस्टी स्काईज एंड गोल्डन विंड्स' नामक एक कविता पुस्तक का विमोचन किसने किया हैं?
Ans :- डॉ जितेंद्र सिंह

Q. हाल ही में 2021-22 सीजन के लिए AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है ?
Ans :- सुनील छेत्री एवं मनीषा कल्याण

Q. हाल ही में छोटे उद्योगों के लिए ई-कॉमर्स में तेजी लाने के लिए किस कंपनी ने SIDBI के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans :- ONDC

Q. बर्मिंघम 2022 के समापन समारोह में कोनसे चैंपियन भारत के ध्वजवाहक होंगे?
Ans :- निखत ज़रीन और अचंत शरत कमल

Q. प्रतिवर्ष विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 10 अगस्त

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ( GeM ) पोर्टल पर सहकारी समितियों की ऑनबोर्डिंग की शुरुआत की है ?
Ans :- अमित शाह

Q. प्रतिवर्ष विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 10 अगस्त


Q. हाल ही में किस संस्थान ने अंतरिक्ष में योग करने के लिए एक एंटी-ग्रेविटी बॉडी सूट विकसित किया है?
Ans :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

Q. हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किस शहर में 22वें 'भारत रंग महोत्सव' का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बुनकरों के लिए नेथन्ना बीमा योजना की शुरुआत की गई हैं?
Ans :- तेलंगाना

Q. अमेरिका में ‘हेरिटेज वॉल ऑफ फ़ेम’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय मनोवैज्ञानिक कौन बने हैं?
Ans :- रामाधर सिंह

Q. अगस्त 2022 में 44 वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष वर्ग में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है? 
Ans :- उज़्बेकिस्तान

11 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has released a poetry book titled 'Rusty Skies and Golden Winds' written by 11 year old student Sannidhya Sharma in Jammu?
Ans :- Dr Jitendra Singh


Q. Recently who has been selected as the AIFF Men's Footballer of the Year for the 2021-22 season?
Ans :- Sunil Chhetri and Manisha Kalyan

Q. Recently which company has signed MoU with SIDBI to accelerate e-commerce for small industries?
Ans :- ONDC

Q. Which champion will be the flag bearer of India at the closing ceremony of Birmingham 2022?
Ans :- Nikhat Zareen and Achant Sharath Kamal

Q. When is World Biofuel Day celebrated every year?
Ans :- 10 August

Q. Recently which Union Minister has started the onboarding of cooperative societies on the Government e-Marketplace (GeM) portal?
Ans :- Amit Shah

Q. When is World Lion Day celebrated every year?
Ans :- 10 August


Q. Recently which institute has developed an anti-gravity body suit for doing yoga in space?
Ans :- All India Institute of Medical Sciences

Q. Recently in which city the Governor of Maharashtra Bhagat Singh Koshyari has inaugurated the 22nd 'Bharat Rang Mahotsav'?
Ans :- Mumbai

Q. Recently which state government has started the Nethanna Bima Yojana for weavers?
Ans :- Telangana

Q. Who has become the first Indian psychologist to be inducted into the 'Heritage Wall of Fame' in the US?
Ans :- Ramadhar Singh

Q. Which country's team has won the gold medal in the men's section in the 44th Chess Olympiad in August 2022?
Ans :- Uzbekistan


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 11 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....