12 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "12 August 2022 One Liner Current affairs | 12 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

12 August 2022 One Liner Current affairs

12 August 2022 One Liner Current affairs,12 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,12 August 2022 current affairs,12 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह ने ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किस शहर किया?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "dPal rNgam Duston Award" से सम्मानित किया गया हैं?
Ans :- दलाई लामा

Q. हाल ही में कैबिनेट ने भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल सह-प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन 'लम्पी प्रोवैक' को लॉन्च किया हैं?
Ans :- नरेंद्र सिंह तोमर

Q. हाल ही में नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- मनोज प्रभाकर

Q. हाल ही में किसने 'केरल के संकटग्रस्त जानवर' शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
Ans :- भारतीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण विभाग


Q. हाल ही में देश का 49वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- जस्टिस उदय उमेश ललित

Q. विश्वभर में प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 12 अगस्त

Q. हाल ही में महिलाओं के प्रवासन और तस्करी को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
Ans :- पश्चिम बंगाल

12 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. In which city did Home and Cooperative Minister Amit Shah inaugurate the one day National Conference of Rural Cooperative Banks?
Ans :- New Delhi

Q. Recently who has been honored with Ladakh's highest civilian honor "dPal rNgam Duston Award"?
Ans :- Dalai Lama


Q. Recently the cabinet approved the audio visual co-production treaty between India and which country?
Ans :- Australia

Q. Recently which Union Minister has launched the indigenous vaccine 'Lumpy Provac' to protect animals from lumpy skin disease?
Ans :- Narendra Singh Tomar

Q. Recently who was appointed as the coach of Nepal cricket team?
Ans :- Manoj Prabhakar

Q. Recently who has released a report titled 'Kerala's endangered animals'?
Ans :- Zoological Survey of India Department

Q. Recently who has been appointed as the 49th Chief Justice of the country?
Ans :- Justice Uday Umesh Lalit


Q. When is International Youth Day celebrated every year around the world?
Ans :- 12 August

Q. Recently with which state government has the Maharashtra government signed an agreement to stop the migration and trafficking of women?
Ans :- West Bengal


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 12 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....