12 August 2022 Current affairs in Hindi | 12 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "12 August 2022 Current affairs in Hindi | 12 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 August 2022 Current affairs in Hindi

12 August 2022 Current affairs in Hindi,12 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,12 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह ने ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किस शहर किया?
a) नई दिल्ली
b) कानपूर
c) जयपुर
d) इंदौर
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • केन्‍द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली में ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। 
  • एक दिन के इस सम्‍मेलन का आयोजन सहकारिता मंत्रालय और राज्‍य सहकारी बैंकों का राष्‍ट्रीय परिसंघ कर रहा है। 
  • श्री अमित शाह चुने गए  राज्‍य सहकारी बैंकों, जिला केन्‍द्रीय सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को अच्‍छे निष्‍पादन के लए पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। 
  • देश में लघु अवधि सहकारिता ऋण संरचना में 34 राज्‍य सहकारी बैंक, 351 जिला केन्‍द्रीय सहकारी बैंक और 96 हजार 575 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां हैं।
  • केन्‍द्रीय सहकारिता राज्‍य मंत्री बी एल वर्मा सम्‍मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

Q. हाल ही में किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "dPal rNgam Duston Award" से सम्मानित किया गया हैं?
a) अमित शाह
b) रामनाथ कोविंद
c) नरेंद्र मोदी
d) दलाई लामा
Ans :- दलाई लामा

Explanation:-
  • लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "dPal rNgam Duston Award" तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को प्रदान किया गया। मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
  • यह छठाdPal rNgam Duston Award  था।
  • लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC), लेह द्वारा दलाई लामा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • सिंधु घाट पर LAHDC के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए dPal rNgam Duston मनाया गया।
  • दलाई लामा को 2008 में ‘महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के मुख्य संरक्षक’ से भी सम्मानित किया गया था। 
  • दलाई लामा को  1989 में  नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Q. हाल ही में कैबिनेट ने भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल सह-प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) जर्मनी
c) इटली
d) रूस
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Explanation:-
  • कैबिनेट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑडियो विजुअल सह-प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी।
  • यह समझौता कला और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करेगा।
  • अब तक, भारत ने विदेशों के साथ 15 ऑडियो विजुअल सह-प्रोडक्शन संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस संधि के अनुसार, दोनों देशों के निर्माता का योगदान सह-प्रोडक्शन कार्य की अंतिम कुल लागत के 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक के बीच हो सकता है।
  • ये समझौते व्यावसायिक, अर्ध-सार्वजनिक या सरकारी संगठनों को फिल्मों के निर्माण में सहयोग करने की अनुमति देंगे।


Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन 'लम्पी प्रोवैक' को लॉन्च किया हैं?
a) नरेंद्र सिंह तोमर
b) कैलाश चौधरी
c) गजेन्द्र सिंह शेखावत
d) अर्जुन मेघवाल
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर

Explanation:-
  • पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा स्वदेशी वैक्सीन “लम्पी प्रोवैक” लॉन्च किया गया है।
  • राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार, हरियाणा ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली के सहयोग से टीका विकसित किया है।
  • 2019 में इस बीमारी के भारत में प्रवेश करने के बाद से ही अनुसंधान संस्थान वैक्सीन विकसित करने में लगे हुए हैं।
  • श्री तोमर ने कहा कि वैज्ञानिकों ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कम समय में सीमित परीक्षणों के बाद 100% प्रभावी टीकाकरण विकसित किया जो सभी मानकों को पूरा करता है।
  • लम्पी स्किन रोग:
  • यह वायरस "कैप्रीपॉक्सवायरस" के कारण होता है।
  • यह आनुवंशिक रूप से वायरस के परिवार से संबंधित है जो गोटपॉक्स और चेचक का कारण बनता है।
  • यह मुख्य रूप से मवेशियों और भैंसों को रक्त-पोषक कीड़ों के माध्यम से संक्रमित करता है।
  • वजन कम होना, बुखार, मुंह के छाले और दूध उत्पादन में कमी ये सभी लक्षण हैं जो जानवरों में संक्रमण के तुरंत बाद दिखाई देते हैं।

Q. हाल ही में नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) अनिल कुंबले
b) मनोज प्रभाकर
c) हरभजन सिंह
d) रवि शास्त्री
Ans :- मनोज प्रभाकर

Explanation:-
  • पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। 
  • मनोज प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे। 
  • 59 साल के मनोज प्रभाकर भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
  • प्रभाकर दिल्ली क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच और राजस्थान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

Q. हाल ही में किसने 'केरल के संकटग्रस्त जानवर' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
a) भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण विभाग
b) भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण विभाग
c) भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग
d) ग्रीनपीस इंडिया
Ans :- भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण विभाग

Explanation:-
  • विभिन्न जानवरों की प्रजातियों के सतत प्रबंधन और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 'केरल के संकटग्रस्त जानवर’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई है।
  • जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने 'थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य के जीव' नामक एक पुस्तक जारी की है।
  • थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य केरल का पहला पक्षी अभयारण्य है। यह 25 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • इस अवसर पर जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कालीकट विश्वविद्यालय और डॉ. गफूर मेमोरियल एमईएस मम्पड कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।


Q. हाल ही में देश का 49वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
a) न्यायमूर्ति रंजन गोगाई
b) जस्टिस उदय उमेश ललित
c) न्यायमूर्ति एनवी रमना
d) न्यायमूर्ति एसएम सीकरी
Ans :- जस्टिस उदय उमेश ललित

Explanation:-
  • जस्टिस उदय उमेश ललित को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत का 49वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
  • वह वर्तमान सीजेआई, न्यायमूर्ति एनवी रमना के 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद 27 अगस्त को पदभार संभालेंगे।
  • अगस्त 2014 में, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • वह न्यायमूर्ति एसएम सीकरी के बाद बार से सीधे सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले भारत के दूसरे मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं।
  • न्यायमूर्ति ललित ने सर्वोच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति के सदस्य के रूप में दो कार्यकालों की सेवा की है।
  • न्यायमूर्ति ललित, जिनका जन्म 9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था, को जून 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था।

Q. विश्वभर में प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 9 अगस्त
b) 10 अगस्त
c) 11 अगस्त
d) 12 अगस्त
Ans :- 12 अगस्त

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय दिवस सबसे पहली बार 12 अगस्त 2000 में मनाया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा दिवस मनाने की शुरुआत करने का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीति के मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना है। 
  • युवाओं को समाज के कई मुद्दों पर आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। 

Q. हाल ही में महिलाओं के प्रवासन और तस्करी को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
a) राजस्थान
b) केरल
c) पश्चिम बंगाल
d) कर्नाटक
Ans :- पश्चिम बंगाल

Explanation:-
  • महिलाओं के प्रवासन और तस्करी को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के साथ समझौता किया है।
  • डॉ. शशि पांजा, प्रभारी मंत्री, महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल (WB) ने "प्रौद्योगिकी के उपयोग और दुरुपयोग" पर एक राज्य स्तरीय परामर्श में भाग लिया। 
  • इसका आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) द्वारा व्यक्तियों में तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर किया गया था। 
  • दोनों राज्यों के बीच महिलाओं के प्रवास और तस्करी को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की सरकारों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए, जहां बहुत से लोगों की आवाजाही होती है।
  • बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और अन्य राज्यों के साथ अपनी झरझरा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के कारण पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए अतिसंवेदनशील है। 
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने तस्करी की रोकथाम और बचाई गई लड़कियों और महिलाओं के पुनर्वास को प्राथमिकता दी है। 
  • राज्य सरकार ने छात्रों और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रमुखों को साइबर धमकी, तस्करी और अन्य प्रकार के दुरुपयोग के ऑनलाइन खतरे के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 12 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....